तमिलनाडु में अब शशिकला के रिश्तेदार और व्यापारिक सहयोगियों के ठिकानों पर छापे Attack News 

चेन्नई 28 नवम्बर। इनकम टैक्स विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है. आईटी के अधिकारियों ने तमिलनाडु में यहां और मदुरई में मंगलवार को तीन व्यापारिक समूहों से संबंधित 33 ठिकानों पर छापे मारे. इस छापेमारी का संबंध जेल में बंद अन्नाद्रमुक नेता वी.के. शशिकला के रिश्तेदार और व्यापारिक सहयोगियों के ठिकानों पर इससे पहले ली गई तलाशी से है. इससे पहले शशिकला पर आईटी विभाग ने शिकंजा कसा था.

आयकर अधिकारी ने बताया, तलाशी अभियान जारी है. अधिकारी मार्ग ग्रुप, एस2 और मिलेनियम के परिसर की तलाशी ले रहे हैं. उनके मुताबिक, यह शशिकला के रिश्तेदारों और उनके व्यवसायिक संगठनों के 187 ठिकानों पर की गई छापेमारी से संबंधित है.

आयकर अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के दौरान कर चोरी के 1,430 करोड़ रुपये का जब्त किए थे, जिसके कुछ दिनों बाद ही अब यह छापेमारी की गई है. आयकर विभाग ने दिवंगत मुख्यमंत्री व अन्नाद्रमुक महासचिव जे. जयललिता के आवास पर भी छापा मारा.attacknews

दिल्ली में महिला जज का अपहरण, कैब ड्राइवर गिरफ्तार Attack News 

नईदिल्ली 28 नवम्बर।दिल्ली के गाजीपुर में एक महिला जज का कथित रूप से अपहरण करने की कोशिश करने वाले कैब ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि जज ने अपनी शिकायत में कहा है कि कल उन्हें कड़कड़डूमा अदालत की ओर लेकर जाने के स्थान पर कैब ड्राइवर राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर कार लेकर हापुड़ की ओर जाने लगा.

उन्होंने बताया कि जज ने इसकी सूचना पुलिस और अपने सहकर्मियों को दी.

उन्होंने बताया कि कुछ दूर जाने के बाद चालक ने गाड़ी वापस दिल्ली की ओर मोड़ ली. उसे गाजीपुर टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया और फिर गिरफ्तार किया गया.

पुलिस का कहना है कि ड्राइवर एक निजी कंपनी से जुड़ा हुआ है और मामले की जांच की जा रही है.attacknews

राकेश अस्थाना की सीबीआई में विशेष निदेशक की नियुक्ति निरस्त करने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार Attack News 

नईदिल्ली 28 नवम्बर। सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना की सीबीआई के विशेष निदेशक के रूप में नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका आज खारिज कर दी.

न्यायमूर्ति आर के अग्रवाल और न्यायमूर्ति ए एम सप्रे की पीठ ने कहा रिट याचिका खारिज की जाती है.

न्यायालय ने इस संबंध में 24 नवंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

केन्द्र ने याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि अस्थाना का करियर बहुत अच्छा रहा है और उन्होंने कोयला घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, काला धन और धन शोधन के 40 से भी ज्यादा हाई प्रोफाइल मुकदमों की निगरानी की है.

याचिकाकर्ता गैर सरकारी संगठन कॉमन कॉज ने अस्थाना की नियुक्ति का विरोध करते हुए कहा था कि स्टर्लिग बायोटेक लिमिटेड के कार्यालय और अन्य परिसरों पर छापेमारी के दौरान बरामद हुई एक डायरी में अस्थाना का नाम आया था, इसलिए उनकी नियुक्ति गैरकानूनी है.

केन्द्र ने हालांकि, दावा किया है कि पहले से सीबीआई में अवर निदेशक के पद पर कार्यरत अस्थाना एजेंसी के 11 जोन की देखरेख कर रहे थे.attacknews

हार्दिक पटेल ने अमित शाह की तुलना जनरल डायर से की Attack News 

अहमदाबाद 28 नवम्बर । गुजरात में चरम पर पहुंच चुकी चुनावी सरगर्मी के बीच ‘करो या मरो’ जैसी स्थिति में दिख रहे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ अपना हमला और तेज करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की तुलना मंगलवार को खुलेआम जालियांवाला बाग कांड के खलनायक ‘जनरल डायर’ से कर डाली।

कांग्रेस को समर्थन दे रहे हार्दिक ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मै अमित भाई शाह को एक अच्छे से नाम जनरल डायर से बुलाता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने 14 बच्चों को मार दिया (2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गए 14 लोग)। ये उनकी वजह से मरे। पूरा गुजरात इस बात को जानता है।

उन्होंने कहा कि उन पर जातिवादी होने का आरोप लगा रही भाजपा के अध्यक्ष शाह ही सरकार बदलने पर सांप्रदायिक आधार वाला डर दिखा रहे हैं।

पास नेता ने कहा कि गुजरात में विकास जमीन की हकीकत नहीं है। उनके हिसाब से यहां 50 लाख बेरोजगार हैं क्योंकि चार हजार पटवारी के पद के लिए 14 लाख आवेदन आ जाते हैं। इस राज्य की हकीकत गांवों में जाने से पता चलेगी बर्गर सैंडविच खाने से नहीं।attacknews

अमेरिका राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रम्प भारत पहुंची Attack News 

नयी दिल्ली 28 नवम्बर।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप मंगलवार से हैदराबाद स्थित हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में शुरू हो रहे तीन दिन के वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुकीं हैं.

इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस साल सम्मेलन का विषय वूमेन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल रखा गया है. इवांका सम्मेलन में ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने यहां पहुंची हैं.

आइए जानते हैं सम्मेलन की खास बातें-

1. भारत एवं अमेरिका की सह मेजबानी में आयोजित किया जा रहा सम्मेलन दोनों देशों की बढ़ती आर्थिक एवं सुरक्षा भागीदारी के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है.

2. इवांका सम्मेलन में ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी. सम्मेलन में 127 देशों के 1,200 से ज्यादा युवा उद्यमी शिरकत कर रहे हैं जिनमें एक बड़ी संख्या महिलाओं की होगी.

3. जीईएस में करीब 300 निवेशक और पारिस्थितिकी तंत्र समर्थक भाग लेगें.

4. भारत पहुंचने से पहले इवांका ने कहा था कि यह दोनों देशों के लोगों की गहरी दोस्ती और हमारी बढ़ती आर्थिक एवं सुरक्षा भागीदारी का प्रतीक है.

5. 36 साल की इवांका पहले भी भारत दौरे पर आ चुकीं हैं लेकिन राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर वह पहली बार भारत का दौरा कर रही हैं.

6. इवांका के प्रतिनिधिमंडल में कई शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं और कई भारतीय अमेरिकी भी इसका हिस्सा होंगे. प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका के 38 राज्यों के 350 लोग शामिल हैं.

7. प्रधानमंत्री ने इस साल जून में अमेरिका की यात्रा के दौरान इवांका से जीईएस में हिस्सा लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया था. सम्मेलन भारत में पहली बार आयोजित किया जा रहा है.

8. इस आठवें वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन का विषय पहले महिला, सबकी संपन्नता है और इसमें जोर महिला उद्यमियों को समर्थन तथा वैश्विक स्तर पर आर्थिक वृद्धि को गति प्रदान करना है. कुल प्रतिभागियों में करीब 52.5 प्रतिशत महिलाएं होंगी. यह पहली बार है जब जीईएस में महिला प्रतिनिधियों की भागीदारी अधिक है.

9. इसमें कुल 150 देशों एवं क्षेत्रों के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं. इसमें 127 देशों की महिलाएं भाग लेंगी तथा अफगानिस्तान, सऊदी अरब, और इस्राइल जैसे 10 देश हैं जहां से केवल महिला प्रतिनिधि भारत पहुंचीं हैं. इसमें करीब 300 निवेशक और उससे जुड़े लोग शामिल हैं. इसमें चुने गये एक तिहाई उद्यमी अमेरिका से, एक तिहाई भारत से तथा एक तिहाई दुनिया के अन्य देशों के हैं.

10. टेनिस चैंपियन सानिया मिर्जा, गूगल की उपाध्यक्ष डायना लुईस पैट्रिसा लेफील्ड तथा अफगान सीटाडेल की सीईओ राया महबूब जैसी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली महिलाएं विभिन्न सत्रों में अपनी बातों को वहां मौजूद लोगों के समक्ष रखेंगी.attacknews

गुजरात में कांग्रेस ने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की,जिग्नेश मेवाणी को समर्थन Attack News 

अहमदाबाद / नयी दिल्ली, 27 नवंबर । कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन आज 14 उम्मीदवारों की अपनी अंतिम सूची जारी की तथा दो सीटों को अपने सहयोगियों के लिए छोड़ दिया है। पार्टी ने वडगाम से निर्दलीय के रूप में लड़ रहे दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को समर्थन की घोषणा की है।

कांग्रेस ने अपने चार निवर्तमान विधायकों को टिकट नहीं दिया है जबकि ओबीसी नेता अल्पेश जाला (अल्पेश ठाकोर के नाम से लोकप्रिय) को राधनपुर सीट से उतारा है।

राधनपुर सीट पर ठाकोर समुदाय का गढ़ है तथा वर्तमान में भाजपा के पास यह सीट है। अल्पेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में हाल में पार्टी में शामिल हुए थे।

कांग्रेस ने बनासकांठा की वडगाम (सुरक्षित) सीट से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है और इस सीट पर जिग्नेश मेवाणी का समर्थन किया है।

कांग्रेस पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल, मेवाणी और ठाकोर सहित सामुदायिक नेताओं को अपने साथ लेकर चलने का प्रयास कर रही है ताकि भाजपा को चुनाव में मात दी जा सके। भाजपा गुजरात में दो से अधिक दशक से सत्ता में है।

पार्टी ने कल देर रात 76 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी।

चौथी एवं अंतिम सूची में पार्टी ने 14 नामों की घोषणा की है। इसके अलावा मांजलपुर सीट से उसने पुरवेश बोरेला की जगह चिराग जवेरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने मोरवाहदफ (सुरक्षित) और वागोडिया सीट को भारतीय ट्राइबल पार्टी के लिए छोड़ दिया है जो कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है। इस पार्टी का नेतृत्व जदयू के पूर्व विधायक छोटूभाई वसावा कर रहे हैं।

कांग्रेस ने वसावा की नवगठित पार्टी के साथ सीट बंटवारे का करार किया है जिसके तहत उसके लिए पांच सीटें छोड़ी गयी हैं। वसावा की पार्टी के उम्मीदवार झगडिया, दीदीपाडा, मंगरोल, मोरवा, हदफ और वाघोडिया से चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस ने इससे पहले अपने 86 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। पार्टी राज्य में दो दशक से अधिक समय से सत्ता से बाहर है।

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए नौ एवं 14 दिसंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

सौराष्ट्र एवं दक्षिण गुजरात की 89 सीटों के लिए पहले चरण में तथा मध्य एवं उत्तरी गुजरात की शेष 93 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा।attacknews

दक्षिण अफ्रीका की डेमी लाई नेल पीटर्स बनी मिस यूनिवर्स Attack News 

लास वेगस, 27 नवंबर । महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने वाली दक्षिण अफ्रीका की डेमी-लाई नेल पीटर्स वर्ष 2017 की मिस यूनिवर्स (ब्रह्मांड सुंदरी) बनी हैं।भारत की तरफ से चेन्नई की श्रद्धा शशिधर खिताब की दौड़ में थीं, लेक‍िन वह टॉप 10 में भी जगह नहीं बना सकीं।इस प्रतियोगिता में 92 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा ल‍िया था

भारत की श्रद्धा शशिधर मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब अपने नाम करने से चूक गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने यह खिताब अपने नाम कर लिया ।

भारत की श्रद्धा शीर्ष 16 में भी जगह नहीं बना पाई थीं। मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड 2017 की विजेता बनने के बाद भारत को श्रद्धा (21) से भी कई उम्मीदें थी। वह मीडिया से स्नातक हैं। इससे पहले वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब हासिल किया था।

अमेरिका के नेवादा राज्य में रविवार रात को आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी कॉमेडियन और टीवी होस्ट स्टीव हार्वे ने की। इस खिताब को हासिल करने के लिए दुनियाभर की लगभग 92 सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। फ्रांस की आइरिस मित्नेनेर ने अपनी उत्तराधिकारी डेमी-लेह को ताज पहनाया।attacknews

गुजरात चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की छठी सूची जारी की Attack News 

अहमदाबाद 27 नवम्बर । गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है।

ज्ञातव्य है कि आज ही दूसरे चरण के चुनावों के लिए नामांकन दाखिले करने का आखिरी दिन है। वहीं बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में पहले से घमासान मचा हुआ है।

ज्ञातव्य है कि इससे पहले बीजेपी पांच लिस्टों में 147 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी थी। शेष बचे हुए उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट आज जारी की है। छठी लिस्ट में पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल का नाम शामिल नहीं है। ज्ञातव्य है कि आनंदीबेन पटेल ने पहले ही चुनाव लडने से मना कर दिया था।

आनंदीबेन की जगह भूपेन्द्र पटेल को टिकट दिया गया है। पहले मीडिया में खबरें आ रही थी कि टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में चल रहे घमासान के बीच बीजेपी द्वारा फोन पर अपने उम्मीदवारों को पर्चा भरने के निर्देश दिए जा रहे थे। हांलांकि नामांकन भरने के आखिरी दिन बीजेपी ने अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 13 पाटीदार उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं।

ज्ञातव्य है कि बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के साथ ही पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान शुरू हो गया था। पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने सडकों पर उतरकर टिकट कटने का विरोध किया था। टिकट बंटवारे से नाराज कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वहीं पार्टी के और वरिष्ठ नेता ने अपने बेटे का टिकट कटने के बाद उसे निर्दलीय चुनाव लड़ाने का ऐलान किया था।attacknews

चीफ जस्टिस और कानून मंत्री के बीच न्यायिक सक्रियता को लेकर बहस में प्रधानमंत्री ने सहयोग की वकालत की Attack News 

नयी दिल्ली, 26 नवम्बर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका एक ही परिवार का हिस्सा हैं और एक-दूसरे को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए। वहीं प्रधान न्यायाधीश और कानून मंत्री के बीच न्यायिक सक्रियता के मुद्दे पर बहस हो गई।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि तीनों अंग — विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका को इस बात पर माथापच्ची करनी चाहिए कि बदले परिदृश्य में कैसे आगे बढ़ें।

राष्ट्रीय कानून दिवस पर आयोजित समारोह में न्यायाधीशों और वकीलों की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वे एक ही परिवार के सदस्य हैं… हमें किसी को सही या गलत साबित नहीं करना है। हम अपनी ताकत के बारे में जानते हैं, हम अपनी कमियों को भी जानते हैं।’’ मोदी ने कहा कि अधिकारों के लिए लड़ते समय हमें अपने कर्तव्यों के बारे में नहीं भूलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका संविधान की रीढ़ हैं और आपातकाल के समय इसी से देश को सहयोग मिला।

मोदी ने किसी भी संस्थान के ठीक से संचालित होने के लिए आत्म नियंत्रण और संतुलन की व्यवस्था पर जोर दिया और बी आर अंबेडकर को उद्धृत किया कि किसी भी प्राधिकार के लिए सीमा होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री द्वारा सभा को संबोधित करने से पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका के बीच शक्तियों के बंटवारे की याद दिलाई।

उन्होंने कहा कि शक्तियों के बंटवारे का सिद्धांत न्यायपालिका पर भी उतना ही लागू होता है जितना कार्यपालिका पर।

कानून मंत्री की टिप्पणी का जवाब देते हुए भारत के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा कि ‘‘एक-दूसरे के लिए सम्मान की भावना होनी चाहिए और किसी भी अंग द्वारा प्रधानता का दावा नहीं किया जा सकता।’’ प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है की भारत साक्षर, शिक्षित और डिजिटल रूप से सशक्त बने और न्यायपालिका इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ‘‘संवैधानिक प्रेरक की भूमिका निभा रहा है।’’attacknews

मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के कई निर्णय; सातवें और छठे वेतनमान कर्मियों के मंहगाई भत्ते में वृद्धि Attack News 

भोपाल 26 नवम्बर।मुख्यमं‍त्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में शासकीय कर्मचारियों/पेंशनरों/पंचायती राज संस्थाओं एवं स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पंचायत सचिवों तथा स्थायी कर्मियों को देय मंहगाई भत्ते/राहत की दर में 1 जुलाई 2017 से सातवें वेतनमान में 1 प्रतिशत और छठवें वेतनमान में 3 प्रतिशत की वृ‍द्वि करने का निर्णय लिया गया। मंहगाई भत्ते की प्रस्तावित वृद्वि का नगद भुगतान जुलाई 2017 से किया जाएगा।

मंत्रि-परिषद ने भारतीय सांस्कृतिक एकता के आदि आचार्य,अद़वैत दर्शन के प्रणेता और देश के चारों कोनों में चार मठों की स्थापना कर सनातन ज्ञानधारा को पुनर्प्रतिष्‍ठा प्रदान करने वाले आदि शंकराचार्य के जीवन और दर्शन से भारतीय जन को अनुप्रमाणित करने के लिए आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास की स्थापना करने का निर्णय लिया है।

मंत्रि-परिषद ने तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अधीनस्थ मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास मिशन एवं वाणिज्य, उद्योग और रोजगार विभाग के अधीनस्थ रोजगार बोर्ड को जोड़कर युवा सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया। इस बोर्ड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। वर्तमान में कार्यरत रोजगार बोर्ड एवं मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास मिशन इस नये बोर्ड में समाहित किये गये हैं।

मंत्रि-परिषद ने सहरिया, बैगा और भारिया विशेष आदिम जनजातियों के उम्मीदवारों को पुलिस विभाग के आरक्षक (जी.डी) पद के लिए अनुसूचित जनजाति के रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया। भर्ती करने के संबंध में रिक्त पदों की गणना 1 जनवरी 2018 से 31 दिसम्बर 2018 की स्थिति में की जाएगी। ईकाई के लिए निर्धारित आरक्षण रोस्टर प्रतिशत अनुसार केवल अनुसूचित जनजाति के रिक्त पदों की गणना की जाएगी। रिक्त पदों के एक तिहाई पदों पर विशेष अनुसूचित जनजाति सहरिया,बैगा, भारिया वर्ग के उम्मीदवारों के चयन की कार्यवाही के लिये न्यूनतम अर्हताधारी को आरक्षक (जी.डी) पद पर नियुक्‍त किया जाएगा।attacknews

विजय रूपाणी ने कहा: नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता से डर गई कांग्रेस, चुनाव में जातिगत नेताओं के सहारे मैदान में हैं Attack News 

अहमदाबाद , 26 नवंबर । गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कांग्रेस और हार्दिक पटेल के बीच गठजोड़ से भाजपा की चुनावी संभावनाओं पर किसी प्रकार के खतरे की बात को नकारते हुए कांग्रेस पर जातिवाद का सहारा लेने और विभिन्न जाति के नेताओं से चुनाव प्रचार कराने का आरोप लगाया है।

रूपाणी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे पर लोगों को ‘‘धोखा’’ दे रही है, वहीं दूसरी ओर आंदोलन करने वाले लोग चुनाव के लिए टिकट चाह रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने विस्तृत बातचीत में हार्दिक को ‘‘मीडिया निर्मित’’ नेता बताया साथ ही कहा कि पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करने वाले हार्दिक पटेल का दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को खुला समर्थन कोई चुनावी गठबंधन नहीं हैं बल्कि दोनों पक्षों के बीच ‘समझौता’ हुआ है।

उन्होंने गुजरात में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ‘‘गप्पीदास’’ बताया और उन पर भाजपा शासित प्रदेश के बारे में मनगढ़ंत आंकडे़ पेश करने के आरोप लगाए।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘जो मुझे समझ आया है उस आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि इसका ( कांग्रेस- हार्दिक गठबंधन का) (भाजपा पर) कोई असर नहीं होगा क्योंकि इनका असली चेहरा सामने आ चुका है। उन्होंने आरक्षण की मूल मांग को एक तरफ रख दिया है और आंदोलनकारी कांग्रेस का टिकट पाने के लिए लाइन में लगे हैं।’’ वह गुजरात चुनाव में पटेल के कांग्रेस को समर्थन देने से पड़ने वाले असर के बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस इस बारे में कुछ नहीं बोल रही है कि (अगर वह सत्ता में आई तो) वह पाटीदारों को आरक्षण कैसे देगी और वह (हार्दिक पटेल) कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर रहे हैं । इससे यह पता चलता है कि ‘सौदेबाजी’ हुई है।’’ हार्दिक पटेल की पाटीदार अमानत आंदोलन समिति ने पटेल समुदाय के लोगों को 50 फीसदी की तय सीमा से आगे जा कर कोटा देने के पार्टी के फार्मूले को स्वीकार कर पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है जिसे गुजरात में खेल का रूख बदल देने वाला बदलाव माना जा रहा है।

हालांकि उन्होंने कहा कि शीर्ष न्यायालय की ओर से 50 फीसद की निर्धारित सीमा से आगे जा कर आरक्षण देना के वादे को पूरा नहीं किया जा सकेगा।

रूपाणी ने आरोप लगाया कि , ‘‘देश में आरक्षण के मुद्दे पर अनेक आंदोलन हुए हैं और 1980 में इसी प्रकार के एक आंदोलन में गुजरात में कांग्रेस की सरकार के दौरान कम से कम 100 युवा मारे गए थे। ’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय कह चुकी है कि 50 प्रतिशत की सीमा से अधिक आरक्षण दिया ही नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा,‘ मेरे पास उनके लिए एक चुनौती है-देश के दिग्गज वकीलों को इक्कट्ठा करो और उनकी राय लो।कपिल सिब्ब्बल के अलावा कोई भी इस फार्मूले का समर्थन नहीं करेगा। ’’ मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘50 फीसदी की तय सीमा से आगे जा कर आरक्षण देने का कांग्रेस का फार्मूला लोगों को छलने का एक प्रयास है और यह नहीं चलेगा। इसी से सौदे का पता चलता है।’’ attacknews

भोपाल में चलती ट्रेन के शौचालय में बलात्कार Attack News 

भोपाल, 26 नवंबर । बुधनी भोपाल रेल खंड पर ट्रेन के शौचालय में एक महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार का मामला पुलिस ने दर्ज किया है । आरोपी की पहचान कर ली गयी है और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

हबीबगंज जीआरपी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक बीएल सेन ने बताया कि सीहोर जिले के बुधनी में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करायी है कि अमरकंटक एक्सप्रेस :दुर्ग से भोपाल: के स्लीपर क्लास के शौचालय में कल बुधनी से हबीबगंज आने के दौरान एक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक की पहचान भोपाल के रहने वाले जीतू :25: के तौर की गयी है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता कल शिकायत दर्ज कराने भोपाल आयी थी लेकिन शाम को वह बिना शिकायत दर्ज कराये वापस बुधनी चली गयी क्योंकि आरोपी युवक ने उसे इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

सेन ने बताया कि घर वापस लौटने पर पीड़िता ने आपबीती अपने पति को बतायी। इसके बाद दोनों ने बुधनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी । यह शिकायत हबीबगंज थाने को भेज दी गयी है ।

उन्होंने बताया कि हमने आरोपी युवक के खिलाफ भादवि की धारा 376 :बलात्कार: और धारा 506 :जान से मारने की धमकी: के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।attacknews

मध्यप्रदेश में स्कूल के बच्चे अब यस सर की जगह जय-हिन्द सर बोलेंगे Attack News 

भोपाल 26 नवम्बर ।प्रदेश के सभी एक लाख 22 हजार शासकीय स्कूलों के बच्चे अब यस सर-यस मैडम के स्थान पर जय-हिन्द सर/जय-हिन्द मैडम बोलेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने आज शौर्य स्मारक में 69वें एनसीसी दिवस पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी की जाएगी।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि खण्डवा में एनसीसी की एयर विंग और नेवल विंग शुरू की जाएगी। प्रदेश के अन्य स्थानों में भी एनसीसी की विंग्स शुरू करने में सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। श्री शाह ने कहा कि अभी तक लगभग 11 लाख से अधिक लोगों ने शौर्य स्मारक भ्रमण किया है।

मेजर जनरल ए.के. सपरा ने एनसीसी की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘नमामि देवि नर्मदे’ अभियान में एनसीसी कैडेट्स ने नर्मदा नदी के तट पर 40 हजार पौधे लगाए। श्री सपरा ने बताया कि 1964 में पचमढ़ी में एनसीसी कैडेट श्री अमृत लाल को वीरता पुरस्कार मिल चुका है।

श्री शाह ने उल्लेखनीय सेवाओं के लिए एनसीसी के अधिकारियों और कैडेट्स को पुरस्कृत किया। उन्होंने लावण्या कुशवाहा, ऋषभ सिंह, आयुष तिवारी, एम.पी. सराठे, दर्शना मिश्रा, आयुष सिंह, अर्चना कुशवाहा, शिवानी, राहुल सिह, प्रमित वदेका, यशराज सिंह, छाया विश्वकर्मा, योगेश गुप्ता, आदित्य पटेल, विकास पाल, ए.सी. जैन, श्रव्या मेहता, शुभांगी शर्मा, शालिनी और रेवती प्रभाकरण को पुरस्कृत किया। इस दौरान कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।attacknews

वैज्ञानिकों ने रोबोट नेता विकसित किया,2020 में लड़ेगा चुनाव Attack News 

मेलबर्न, 26 नवंबर । वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला कृत्रिम बुद्धि वाला राजनीतिज्ञ विकसित किया है जो आवास, शिक्षा, आव्रजन संबंधी नीतियों जैसे स्थानीय मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब दे सकता है। इतना ही नहीं, उसे 2020 में न्यूजीलैंड में होने वाले आम चुनाव में उम्मीदवार बनाने की तैयारियां भी जोरों पर हैं ।

इस आभासी राजनीतिज्ञ का नाम ‘सैम’ (एसएएम) रखा गया है और इसके रचनाकार न्यूजीलैंड के 49 वर्षीय उद्यमी निक गेरिट्सन हैं। उन्होंने कहा ‘‘ऐसा लगता है कि फिलहाल राजनीति में कई पूर्वाग्रह हैं … प्रतीत होता है कि दुनिया के देश जलवायु परिवर्तन एवं समानता जैसे जटिल मुद्दों का हल नहीं निकाल पा रहे हैं।’’ कृत्रिम बुद्धि वाला राजनीतिज्ञ फेसबुक मेसेन्जर के जरिए लोगों को प्रतिक्रिया देना लगातार सीख रहा है। गेरिट्सन मानते हैं कि एल्गोरिदम में मानवीय पूर्वाग्रह असर डाल सकते हैं। लेकिन उनके विचार से पूर्वाग्रह प्रौद्योगिकी संबंधी समाधानों में चुनौती नहीं हैं।

टेक इन एशिया’ की खबर में कहा गया है कि प्रणाली भले ही पूरी तरह ‘‘सटीक’’ न हो, लेकिन यह कई देशों में बढ़ते राजनीतिक एवं सांस्कृतिक अंतर को भरने में मददगार हो सकती है।

न्यूजीलैंड में साल 2020 के आखिर में आम चुनाव होंगे। गेरिट्सन का मानना है कि तब तक सैम एक प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएगा।attacknews

महाराष्ट्र में ATS ने 26/11 आतंकवाद की घटना के बाद 86 लोगों को कट्टरता से दूर किया Attack News 

मुंबई, 26 नवम्बर । महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पिछले दो साल में 86 लोगों को चरमपंथ से दूर किया है। यह 26/11 के मुंबई हमले के बाद गुमराह युवकों को चरमपंथ से दूर करने के एटीएस के प्रयास का एक हिस्सा है।

एक अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को मुख्यधारा में लाया गया है उनमें सुशिक्षित लोग हैं। उनमें एक युवा दंपति भी शामिल है। दोनों ने फारमेसी में पोस्ट ग्रैजुएट किया है। इसके अलावा चरमपंथ से हटा कर मुख्यधारा में लाए गए लोगों में एक वैमानी इंजीनियर और एक आईटी पेशेवर भी शामिल हैं।

एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसे लोगों को सामान्य जीवन में वापस लाने के लिए उन्हें चरमपंथ से दूर किया गया है जो जिहाद के नाम पर भटक गए थे।

उन्होंने कहा कि आठ महिलाओं समेत ये सभी लोग सोशल मीडिया के जरिए अपने हैंडलर्स के संपर्क में थे और इन्हें ऑनलाइन चरमंपथ के रास्ते पर लाया गया था।

उहोंने कहा कि वे आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने की दहलीज पर थे या इसके लिए काम करने की योजना बना रहे थे। कानून प्रवर्तन एजेंसियां खमोशी से उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहीं थी और उन्हें सामान्य जीवन में वापस लाने में कामयाबी हासिल की।

उन्होंने कहा कि एटीएस ने इन लोगों के परिवार के सदस्यों, उनके समुदायों के अध्यात्मिक नेताओं से संपर्क किया और काउंसलरों को भी इसमें शामिल किया। प्रत्येक मामले में दो महीने से ज्यादा का वक्त लगा जिसके बाद इन सभी लोगों को चरमपंथ से दूर किया गया और अब उन्हें मुख्यधारा में लाया गया।

अधिकारी ने कहा कि 26/11 मुंबई हमले के बाद आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें से एटीएस का एक कार्यक्रम अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं की ऑनलाइन निगरानी करना शामिल है।attacknews