भोपाल गैंगरेप कांड में ठहाका लगाने वाली एसपी को हटाया,अन्य तबादले भी Attack News 

भोपाल 5 नवम्बर । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सामूहिक दुष्कर्म के तीन दिन बाद राज्य सरकार हरकत में आई और दो अफसरों को उनके पदों से हटा दिया है। भोपाल के पुलिस महानिरीक्षक योगेश चौधरी और पुलिस अधीक्षक रेलवे अनीता मालवीय का तबादला कर दिया गया है।

गृह विभाग के उप सचिव अजीजा सरशार जफर द्वारा रविवार को जारी तबादला आदेश में आईजी भोपाल योगेश चौधरी को हटाकर उनके स्थान पर जयदीप प्रसाद को पदस्थ किया गया है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक रेलवे अनीता मालवीय के स्थान पर रुचि वर्धन मिश्र को भोपाल का एसपी रेलवे बनाया गया है।attacknews

गौरतलब है कि कोचिंग से लौट रही पुलिस दंपति की बेटी एक नवंबर को सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनी थी और पुलिस ने उसकी रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की थी।

इस मामले में तीन थाना प्रभारी और दो सब इंस्पेक्टर पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। इसके अलावा एमपी नगर क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक को मुख्यालय संलग्न किया गया है।

गृह विभाग की तबादला सूची में महान भारत सागर को पुलिस महानिदेशक, होमगार्ड, एसएल थाउसेन को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष सशस्त्र बल, डी श्रीनिवास राव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध ब्यूरो, अनंत कुमार सिंह को पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर बनाया गया है।

शाजापुर का सलसलाई आपसी विवाद में आग में झुलसने से बचा Attack News 

शाजापुर 5 नवम्बर । जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर ग्राम सलसलाई में दुकान के बाहर बैठे एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। थोड़ी देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग आपस में पथराव शुरू कर दिए और सड़क पर खड़े वाहनों में आग लगा दी गई।

घटना में चार लोग गंभीर और आठ लोग घायल हो गए। विवाद की सूचना मिलते ही सलसलाई, अकोदिया, शुजालपुर, सारंगपुर, शाजापुर सहित आगर जिले से भी पुलिस बल गांव पहुंचा और उपद्रवियों को शांत करने में जुट गया। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। साथ ही हल्का बल प्रयोग भी किया। पुलिस ने विवाद से जुड़े मुख्य लोगों की धरपकड़ भी शुरू कर दी है।

विवाद का मुख्य कारण

घटना के पीछे मुख्य कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि, सलसलाई बस स्टैंड स्थित अपने रिश्तेदार की दुकान पर गांव का प्रकाश मेवाड़ा नामक युवक बैठा हुआ था। यहां पर 5-6 लोग एकजुट होकर पहुंचे और किसी बात को लेकर युवक के साथ मारपीट करने लगे।

मारपीट होता देख प्रकाश के परिचित भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। इसके बाद प्रकाश के सहयोगी भी जुटे और दोनों पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया। सलसलाई पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। मामला बिगड़ता देख अन्य थानों से भी पुलिस को घटना स्थल पर बुला लिया गया।attacknews

कुछ लोगों ने सड़क पर रखे एक ट्रैक्टर सहित कुछ अन्य वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। वहीं पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया। कुछ गुमटियों को भी आग के हवाले कर दिय।

घटना के नियंत्रित करने के लिए लगभग आधा दर्जन थानों के बल सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति को संभाला। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

मुंबई में फेरीवालों के समर्थन और विरोध के मामले में नाना पाटेकर व राज ठाकरे आमने-सामने Attack News 

मुंबई 5 नवम्बर। फेरीवालों समर्थन करने पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने एक्टर नाना पाटेकर को आड़े हाथ लिया और कहा कि जिस मामले की उन्हें पूरी जानकारी नहीं है, उस मुद्दे पर ना बोलें।

ठाकरे ने कहा कि वह फेरीवालों पर बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देशों की एक कॉपी उनके खत के साथ सभी पुलिस स्टेशन, बृह्ममुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) के वार्ड ऑपिस और स्टेशन मास्टर को भेजेंगे।

सके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई फेरीवाला उनके क्षेत्राधिकार में घूमता मिला तो वह उस अधिकारी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का केस फाइल करेंगे।

ठाकरे ने कहा, ‘नाना अच्छे एक्टर हैं लेकिन उन्हें उस बारे में कुछ नहीं बताना चाहिए, जिसकी उन्हें जानकारी न हो। यदि उन्हें लगता है कि फेरीवालों का ध्यान रखना सरकार का काम है तो उन्होंने अपना फाउंडेशन क्यों शुरू किया? सरकार का काम है कि वह हर व्यक्ति तक पानी पहुंचाए। सरकार से इस काम के लिए क्यों नहीं कहा जाता?’

बता दें कि शनिवार को वीरमाता जीजाबाई टेक्नॉलजी इंस्टीट्यूट के एक समारोह में पाटेकर ने कहा था कि फेरीवालों की कोई गलती नहीं है। वे केवल भूख को मिटाने के लिए काम कर रहें हैं।attacknews

पाटेकर ने कहा, ‘हम उनके जीने का स्रोत नहीं छीन सकते हैं।’ उन्होंने ने कहा कि दसअसल, यह हमारी गलती है। इतने सालों से महानगरपालिका प्रशासन फेरीवालों को जगह नहीं दे पाई। इस सबके लिए महानगरपालिका जिम्मेदार है, न कि फेरीवाले। फेरीवाले तो अपनी रोजीरोटी के लिए काम कर रहे हैं।

बता दें कि मुंबई के मलाड इलाके में मनसे के कार्यकर्ता और फेरीवालों के बीच भिड़ंत हो गई थी। इस दौरान फेरीवालों ने मनसे के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बाद से राज्य में इस मुद्दे पर राजनीति गर्मा रही है।

फेरीवालों के समर्थन में आए नाना पाटेकर को राज ठाकरे ने लिया आंडे हाथ ठाकरे ने कहा-जिस मुद्दे की जानकारी ना हो, नहीं बोलना चाहिए

कर्ज में डूबे एयर इंडिया को 3.46 हजार करोड़ रुपए का और चाहिये ॠण Attack News 

नईदिल्ली 5 नवम्बर। एयर इंडिया एक तरफ पूरी तरह से कर्ज़ में डूबा है वहीं दूसरी तरफ़ 3 बोइंग विमानों की खरीद के लिए 53.5 करोड़ डॉलर (3.46 हजार करोड़ रुपये) के लोन की तलाश में है।इन 3 बोइंग विमानों में से 2 का इस्तेमाल वीवीआईपी लोगों के लिए किया जाएगा।

रविवार को एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

एयर इंडिया ने निविदा निकालने के 3 हफ्ते के अंदर लोन की राशि में 2 करोड़ डॉलर की कमी कर दी है। इससे पहले एयर इंडिया ने 3 विमानों की खरीद के लिए 55.5 करोड़ डॉलर के लोन की इच्छा जताई थी।attacknews

तीन B777-300 ईआर विमानों की आपूर्ति अगले साल फरवरी तक होना तय है। इनमें से दो की आपूर्ति जनवरी में ही हो जाने की उम्मीद है।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि आवश्यक बदलावों के बाद दो विमानों को उस बेड़े में शामिल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लाने-लेजाने में किया जाता है।

कंपनी ने हालांकि लोन की राशि कम करने के पीछे कोई ठोस वजह नहीं बताई है।

2006 में एयर इंडिया ने 68 बोइंग विमानों के लिए ऑर्डर दिया था। जिसमें से 27 ड्रीमलाइनर्स, 15 B777-300 ईआर, 8 B777-200 एलआर और 18 B737-800 थे।

सरकार द्वारा संचालित एयरलाइंस को इनमें से 65 विमानों कि डिलिवरी हो चुकी है। एयर इंडिया के पास अभी 115 विमानों का बेड़ा है। एयर इंडिया के B777-300 विमान में यात्रियों के बैठने के लिए 342 सीटें हैं।

काले धन को सफेद करने वाली 2.24 लाख फर्जी कंपनियों पर केंद्र सरकार ने लगाया ताला Attack News 

नई दिल्ली 5 नवम्बर । नोटबंदी के बाद कंपनियों की ओर से बडे पैमाने पर काले धन को सफेद करने के मामले में मोदी सरकार के कदम से बडी संख्या में फर्जी कंपनियों पर गाज गिरी है। सरकार ने बडी कार्रवाई करते हुए अभी तक करीब ढाई लाख कंपनियों को बंद कर दिया है।

वाणिज्यिक मंत्रालय के अनुसार 2.24 लाख शेल कंपनियों के पंजीकरण को रद्द किया जा चुका है, जो दो सा अधिक साल तक ऐसे ही पडी हुई थी।

वाणिज्यक मामले के मंत्रालय ने बताया कि 56 बैंकों से मिली जानकारी के आधार पर प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि 35,000 कंपनियों के 58,000 बैंक खातों से नोटबंदी के बाद 17,000 करोड़ रुपये जमा किए गए और निकाले गए।attacknews

मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक 8 नवंबर 2016 को एक कंपनी का खाता नेगेटिव में था, लेकिन नोटबंदी के बाद इस कंपनी के खाते से 2,484 करोड़ रुपये जमा किए और निकाले गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को काले धन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का दावा करते हुए 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बैन कर दिया था।इनमें से कई कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू की जा चुकी है, जिसमें इनके खातों को फ्रीज करना और इनके द्वारा संपत्तियों के ट्रांसफर पर लगाई गई रोक शामिल है। इसके साथ ही राज्य सरकारों को ऐसे लेन-देन को प्रतिबंधित करने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि निष्क्रिय पड़ी कंपनियों के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स काम कर रही है, जो सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट करती है।इससे पहले मंत्रालय ऐसे कंपनियों के खिलाफ पहले चरण की बड़ी कार्रवाई कर चुका है। इस कार्रवाई के तहत 3.09 लाख कंपनियों के डायरेक्टर्स को अयोग्य करार दिया जा चुका है, जिन्होंने तीन वित्तीय वर्ष तक अपनी वित्तीय जानकारी साझा नहीं की थी।

गुजरात दण्ड प्रक्रिया संहिता सहित 9 विधेयकों को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी Attack News 

नयी दिल्ली, पांच नवम्बर । गुजरात दंड प्रक्रिया संहिता संशोधन और पश्चिम बंगाल औद्योगिक संशोधन मसौदे समेत आठ राज्यों के नौ विधेयकों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्वीकृति मिल गई है।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (गुजरात संशोधन) विधेयक 2017 पर काफी विचार के बाद राष्ट्रपति ने हाल में मंजूरी दे दी। यह विधेयक विचाराधीन कैदियों को व्यक्तिगत पेशी की बजाए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेश होने की इजाजत देता है।

यह संशोधन कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और विचाराधीन कैदियों को अदालतों में पेश करने के दौरान न्यूनतम पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए है।

अधिकारी ने कहा कि कर्नाटक के दो विधेयक– न्यूनतम मजदूरी (कर्नाटक संशोधन) विधेयक 2017 और कर्नाटक समुद्री बोर्ड विधेयक 2015– को भी राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है।

कर्नाटक मजदूरी बिल 23 उद्योगों के श्रमिकों को बेहतर मजदूरी मुहैया कराने के लिए है जबकि समुद्री बोर्ड विधेयक एक प्राधिकरण को स्थापित करने का प्रस्ताव करता है जो बंदरगाहों पर परियोजनाओं का शुरू करने के लिए रास्ते बताएगा।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक विवाद (पश्चिम बंगाल संशोधन) विधेयक 2016, औद्योगिक विवाद (झारखंड संशोधन) विधेयक 2016 और औद्योगिक विवाद (केरल संशोधन) विधेयक 2016 को भी राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।

इन तीनों विधेयकों का मकसद, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच विवादों के निपटान के लिए नियम तय करना, कानून के तहत आने वाले कर्मचारियों का दायरा बढ़ाना एवं सभी औद्योगिक इकाइयों में शिकायत निवारण समितियों को गठित करना है।

श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र विधेयक 2016 को भी राष्ट्रपति ने स्वीकृति दे दी है। यह विधेयक हरियाणा के कुरूक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना में सहायता करेगा।attacknews

अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति ने दंत चिकित्सक (आंध्र प्रदेश संशोधन) विधेयक 2017 और भारतीय स्टांप (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक 2016 को भी अपनी मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा:कांग्रेस भागी,हिमाचल प्रदेश में चुनाव एकतरफा हुआ Attack News 

उना (हिमाचल प्रदेश), पांच नवंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हिमाचल प्रदेश की चुनावी लड़ाई से भाग चुकी है और राज्य की जनता यह चुनाव लड़ रही है।

राज्य में नौ नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लगातार तीसरे दिन चुनाव प्रचार में भाग लेते हुए मोदी ने कहा कि राज्य का चुनाव उनकी पार्टी भाजपा नहीं लड़ रही बल्कि राज्य की जनता लड़ रही है जो भ्रष्टाचार और खराब कानून व्यवस्था के लिए कांग्रेस को सबक सिखाने पर उतारू है।

उन्होंने यहां एक रैली में कहा, ‘‘मुझे दुख है क्योंकि इस बार मुझे चुनाव में मजा नहीं आ रहा। इस बार कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग चुकी है। ये चुनाव एकतरफा हो गये हैं।’’ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने केंद्र की पिछली कांग्रेस नीत सरकारों पर 57000 करोड़ रुपये की सब्सिडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने इस दुरुपयोग को रोक दिया है और अब जनता के कल्याण के लिए पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस बार जैसा एकतरफा चुनाव हो रहा है, वैसा पहले कभी नहीं देखने को मिला। इसकी वजह है कि देश जानता है कि कांग्रेस सरकार कैसी है और उसकी क्या मंशा हैं।’’ उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल में उन्होंने ऐसा चुनाव नहीं देखा है।attacknews

मोदी ने कहा, ‘‘इतने लंबे समय से राजनीति में होने की वजह से मैं महसूस कर सकता हूं कि हवा किस तरफ बह रही है। लेकिन इस बार हिमाचल में तूफान देखा जा सकता है। भ्रष्टाचार, खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ और महिलाओं तथा बेटियों की सुरक्षा के लिए जनता का गुस्सा बाहर आ रहा है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस की सल्तनत को सबक सिखाने का मन बना लिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस बार हमें स्वीकारना होगा कि भाजपा नहीं बल्कि उसके कार्यकर्ता या नेता चुनाव लड़ रहे हैं। हिमाचल का चुनाव राज्य की जनता लड़ रही है जिसने कांग्रेस की सल्तनत को सबक सिखाने का मन बना लिया है।’’

पासपोर्ट के लिए डाकघर से जारी निवास प्रमाण भी मान्य होगा Attack News 

नयी दिल्ली 05 नवंबर । सरकार ने पासपोर्ट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में भारतीय डाक द्वारा जारी निवास प्रमाणपत्र को भी शामिल कर लिया है।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, निवास प्रमाणपत्र के रूप में अब तक मान्य दस्तावेजों के अलावा पासपोर्ट बनाने के लिए भारतीय डाक द्वारा जारी निवास प्रमाणपत्र भी मान्य होगा।attacknews

इसके साथ केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए सरकारी आवस का आवंटन पत्र भी निवास प्रमाणपत्र का काम करेगा।

“वंदेमातरम”इस्लाम के खिलाफ कतई नहीं लेकिन अब में इसे नहीं गाऊँगा:अजीज कुरैशी 

लखनऊ 05 नवम्बर । राष्ट्रगान ‘वंदेमातरम’ को लेकर देश में छिड़ी बहस को औचित्यहीन करार देते हुये वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता एवं पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि चंद ताकतें इस बारे में बेवजह बखेड़ा खड़ा कर रही हैं।

उत्तराखंड, मिजोरम और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रह चुके श्री कुरैशी ने आज यहां कहा “वंदेमातरम गीत को गाने के लिये लोगों को बाध्य करने वाले और इसे गाने का विरोध करने वाले दोनों बेवकूफ हैं।attacknews

मैं अपने छात्र जीवन में हर रोज इस गीत को स्कूल की प्रार्थना के समय गाता था लेकिन अब कोई मुझसे जबरदस्ती इसे गाने को कहेगा तो मैं हरगिज नहीं गाऊंगा।

केरल का आतंकी गढ़ बना कन्नूर जिले के 6 और युवक सीरिया जाकर IS में शामिल हुए Attack News 

तिरूवनंतपुरम 5 नवम्बर । आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से भारतीय युवकों के संबंधों के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है। केरल पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि कन्नूर जिले के 6 और युवकों ने आईएस का दामन थामा है। केरल पुलिस के मुताबिक आईएस के गढ़ माने जाने वाले सीरिया जाकर इन युवकों ने आतंकी संगठन को जॉइन किया है।

केरल पुलिस का यह भी दावा है कि ये सभी युवक केरल के एक संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सक्रिय कार्यकर्ता थे। 25 अक्टूबर को कन्नूर में ही आईएस से संबंध होने के आरोप में 5 युवकों को हिरासत में लिया था। पीएफआई का नाम इससे पहले भी विवादों में रहा है।

एनआईए की विशेष अदालत ने 20 जनवरी 2016 को पाॅप्युुुुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 21 कार्यकर्ताओं को आपराधिक साजिश रचने, शस्त्र और विस्फोटक पदार्थ रखने, सांप्रदायिक असंतोष को बढ़ावा देने और आतंकी शिविर आयोजित कर राष्ट्रीय अखंडता को हानि पहुंचाने का दोषी करार दिया था।attacknews

केरल का कन्नूर जिला आईएस से जुड़े संदिग्धों की वजह से पहले भी चर्चा में रहा है। 10 अक्टूबर को भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कन्नूर जिले से ही 2013 में एक आतंकवादी शिविर चलाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया था। युवक की पहचान अजहरूद्दीन उर्फ अजहर (24 वर्ष) के रूप में हुई थी। यह गिरफ्तारी 23 अप्रैल 2013 के उस मामले में की गई थी जिसमें थनल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अपनी एक इमारत में गोपनीय रूप से प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया था और उसमें तलवार और विस्फोटक के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया था।

एक चैनल के ऑपरेशन धर्मांतरण के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई थी । मामले में चुप्पी तोड़ते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एजेंसियां जमीन पर काम कर रही हैं।

इस विशेष बातचीत में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा था कि स्टिंग ऑपरेशन में धर्मांतरण के खुलासे के बाद कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से पहली बार इस मामले में इतने उच्च स्तर से प्रतिक्रिया आई थी ।

माना जा रहा है कि अब सरकार जल्द ही पीएफआई और इसकी कट्टरपंथी चैरिटी पर जल्द बैन लगा सकती है।

इससे पहले ऑपरेशन धर्मांतरण को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति धर्मांतरण बलपूर्वक नहीं करा सकता।

भोपाल गैंगरेप कांड में एसपी अनिता मालवीय ठहाका लगाती रही और बोली-इस बारे में पूछे गए सवालों से मेरा सिर दर्द करने लगा है Attack News 

भोपाल 5 नवम्बर। भोपाल शहर को एक छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना ने हिला कर रख दिया है। इस मामले में वहां की पुलिस कटघरे में हैं लेकिन वहां की महिला एसपी के रवैये ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं,वह आज भी घटना को सामान्य बताकर ठहाका लगाती रही।

इस बात की कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं कि कोई लेडी पुलिस अफसर गैंगरेप की शिकार लड़की की रिपोर्ट दर्ज करने से ही इंकार कर दे? परन्तु भोपाल में ऐसा हुआ है.

भोपाल सुरक्षित शहर माना जाता रहा है. एक छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना और उस पर पुलिसिया रवैये ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. गैंगरेप से पीड़ित छात्रा को भोपाल पुलिस के अफसरों ने थाने-दर थाने चक्कर कटवाए. पीड़ित छात्रा की लेडी आईपीएस अफसर ने भी मदद नहीं की.

गैंगरेप की घटना की रिपोर्ट न लिखने पर जब मीडिया ने इस लेडी अफसर से सवाल किए तो उन्होंने ठहाका लगाते हुए कहा कि इस बारे में पूछे गए सवालों से मेरा सिरदर्द करने लगा है.

इस लेडी अफसर का नाम अनिता मालवीय है. वे 2009 बैच की आईपीएस अफसर हैं.

भोपाल की निर्भया से गैंगरेप रेल की पटरियों के पास नाले में हुआ था. रेलवे पुलिस ने रिपोर्ट न लिखने के पीछे जो कारण बताया वह हैरान करने वाला है.

रेलवे पुलिस का तर्क था कि नाला हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं. हमारी सीमा रेलवे ट्रैक है. माता-पिता दोनों ही पुलिस में होने के बाद भी निर्भया को अपने साथ हुई घटना की एफआईआर कराने में 24 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा.

निर्भया के साथ चार आदतन अपराधियों ने गैंगरेप किया. एक अपराधी को पीड़िता के परिजन खुद पकड़कर थाने ले गए. दो आरोपियों को उसकी सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. चौथा अपराधी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.attacknews

भोपाल की निर्भया से हुई ज्यादती का मामला तूल पकड़ा तो एसपी अनिता मालवीय एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ कर ले आई जो घटना स्थल से दो सौ किलोमीटर दूर इंदौर में थे.

राजेश नामक इस युवक की पत्नी ने जब थाने में हंगामा मचाया तो पुलिस को अपनी गलती मानना पड़ी. आईजी रेल डीपी गुप्ता ने इस गलती पर कहा कि एसपी रेल अनिता मालवीय से इस बारे में पूछा जाएगा.

निर्भया से गैंगरेप रेलवे ट्रेक पर बने नाले के अंदर किया गया.निर्भया 12वीं पास है. उसकी इच्छा प्रशासनिक अधिकारी बनने की है. यूपीएससी की परीक्षा की वह कोचिंग कर रही है. कोचिंग से लौटते वक्त ही उसके साथ यह घटना हुई.

निर्भया की मां की पोस्टिंग भोपाल से लगभग 50 किलोमीटर दूर है. निर्भया भोपाल और विदिशा के बीच अप-डाउन करती है. उसे जीटी एक्सप्रेस से विदिशा जाना था. ट्रेन का समय हो चुका था, इस कारण उसने शॉर्टकट का उपयोग किया.attacknews
रेल की पटरियों के किनारे-किनारे हबीबगंज स्टेशन की ओर चलने लगी. घटना जिस स्थान पर हुई, वहां से आरपीएफ थाना मात्र सौ मीटर की दूरी पर है. घटना 31 अक्टूबर की शाम को हुई.

दरिंदों ने निर्भया को पूरी तरह निर्वस्त्र कर दिया था. तीन घंटे तक उसके साथ ज्यादती की गई. रेलवे ट्रैक पर पड़े पत्थर उठाकर निर्भया ने आरोपी को मारकर अपने बचाव का प्रयास भी किया.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी गोलू बिहारी ने अपने दोस्त अमर उर्फ गुल्टू को आवाज लगाई. बिहारी और गुल्टू निर्भया को खींचकर नाले में ले गया. बाद में दो और लोगों को बुला लिया. चारों आरोपी उसे मरा समझकर भाग गए. निर्भया किसी तरह आरपीएफ थाने पहुंची. पिता को फोन किया.

बदहवास पिता रिपोर्ट कराने थाने पहुंचे तो जीआरपी थाने ने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया. पीड़िता और उसके परिवार को एमपी नगर थाने जाने के लिए कहा गया. एमपी नगर थाने से हबीबगंज थाने जाने की सलाह दी गई. हबीबगंज थाने ने भी यह कहकर रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया कि घटना स्थल जीआरपी थाना क्षेत्र में आता है. बात बड़े अधिकरियों के कानों तक पहुंची तब जाकर जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया.

घटना पर पुलिस के असंवेदनशील रवैये की चारों तरफ आलोचना हो रही है. विपक्षी दल लगातार प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामला जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में सबसे बड़ी चूक थाने में तैनात अमले से हुई है.

टीआई और उससे ऊपर के अधिकारियों को घटना की खबर मीडिया के जरिए लगी. महिलाओं पर होने वाले अपराधों को मामले में सरकार ने पुलिस को सख्त हिदायत दी हुई है कि इस तरह के मामलों में सीमा विवाद में न पड़ा जाए.

सरकार ने निर्भया पेट्रोलिंग की योजना भी चलाई हुई है. 1090 नबंर का कॉल सेंटर भी है. निर्भया पेट्रोलिंग का काम सिर्फ पार्कों में बैठे प्रेमी जोड़ों को खदेड़ने भर का है. गंभीर घटनाओं को रोकने अथवा सुनसान इलाकों में पेट्रोलिंग नहीं की जाती है. घटना से नाराज मुख्यमंत्री ने तीन थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया है.

एमपी नगर के सिटी एसपी का तबादला कर दिया गया है. जीआरपी की एसपी मालवीय पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है. भोपाल की इस सनसनीखेज घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा पर सबसे ज्यादा सवाल खड़े हो रहे हैं.

जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव करवायें जाने का अध्यादेश जारी Attack News 

श्री नगर 5 नवम्बर। जम्मू-कश्मीर में इस साल के अंत में पंचायत चुनाव होंगे.राज्यपाल एन एन वोहरा ने रविवार को इस संबंध में एक अध्यादेश जारी किया.attacknews

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि वोहरा ने जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अध्यादेश, 2017 जारी करने को अपनी मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थानों का तीन स्तरीय ढांचा स्थापित करने पर जोर देने वाले राज्यपाल ने दरबार स्थानांतरण अवधि के दौरान अध्यादेश को मंजूरी दे दी थी ताकि लंबित चुनाव के लिए तैयारी शुरू करने में ज्यादा समय बर्बाद न हो.attacknews

एन एन वोहरा इस मामले पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ 2016 की गर्मियों से ही चर्चा कर रहे थे. वह शहरी और ग्रामीण निकायों के लिए चुनाव जल्द कराने पर जोर दे रहे थे.

राज्य में पंचायत चुनाव अब 2017-2018 केattacknews सर्दियों के मौसम में कराना तय हुआ है.attacknews

आतंकवादी राशिद अजमेरी अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले का था मास्टर माइंड Attack News 

अहमदाबाद 4 नवम्बर । वर्ष 2002 में अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकवादी हमले के कथित मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल राशिद अजमेरी को कल रात रियाद से यहां पहुंचने पर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। अहमदाबाद अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त दीपन भद्रन ने कहा कि अजमेरी अक्षरधाम मंदिर पर आतंकवादी हमले की योजना बनाने वालों में एक है।

उसे कल रात यहां पहुंचने पर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। हमारे पास इस बात की खबर थी कि वह अपने भाई से मिलने के लिए रियाद से अहमदाबाद आ रहा है। आरोप है कि उसने इस आतंकवादी हमले की साजिश रची थी और लश्कर ए तैयबा को साजिश को अंजाम तक पहुंचाने में मदद की थी।attacknews

भद्रन ने बताया कि अहमदाबाद निवासी अजमेरी यह आतंकवादी हमला होने के बाद रियाद भाग गया था। उससे पूछताछ के दौरान और कई नाम सामने आ सकते हैं। पाकिस्तान के लश्कर ए तैयबा से कथित संबंध रखने वाले दो आतंकवादियों ने 24 सितंबर, 2002 को गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर पर हमला किया था और 32 लोगों की हत्या कर दी थी एवं 80 से ज्यादा लोगों को जख्मी कर दिया था।

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडो ने इन हमलावरों को मार गिराया था। वैसे उच्चतम न्यायालय ने पहले गिरफ्तार किये गये सभी छह व्यक्तियों को मई, 2014 में बरी कर दिया था जिनमें तीन को उससे पूर्व मृत्युदंड दिया गया था।

तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक मुकुल राय भाजपा में शामिल Attack News 

       नयी दिल्ली 03 नवंबर। तृणमूल कांग्रेस के संस्थापकों में शामिल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकल राय आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये।
          भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में श्री राय के पार्टी में शामिल होने की विधिवत घोषणा की।attacknews

          इस अवसर पर पार्टी महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे।

मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बना जहाँ समस्त जिला चिकित्सालयों में डायलिसिस के साथ सभी पैथालॉजी जांच निशुल्क Attack News 

            भोपाल  3 नवम्बर। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जहाँ सभी शासकीय जिला चिकित्सालयों में डायलिसिस के साथ साथ सभी पैथालॉजी जाँच की भी नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के द्वितीय एवं तृतीय त्रैमास में गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएँ देने में देश में सबसे आगे है।
          यह जानकारी आज यहाँ मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभागों की समीक्षा बैठक में दी गई। मुख्यमंत्री ने विस्तार से प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला अस्पतालों को आदर्श अस्पताल के रूप में स्थापित करने के लिये सभी संभव प्रयास करने के निर्देश दिये।

         बैठक में बताया गया कि सभी जिलों में उपलब्ध 41 हजार चिकित्सा उपकरणों के संचालन, प्रबंधन और रख-रखाव के लिये विशेष कदम उठाये गये हैं। उपकरणों के संचालन की शिकायतें दर्ज करवाने की व्यवस्था की गई ताकि उन्हें तत्काल सुधारा जा सके।

          नि:शुल्क कैंसर कीमोथैरेपी योजना के अंतर्गत उज्जैन जिला चिकित्सालय में पैलिएटिव केयर सेंटर शुरू किया जा रहा है। सीटी स्केन सुविधा के लिये 19 जिले तय किये गये हैं। इनमें 26 जनवरी 2018 तक सीटी स्केन सुविधा उपलब्ध करवा दी जायेगी।

            लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने और गंभीर बीमारी का पता चलने पर उनके विशेषज्ञ इलाज करवाने के लिये शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वास्थ्य शिविर योजना में 7 जनवरी से 11 फरवरी 2018 तक सभी जिलों में शिविर आयोजित किये जायेंगे। इस साल 15 जनवरी से 27 फरवरी 2017 तक आयोजित शिविरों में 50 हजार से ज्यादा लोगों का परीक्षण किया गया और गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों की नि:शुल्क सर्जरी कराई गयी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में नौ लाख से ज्यादा गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया।

          महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन फरवरी – मार्च 2018 में किया जायेगा। इस साल 20 लाख से ज्यादा महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सघन मिशन इंद्रधनुष में शामिल 13 जिलों के 2 लाख 34 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। बच्चों की सूची बनाने का काम चल रहा है। यह भी बताया गया कि समय पर रोकथाम करने के उपायों के चलते मौसमी बीमारियों का फैलाव कम रहा। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों पर नियंत्रण रहा और इनका प्रकोप पिछले वर्ष की तुलना में कम रहा है।

             मुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की भविष्य की कार्य-योजनाओं की समीक्षा करते हुए नये मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य समय पर पूरा करने और उनमें चिकित्सीय एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सकों के लिये व्यावहारिक सेवा शर्तें बनाने के निर्देश दिये।

           बैठक में बताया गया कि दुर्गम क्षेत्रों में स्त्री रोग, निश्चेतना तथा शिशु रोग विशेषज्ञों की सेवाएँ देने के प्रयास किये जा रहे हैं। नये मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक फैकल्टी की भर्ती प्रक्रिया जल्दी ही शुरू की जायेगी। मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों को आकर्षित करने के लिये समयबद्ध पदोन्नति, चिकित्सा भत्ता, अर्द्धवार्षिकी आयु बढ़ाने जैसे उपायों पर भी विचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश –

राज्य बीमारी सहायता निधि को और ज्यादा प्रभावी और सरल बनायें।

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना और मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना में बच्चों के ऑपरेशन के बाद नियमित देखभाल सुनिश्चित करें।

जिला अस्पतालों को आदर्श अस्पताल बनाने के लिये हर संभव कदम उठायें।

जिला अस्पतालों में उपलब्ध मेडिकल उपकरणों के प्रबंधन और रख-रखाव के लिये पुख्ता व्यवस्था करें।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य शिविर योजना से सामाजिक कार्यकर्ताओं, संस्थाओं को जोड़ें।

गंभीर कुपोषित बच्चों के घरों में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ दस्तक दें। उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखें।

गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन पूरा करें।

बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण के सघन मिशन इंद्रधनुष के संचालन को प्रभावी बनायें। टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिये निगरानी तंत्र को मजबूत करें।

नये मेडिकल कॉलेजों के लिये चिकित्सकों की भर्ती की प्रक्रिया तत्काल शुरू करें।attacknews

         बैठक में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए पी श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्रीमती गौरी सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस के मिश्रा, सचिव श्री विवेक अग्रवाल एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।