राहुल गांधी बोले:गुजरात में अंडरकरंट के चलते भाजपा को लगने वाला है झटका Attack News 

भरूच, 01 नवंबर । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि गुजरात में सत्तारूढ भाजपा के खिलाफ एक अंडर करंट (अंदरूनी लहर) चल रही है जिसके चलते इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में इसे करंट (झटका) लगने वाला है।

;श्री गांधी ने आज से दक्षिण गुजरात के छह जिलों में नवसर्जन गुजरात यात्रा के तीसरे चरण की भरूच जिले के जंबुसर से शुरूआत के समय एक सभा को संबोधित करते हुए कहा देश के तरह ही राज्य में हर समुदाय के लोग दुखी है।

केवल 10 से 15 उद्योगपति ही खुश है जिनका शिक्षा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य संस्थानों समेत हर चीज पर कब्जा हो गया है।

attacknews

एनटीपीसी के रायबरेली संयंत्र में बायलर फटने से 15 मरे और 200 से ज्यादा झुलसकर गंभीर हालत में Attack News 

रायबरेली, 01 नवम्बर । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) की 500 मेगावाट की एक इकाई का आज ब्वायलर फटने से कम से कम 15 लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 200 से अधिक गंभीर रूप से झुलस गये।attacknews

यह संयंत्र पिछली जुलाई में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) और एनटीपीसी के सहयोग से लगाया गया था जबकि यहां 1050 मेगावाट का एक अन्य संयंत्र पहले से काम कर रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर की पाली में कर्मचारी अपने काम पर लगे हुये थे कि इस बीच तेज धमाके के साथ ब्वायलर फट गया।

हार्दिक पटेल के कारण गुजरात चुनाव में पटेल समुदाय राजनीतिक दलों के निशाने पर Attack News 

नई दिल्ली 1 नवम्बर । गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेजी है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों के लिए ही यह चुनाव खास महत्व रखता है। एक ओर भाजपा जहां पिछले 22 सालों (1995) से जारी अपना राज जारी रखना चाहती है, वहीं कांग्रेस इस मौके को किसी भी तरीके से खोना नहीं चाहती है। उसे लगता है कि भाजपा को हराने का यह बेहतरीन मौका है। जाहिर है, ऐसे में राज्य में सबसे ज्यादा ध्यान पटेल समुदाय पर हो गया है।

गुजरात में पटेल सबसे अहम समुदाय है। लगभग 20 प्रतिशत वोटर इस समुदाय से आते हैं। पटेल को भाजपा का समर्थक माना जाता है। लेकिन हाल में हार्दिक पटेल ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के जरिए इस समीकरण को बदलने की कोशिश की है। हार्दिक पटेल समुदाय के लिए आरक्षण चाहते हैं। उनका मानना है कि छोटे और मंझोले उद्योगों में आई मंदी और बंदी के कारण उनके समुदाय को नौकरी नहीं मिल रही है। युवा काफी संख्या में बेरोजगार हो रहे हैं। वे शहरों से गांवों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।

हार्दिक का तर्क है कि गांवों में भी अच्छी स्थिति नहीं है। गांवों की जमीनों को बड़े-बड़े उद्योगपति ले रहे हैं। इसलिए खेती के लिए भी जमीन घट रही है। ऐसे में पटेल युवाओं को आरक्षण नहीं मिला, तो वे भूखे मर जाएंगे। यही वजह है कि हार्दिक 2015 से ही अपने समुदाय को आरक्षण दिलाने के नाम पर आंदोलनरत हैं।

हार्दिक ने सार्वजनिक मंचों से घोषणा कर रखी है कि वे भाजपा को हराना चाहते हैं। हालांकि, खुलकर उन्होंने यह कभी नहीं कहा है कि वे कांग्रेस को समर्थन करते हैं। लेकिन गुजरात में मुख्य रूप से दो ही पार्टियां हैं, लिहाजा इसका क्या अर्थ हो सकता है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।

वैसे, पटेल समुदाय को आरक्षण मिलेगा, इस विषय पर कांग्रेस भी चुप है। दरअसल, कांग्रेस जैसे ही आरक्षण की घोषणा करेगी, तो ओबीसी समुदाय बिदक सकता है। राज्य में 40 फीसदी ओबीसी हैं। आरक्षण जब भी मिलेगा, तो ओबीसी के कोटे से ही मिल सकता है। और ओबीसी समुदाय इसके लिए तैयार नहीं है।

राज्य में अभी ओबीसी रिजर्वेशन 27 प्रतिशत है। ओबीसी में कुल 146 कम्युनिटी सूचीबद्ध हैं।भारतीय जनता पार्टी के 40 विधायक और छह सांसद पटेल समुदाय से हैं।

यहां यह जानना जरूरी है कि मोदी से नाराज केशुभाई पटेल ने भाजपा से विद्रोह कर गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) बनाई थी। उन्हें लगा था कि गुजरात में पटेल समुदाय ही राज्य का नेतृत्व कर सकता है। मोदी पटेल समुदाय से नहीं आते हैं। लेकिन उन्हें 4 फीसदी से भी कम वोट मिले थे। दो सीटें विधानसभा में मिली थीं। बाद में वे फिर से भाजपा में शामिल हो गए।

70-80 के दशक में कांग्रेस सरकार ने आरक्षण को लेकर बड़ी राजनीति की थी। तब के सीएम माधव सिंह सोलंकी और कांग्रेस अध्यक्ष जीनाभाई दोरजी ने खाम (केएचएएम यानी क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम) की परिसंकल्पना की। उन्हें एक मंच पर लाया। तब इनका मुख्य जनाधार यही होता था। पटेल समुदाय अब तक कांग्रेस का पक्का समर्थक था।

लेकिन खाम समीकरण बनते ही पटेल समुदाय नाराज हो गया। तब से पटेल भाजपा के साथ रहा है। संभवतः यह पहली बार होगा, यदि पटेल समुदाय कोई और निर्णय लेता है। वैसे, पूरा समुदाय एक मुश्त वोट देगा, इसके बारे में कोई भी कुछ नहीं कह सकता है।attacknews

पीएम ने सूरत में रोड शो किया था। सूरत पटेल का गढ़ माना जाता है। 400 करोड़ की लागत से मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया था। यह हॉस्पिटल पटेस समुदाय के ट्रस्ट से जुड़ा है।

आरक्षण को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पार्टी ने पूछा है कि वह कैसे आरक्षण देगी इसका खुलासा करे। ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर से भाजपा ने पूछा है कि क्या वह अपने समुदाय के लिए आरक्षण की सीमा कम करने के लिए तैयार है। पीएम मोदी बार-बार सरदार पटेल का जिक्र कर भावना को कुरेद रहे हैं।

गुजरात में 7 फीसदी दलित, 11 फीसदी आदिवासी, 9 फीसदी मुस्लिम और 5 फीसदी में सामान्य जाति के ब्राह्मण, बनिया और अन्य जातियां शामिल हैं।

मध्यप्रदेश का प्रमुख ब्रांड”सांची” का दूध में बिक रहा है केमिकल का दूध, पुलिस ने की गिरफ्तारी Attack News 

इंदौर 1नवम्बर । अब निजी कंपनियों के अलावा दूध तैयार करने वाला सरकारी उपक्रम सांची भी शुद्ध नहीं रहा।

लसुडिया और क्षिप्रा पुलिस ने मंगलवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सांची के दूध में मिलावट कर नकली दूध बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़ाए आरोपी सांची के दूध टैंकरों से दूध निकालकर उसमें केमिकल से बना नकली दूध मिला देते थे और चुराया हुआ दूध बाजार में बेचते थे। इस मामले में 7 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है, जिसने पूछताछ में और भी कई खुलासों की उम्मीद है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई क्षिप्रा थाना क्षेत्र के सेंटर पॉइंट चौराहा के नजदीक स्थित गोडाउन में हुई। यहां पुलिस ने दबिश देकर सांची दूध के टैंकर से दूध निकालकर और उसमे केमिकल से बने दूध कि मिलावट करते 7 बदमाशों को रंगे हाथ पकड़ा है। ये बदमाश टैंकर से 1 से डेढ़ हजार लीटर दूध निकालकर उसमे केमिकल से बना दूध मिलाकर टैंकर को वापस सील बंदकर सांची प्लांट में भेज देते थे।

एएसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि 7 आरोपियों सहित बड़ी मात्रा में केमिकल युक्त दूध और दूध बनाने वाला केमिकल यहां से बरामद किया है। इस गोरखधंधे को चाचा-भतीजा मिलकर अंजाम दे रहे थे। पिपलियाराव का रहने वाला सुखविंदर सिंह अपने भतीजे जसविंदर सिंह के साथ मिलकर लंबे समय से नकली दूध की बनाने का काम कर रहा था। सुखविंदर सिंह देवल के सांची में कई टैंकर अटैच है।attacknews

एएसपी राय ने आगे बताया कि इन टैंकरो में हजारों लीटर दूध रोज सांची आता है। इन्ही टैंकरो को सुखविंदर सांची डिपो भेजने से पहले अपने गोदाम में लाकर हर टैंकर से एक से डेढ़ हजार लीटर दूध निकाल लेता और टैंकर में सोडियम क्लोराइड से बना दूध मिला देता, जबकि सांची प्लांट में टेस्टिंग के लिए 1 बाल्टी भरकर दूध टैंकर में अलग रख देता, जिसकी क्वालिटी टेस्टिंग कर टैंकर में भरे दूध को पास कर दिया जाता।

आरोपियों के पास से महंगी कार भी बरामद हुई है। यह कार सुखविंदर सिंह की है। इस कार पर विधायक लिखा है, जिस पर सुखविंदर ने किसी पूर्व विधायक से यह कार खरीदने की बात कबूल की है। इस गिरोह पर पुलिस ने कही कार्रवाई करने कि बात कही है। इसके साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच की जा रही है कि कही गिरोह में सांची के अधिकारियों की तो कोई मिलीभगत नहीं है।

हार्दिक पटेल के कारण गुजरात चुनाव में पटेल समुदाय राजनीतिक दलों के निशाने पर Attack News 

नई दिल्ली 1 नवम्बर । गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेजी है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों के लिए ही यह चुनाव खास महत्व रखता है। एक ओर भाजपा जहां पिछले 22 सालों (1995) से जारी अपना राज जारी रखना चाहती है, वहीं कांग्रेस इस मौके को किसी भी तरीके से खोना नहीं चाहती है। उसे लगता है कि भाजपा को हराने का यह बेहतरीन मौका है। जाहिर है, ऐसे में राज्य में सबसे ज्यादा ध्यान पटेल समुदाय पर हो गया है।

गुजरात में पटेल सबसे अहम समुदाय है। लगभग 20 प्रतिशत वोटर इस समुदाय से आते हैं। पटेल को भाजपा का समर्थक माना जाता है। लेकिन हाल में हार्दिक पटेल ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के जरिए इस समीकरण को बदलने की कोशिश की है। हार्दिक पटेल समुदाय के लिए आरक्षण चाहते हैं। उनका मानना है कि छोटे और मंझोले उद्योगों में आई मंदी और बंदी के कारण उनके समुदाय को नौकरी नहीं मिल रही है। युवा काफी संख्या में बेरोजगार हो रहे हैं। वे शहरों से गांवों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।

हार्दिक का तर्क है कि गांवों में भी अच्छी स्थिति नहीं है। गांवों की जमीनों को बड़े-बड़े उद्योगपति ले रहे हैं। इसलिए खेती के लिए भी जमीन घट रही है। ऐसे में पटेल युवाओं को आरक्षण नहीं मिला, तो वे भूखे मर जाएंगे। यही वजह है कि हार्दिक 2015 से ही अपने समुदाय को आरक्षण दिलाने के नाम पर आंदोलनरत हैं।

हार्दिक ने सार्वजनिक मंचों से घोषणा कर रखी है कि वे भाजपा को हराना चाहते हैं। हालांकि, खुलकर उन्होंने यह कभी नहीं कहा है कि वे कांग्रेस को समर्थन करते हैं। लेकिन गुजरात में मुख्य रूप से दो ही पार्टियां हैं, लिहाजा इसका क्या अर्थ हो सकता है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।

वैसे, पटेल समुदाय को आरक्षण मिलेगा, इस विषय पर कांग्रेस भी चुप है। दरअसल, कांग्रेस जैसे ही आरक्षण की घोषणा करेगी, तो ओबीसी समुदाय बिदक सकता है। राज्य में 40 फीसदी ओबीसी हैं। आरक्षण जब भी मिलेगा, तो ओबीसी के कोटे से ही मिल सकता है। और ओबीसी समुदाय इसके लिए तैयार नहीं है।

राज्य में अभी ओबीसी रिजर्वेशन 27 प्रतिशत है। ओबीसी में कुल 146 कम्युनिटी सूचीबद्ध हैं।भारतीय जनता पार्टी के 40 विधायक और छह सांसद पटेल समुदाय से हैं।

यहां यह जानना जरूरी है कि मोदी से नाराज केशुभाई पटेल ने भाजपा से विद्रोह कर गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) बनाई थी। उन्हें लगा था कि गुजरात में पटेल समुदाय ही राज्य का नेतृत्व कर सकता है। मोदी पटेल समुदाय से नहीं आते हैं। लेकिन उन्हें 4 फीसदी से भी कम वोट मिले थे। दो सीटें विधानसभा में मिली थीं। बाद में वे फिर से भाजपा में शामिल हो गए।

70-80 के दशक में कांग्रेस सरकार ने आरक्षण को लेकर बड़ी राजनीति की थी। तब के सीएम माधव सिंह सोलंकी और कांग्रेस अध्यक्ष जीनाभाई दोरजी ने खाम (केएचएएम यानी क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम) की परिसंकल्पना की। उन्हें एक मंच पर लाया। तब इनका मुख्य जनाधार यही होता था। पटेल समुदाय अब तक कांग्रेस का पक्का समर्थक था।

लेकिन खाम समीकरण बनते ही पटेल समुदाय नाराज हो गया। तब से पटेल भाजपा के साथ रहा है। संभवतः यह पहली बार होगा, यदि पटेल समुदाय कोई और निर्णय लेता है। वैसे, पूरा समुदाय एक मुश्त वोट देगा, इसके बारे में कोई भी कुछ नहीं कह सकता है।attacknews

पीएम ने सूरत में रोड शो किया था। सूरत पटेल का गढ़ माना जाता है। 400 करोड़ की लागत से मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया था। यह हॉस्पिटल पटेस समुदाय के ट्रस्ट से जुड़ा है।

आरक्षण को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पार्टी ने पूछा है कि वह कैसे आरक्षण देगी इसका खुलासा करे। ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर से भाजपा ने पूछा है कि क्या वह अपने समुदाय के लिए आरक्षण की सीमा कम करने के लिए तैयार है। पीएम मोदी बार-बार सरदार पटेल का जिक्र कर भावना को कुरेद रहे हैं।

गुजरात में 7 फीसदी दलित, 11 फीसदी आदिवासी, 9 फीसदी मुस्लिम और 5 फीसदी में सामान्य जाति के ब्राह्मण, बनिया और अन्य जातियां शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से वह पत्र मांगा जिसमें आपराधिक को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए कानून बनाने को कहा है Attack News 

नई दिल्ली 1 नवम्बर । निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि सजायाफ्ता जनप्रतिनिधियों के चुनाव लड़ने पर आजीवन रोक लगनी चाहिए। आयोग ने कहा कि वह इस बारे में कानून में संशोधन करने के लिए सरकार को भी लिख चुका है, तब कोर्ट ने कहा कि आप हमें बताइए कि ऐसा आपने कब लिखा।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय की याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमें मांग की गई है कि एक साल के अंदर विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका से जुड़े लोगों के खिलाफ आपराधिक मामलों का निपटारा हो और एक बार दोषी होने पर उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाए।attacknews

उन्होंने मांग की है कि ऐसे लोगों के चुनाव लड़ने, राजनीतिक दलों का गठन करने और पदाधिकारी बनने पर रोक लगाई जाए। याचिका में ये भी मांग की गई है कि चुनाव आयोग, विधि आयोग और नेशनल कमीशन टू रिव्यू द वर्किंग ऑफ द कांस्टीट्यूशन की ओर से सुझाए गए महत्वपूर्ण चुनाव सुधारों को लागू करवाने का निर्देश केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को दिया जाए। याचिका में यह भी मांग की गई है कि विधायिका की सदस्यता के लिए न्यूनतम योग्यता और अधिकतम आयु सीमा तय की जाए।

तारिक़ फतेह को निशाना बनाकर उड़ाता,उससे पहले शार्प शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार Attack News 

नई दिल्ली 1 नवम्बर । दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी राइटर तारिक फतेह की सुपारी लेने वाले छोटा शकील के शार्प शूटर नसीम उर्फ़ रिज़वान को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक पिस्टल और 4 ज़िंदा कारतूस और करीब 2 लाख रुपया बरामद किया है।

नसीम छोटा शकील का शार्प शूटर है। डीसीपी ए के सिंघला ने बताया नसीम दिल्ली के मुस्तफाबाद का रहने वाला है। दिल्ली एनसीआर में अपराधिक वारदात के अलावा इसने छोटा शकील से तारिक पाकिस्तानी राइटर तारिक फ़तेह की हत्या की सुपारी भी ली थी। लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले इसे गिरफ्तार कर लिया गया।attacknews

तारिक फ़तेह अक्सर अपने लेख के लेकर विवादों में घिरे रहते है जो मुस्लिम भावनाओं को आहत करते है। तारिक फ़तेह के अलावा भी नसीम ने कई लोगों को मारने की सुपारी ले रखी थी। रिज़वान के खिलाफ हत्या,लूट, सहित कई अपराधिक मामले दर्ज है।

बी.एड, और डी.एड, कोर्स के लिये विश्वविद्यालयों,शैक्षणिक संस्थानों को NCTE की अनुमति अनिवार्य नहीं Attack News 

नयी दिल्ली, 01 नवंबर । केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नेशनल कौंसिल फॉर टीचर एजुकेशन कानून में संशोधन करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी जिससे राष्ट्रीय शिक्षक परिषद् की अनुमति लिए बिना बीएड आदि की डिग्री देने वाले शिक्षण संस्थानों को मान्यता मिल जायेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गयी।

यहाँ जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, नेशनल कौंसिल फॉर टीचर एजुकेशन एक्ट 1993 में संशोधन कर एक नया विधेयक लाया जायेगा, जिसके जरिये उन केन्द्रीय या राज्य के शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों के बीएड एवं डीइड पाठ्यक्रमों को पिछली तारीखों से मान्यता दी जायेगी, जो नेशनल कौंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की अनुमति के बिना चल रहे थे।

attacknews

राज्य के स्धापना दिवस पर “मध्यप्रदेश उत्सव”में मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों,खिलाड़ियों को किया सम्मानित Attack News 

भोपाल 1 नवम्बर ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश अद्भुत राज्य है। शांति का टापू है और समय-समय पर प्रदेश ने मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। यहाँ सभी धर्मों और समुदायों के लोग मिल-जुलकर शांतिपूर्वक रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको मध्यप्रदेश का नागरिक होने पर गर्व है। श्री चौहान आज यहाँ मंत्रालय प्रांगण में मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस ‘मध्यप्रदेश उत्सव” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शासन-प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

श्री चौहान ने उपस्थित शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों और नागरिकों को मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास में श्रेष्ठ योगदान देने और समृद्ध मध्यप्रदेश का निर्माण करने में निरंतर कार्य करने का संकल्प दिलाया। श्री चौहान ने नागरिकों से वैभवशाली, गौरवशाली, सम्पन्न और सशक्त मध्यप्रदेश के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश ने लम्बी विकास यात्रा तय की है। विगत एक दशक में प्रदेश ने विकास के हर क्षेत्र में लम्बी छलांग लगाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विकास दर लगातार दो अंकों में बनी हुई है। कृषि विकास दर पिछले पाँच साल में औसत बीस प्रतिशत बनी है जो पूरे विश्व में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने कई क्षेत्रों में उत्कृष्टता के मापदण्ड स्थापित किये हैं। स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे देश में इंदौर प्रथम और भोपाल दूसरे स्थान पर रहा। किसी समय बीमारू और पिछड़ा कहलाने वाला प्रदेश आज देश का सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला प्रदेश बन गया है। चाहे सड़क नेटवर्क के विस्तार का क्षेत्र हो, सिंचाई रकबा बढ़ने का विषय हो या पॉवर सरप्लस बनने का विषय हो या पर्यटन-स्थलों के विकास का मामला हो सभी क्षेत्रों में प्रदेश ने अग्रणी स्थान बनाया है। महिलाओं के सशक्तिकरण में भी अभूतपूर्व कार्य किया है।

श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी गर्व करने योग्य हैं। उनकी मेहनत से प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के कल्याण के लिये भी राज्य सरकार ने कई कदम उठाये हैं। हर एक व्यक्ति का पूरा ध्यान रखा गया है। प्रत्येक का मान-सम्मान, गौरव, स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिये कि उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मान देने के लिये प्रत्येक विभाग अपने यहाँ व्यवस्थाएँ बनायें।

श्री चौहान ने प्रदेश की खेल अकादमियों में प्रशिक्षित खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करने के लिये सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिन अधिकारी-कर्मचारियों का अभिनंदन किया उनमें मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व श्री आर. श्रीनिवास मूर्ति, कलेक्टर इन्दौर श्री निशांत वरवड़े, कलेक्टर रीवा श्री एस.एन. शुक्ला, जय भादवा माता कृषि तकनीकी प्रबंधन समिति (आत्मा) नीमच, मेडिकल ऑफीसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पचोर, राजगढ़ डॉ. डी.एस. भदौरिया, तत्कालीन कलेक्टर जिला उमरिया श्री एस.के. उपाध्याय, कलेक्टर देवास श्री आशुतोष अवस्थी, तत्कालीन कलेक्टर सीहोर श्री सुदाम खांडे कलेक्टर शहडोल डॉ. अशोक कुमार भार्गव, अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर श्री रोहन सक्सेना, कलेक्टर बैतूल श्री ज्ञानेश्वर बी. पाटिल, अपर कलेक्टर विदिशा श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी सिवनी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा और अनुविभागीय अधिकारी राजगढ़ डॉ. ममता खेड़े शामिल हैं।attacknews

अन्य अधिकारियों में तहसीलदार रेहटी श्री राजेन्द्र जैन, अनुविभागीय अधिकारी जतारा श्री आदित्य सिंह, अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर श्री महीप तेजस्वी, तहसीलदार जबलपुर श्री पंकज मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी कुक्षी जिला धार श्री ऋषभ गुप्ता, उपायुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर श्री हृदयेश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार तहसील सीतामउ जिला मंदसौर श्री दीपक पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी धार सुश्री भव्या मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला खण्डवा श्री शाश्वत शर्मा, तहसीलदार करेरा जिला शिवपुरी श्री नवनीत कुमार शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा जिला नीमच श्रीमती वन्दना मेहरा, अनुविभागीय अधिकारी इटारसी जिला होशंगाबाद श्री अभिषेक गेहलोत, तहसीलदार जोबट जिला अलीराजपुर श्री अजमेर सिंह गौड़, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख जिला झाबुआ सुश्री डॉ. श्वेता जमरा, अनुविभागीय अधिकारी गौहरगंज जिला रायसेन श्री राजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार गौहरगंज जिला रायसेन श्री चन्द्रशेखर श्रीवास्तव, उपायुक्त भोपाल प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) श्रीमती मनीषा दवे, सिस्टम एनालिस्ट मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल श्री ओवेस अहमद, उपायुक्त स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भोपाल श्री अजीत तिवारी, पंचायत राज संचालनालय भोपाल के उप संचालक श्री विनोद यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलआरएलएम, भोपाल श्री विकास अवस्थी, मुख्य महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण भोपाल श्री डी.के. चौधरी, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के उप संचालक श्री नीलेश दुबे, कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री आनंद सिंह, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अनिल गौड़, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री मयंक वर्मा, राज्य प्रबंधन लोक सेवा श्री विकास सेंगर, सदस्य सचिव मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल श्री ए.ए. मिश्रा, म.प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इंदौर के अधीक्षण यंत्री श्री आर.के. गुप्ता, पर्यावरण विभाग, मंत्रालय के सहायक ग्रेड-2 श्री सुनील कुमार गुप्ता, आवास एवं पर्यावरण विभाग के अवर सचिव श्रीमती सुप्रिया पेंडके, म.प्र. गृह निर्माण मंडल के प्रशासकीय अधिकारी श्री राजेश बाथम, म.प्र. गृह निर्माण मंडल के सहायक यंत्री श्री अरविंद गुमाश्ते और एप्को भोपाल के मुख्य परियोजना अधिकारी श्री लोकेन्द्र ठक्कर शामिल हैं।

न्यूयार्क में हुए आतंकवादी हमले में आठ लोगों की मौत Attack News 

न्यूयॉर्क 01 नवंबर । अमेरिका के न्यूयॉर्क में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े एक ट्रक ड्राइवर ने कल हडसन नदी से लगे पैदल पथ और साइकिल लेन में टक्कर मार कर कम से कम आठ लोगों की जान ले ली और 12 अन्य को घायल कर दिया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा कि वह न्यूयॉर्क शहर में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

श्री ट्रम्प ने उन व्यक्तियों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने सबसे पहले हमलावर को रोका था और घायलों को तत्काल मदद मुहैया करायी

attacknews

सब्सिडी और गैर सब्सिडी के गैस सिलेंडर और विमान ईंधन महंगा Attack News 

नयी दिल्ली 01 नवम्बर । तेल विपणन कंपनियों ने रसोई गैस के गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 93 रुपए प्रति सिलेंडर की भारी बढोतरी की है।

इसके अलावा सब्सिडी वाला सिलेंडर भी 4़.56 रुपए महंगा किया है ।

कोलकाता को छोडकर तीन महानगरों में विमान ईंधन के दाम भी बढे हैं ।

attacknews