मनमोहन सिंह अब बोले:- नोटबंदी-जीएसटी से चीन को हुआ फायदा, 45 हजार करोड़ बढ़ा आयात Attack News 

अहमदाबाद, 07 नवंबर । पूर्व प्रधानमंत्री तथा जाने माने अर्थशास्त्री डा़ मनमोहन सिंह ने आज कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के चलते देश को हुए व्यापक आर्थिक नुकसान से चीन को खासा फायदा हुआ है आैर वहां से होने वाला आयात एक साल में ही 45 हजार करोड रूपये से अधिक बढ गया है।

उन्होंने नोटबंदी और जीसटी समेत केंद्र की मोदी सरकार के अन्य आर्थिक कदमों पर सवाल खडे करने वालों को राष्ट्रविरोधी अथवा चोर आदि कहने की प्रवृत्ति पर भी चिंता जतायी।attacknews

डा सिह ने आज यहां व्यापारियों को अपने संबोधन तथा बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के चलते देश की जीडीपी गिर कर 5.7 प्रतिशत पर आ गयी है।

दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंचा Attack News 

नयी दिल्ली, सात नवंबर । दिल्ली में आज वायु प्रदूषण ‘बेहद गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया। प्रदूषण परमीसिबल स्टैंडर्ड (अनुमेय स्तर या सहन करने योग्य स्तर) से कई गुना अधिक होने के चलते पूरी दिल्ली धुंध की मोटी चादर में लिपट गई।

बीती शाम से वायु की गुणवत्ता और दृश्यता में तेजी से गिरावट आ रही है तथा नमी और प्रदूषकों के मेल के कारण शहर में घनी धुंध छा गई है।

आज सुबह दस बजे तक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हवा की गुणवत्ता को ‘बेहद गंभीर’ स्थिति में बताया जिसका मतलब यह है कि प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।

वर्तमान हालात के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर गठित पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसी) द्वारा ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत तय उपाय इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं जिसमें पार्किंग शुल्क को चार गुना बढ़ाया जाना शामिल है।

अगर स्थिति और खराब होती है और कम से कम 48 घंटों तक बनी रहती है तो जीआरएपी के तहत आने वाला कार्यबल स्कूलों को बंद कर सकता है और सम-विषम (ऑड-ईवन) योजना को फिर शुरू कर सकता है।attacknews

पिछली बार हवा की गुणवत्ता दीपावली के एक दिन बाद 20 अक्तूबर को बेहद गंभीर स्थिति में पहुंची थी। तब से प्रदूषण के स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और हवा की गुणवत्ता ‘काफी खराब’ स्तर पर बनी हुई है। यह ‘अत्यंत गंभीर’ से बेहतर स्थिति है लेकिन वैश्विक मानकों के मुताबिक यह भी खतरनाक है।

2जी स्पेक्ट्रम घोटाला: सीबीआई  कोर्ट ने 5 दिसम्बर तक की सुनवाई स्थगित Attack News 

नई दिल्ली 7 नवम्बर | दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, डीएमके से राज्यसभा सांसद कनिमोझी और अन्य के खिलाफ 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामलों की सुनवाई पांच दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश ओ.पी. सैनी ने यह कहते हुए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी कि अभी फैसला तैयार नहीं हो सका है क्योंकि मामले में दाखिल किए गए दस्तावेज व्यापक और तकनीकी से रूप पेचीदे हैं, जिनका अवलोकन किया जाना बाकी है।attacknews

न्यायाधीश ने कहा कि फैसले में अभी और दो से तीन सप्ताह लग सकते हैं और मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।

अदालत ने कहा कि वह अगली सुनवाई पर फैसले की तारीख का ऐलान कर सकती है।

अदालत ने सुनवाई के लिए यूनिटेक के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा और बॉलीवुड निर्माता करीम मोरानी के खिलाफ सुनवाई की अगली तारीख पर पेशी के लिए नए वारंट जारी किए।

अदालत 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन से संबद्ध दो अलग-अलग मामलों की सुनवाई कर रही थी। इनमें से एक की जांच सीबीआई जबकि दूसरे की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है।

अदालत में मामले पर अंतिम जिरह 26 अप्रैल को पूरी हुई थी।

सीबीआई के मुताबिक, राजा 2जी मोबाइल एयरवेव के आवंटन और दूरसंचार कंपनियों को लाइसेंस देने के मामले को लेकर पक्षपाती थे, जिससे राजस्व को भारी नुकसान हुआ।

सीबीआई के आरोपपत्र के मुताबिक, डीबी समूह से 22 करोड़ रुपये कलाइगनर टीवी को हस्तांतरित किए गए जो स्वान टेलीकॉम को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटित करने के बदले दी गई रिश्वत थी।

ईडी ने धनशोधन से संबद्ध एक अलग मामला भी दर्ज किया है, जिसमें राजा, कनिमोझी, डीएमके प्रमुख एम.करुणानिधि की पत्नी दयालू अम्माल और अन्य पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है।

राजा सहित मामले के सभी आरोपी जमानत पर रिहा हैं।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अरूणाचल प्रदेश के दौरे को “विवादित स्थल” बताया Attack News 

बीजिंग, छह नवंबर । रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अरूणाचल प्रदेश के दौरे को लेकर चीन की त्यौरियां तन गई हैं और उसने आपत्ति जताते हुए कहा है कि रक्षा मंत्री का ‘‘विवादित इलाके’’ का दौरा क्षेत्र में शांति के लिए अनुकूल नहीं है।

रक्षा मंत्री ने कल चीन की सीमा से लगे अरूणाचल प्रदेश के दूरस्थ अनजा जिले का दौरा किया था। वह रक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए वहां गई थीं।attacknews

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘भारतीय रक्षा मंत्री के अरूणाचल प्रदेश दौरे पर आपको चीन की स्थिति के बारे में बिल्कुल स्पष्ट रहना होगा।’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ‘‘चीन भारत सीमा के पूर्वी खंड पर एक विवाद है। इसलिए विवादित इलाके में भारत की ओर से यह दौरा संबंधित क्षेत्र में शांति के अनुकूल नहीं है।’’ प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय पक्ष को चीनी पक्ष के साथ काम करना चाहिए ताकि बातचीत के जरिये मुद्दा हल हो सके और इसकी खातिर माहौल बन सके।

उन्होंने कहा ‘‘उम्मीद है कि भारत यह लक्ष्य हासिल करने के लिए चीन के साथ काम करेगा, वह दोनों पक्षों को स्वीकार्य समाधान देखेगा और संतुलित तरीके से हमारी चिंताओं को उसमें शामिल करेगा। ’’ चीन दावा करता है कि अरूणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है। वह भारतीय शीर्ष अधिकारियों के इस इलाके के दावे पर नियमित रूप से आपत्ति जताता है।

भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा 3,488 किमी लंबी है। विवाद के हल के लिए दोनों पक्ष अब तक विशेष प्रतिनिधियों के माध्यम से वार्ता के 19 दौर संपन्न कर चुके हैं।

पिछले माह सीतारमण सिक्किम में भारत चीन सीमा पर स्थिति नाथू ला इलाके में गई थीं। वहां उन्होंने सीमा के दूसरी ओर खड़े पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों का अभिवादन भी किया था।

मुकुल राय ने कहा: जो बदलाव चाहते है वो भाजपा में शामिल हो Attack News 

कोलकाता, छह नवंबर ।भाजपा में हाल में ही शामिल किये गए नेता मुकुल रॉय ने तृणमूल कांग्रेस पर आज आरोप लगाया कि वह पश्चिम बंगाल में बदलाव लाने में विफल रही है और लोगों से अपील की कि वे भगवा पार्टी में शामिल हों। रॉय हाल में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।attacknews

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पूर्व करीबी सहायक रॉय दिल्ली में पिछले सप्ताह भाजपा में शामिल हुए थे।

उन्होंने पार्टी के राज्य कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिस बदलाव के लिये हम लड़े वह हासिल नहीं हुआ है। लेकिन लोग बदलाव चाहते हैं और भाजपा विकल्प है।’’ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के बगल में बैठे रॉय ने कहा, ‘‘हम दिलीप घोष की कप्तानी में राज्य में लड़ेंगे ताकि बहुप्रतीक्षित बदलाव लाया जा सके। बंगाल में बदलाव अपरिहार्य है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी और गुजरात भी जीतेगी।

पनामा मामले में पैराडाइज़ दस्तावेजों के जांच की निगरानी बहु-एजेंसी समूह करेगा,714 व्यक्तियों में अमिताभ बच्चन और जयन्त सिन्हा भी शामिल  Attack News 

नयी दिल्ली, छह नवंबर । केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आज कहा कि पनामा दस्तावेजों की जांच कर रहा बहु-एजेंसी समूह (एमएजी) ताजा सामने आए पैराडाइज दस्तावेजों की जांच की निगरानी करेगा। बरमूडा की एक विधि सलाहकार कंपनी के कंप्यूटर रिकार्ड से उड़ाए गए इने दस्तावेजों में कई भारतीय इकाइयों और हस्तियों के विदेशों में निवेश का उल्लेख है।

पैराडाइज दस्तावेजों में 714 भारतीय व्यक्तियों और इकाइयों के नाम हैं। केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा और अभिनेता अमिताभ बच्चन जैसे लोग शामिल हैं। सीबीडीटी ने कहा है कि देश भर में आयकर विभाग की जांच इकाइयों को इन सूचनाओं को लेकर सतर्क कर दिया गया है। प्रत्यक्ष कर व्यवस्था के इस शीर्ष निकाय ने कहा है कि उसकी विदेशी इकाइयां विदेशों में निवेश करने वाले कुछ मामलों की तेजी से जांच करने में पहले से ही लगी हैं।

आयकर विभाग के नीति नियामक निकाय सीबीडीटी के बयान में कहा गया है , ‘‘जैसे ही आगे की सूचना आती है, कानून के मुताबिक उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।’’ बयान के अनुसार सरकार ने पैराडाइज पेपर्स के मामलों में जांच का निर्देश दिया है। इस पर नजर सीबीडीटी के चेयरमैन की अध्यक्षता वाला पुनर्गठित बहु एजेंसी समूह ( एमएजीत) करेगा। इसमें सीबीडीटी, प्रवर्तन निदेशालय, रिजर्व बैंक तथा वित्तीय खुफिया इकाई के प्रतिनिधि शामिल हैं। पनामा दस्तावेज में आये भारतीयों के विदेशों में जमा धन की वैधता की जांच के लिये इस समूह एमएजी का गठन पिछले साल अप्रैल में किया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि समूह पैराडाइज पेपर्स में भारत के जिन 714 व्यक्तियों तथा इकाइयों के नाम आये हैं उनके आयकर रिटर्न के ब्योरे की जांच करेगा और उसके पश्चात जरूरत पड़ने पर उपयुक्त कार्रवाई करेगा।

हालांकि सीबीडीटी ने कहा कि उसे अभी ताजा घोषणा के बारे में पूरा ब्योरा नहीं मिला है। अबतक मीडिया में कुछ भारतीय नागरिक और इकाइयों के नाम आये हैं।

पैराडाइज दस्तावेज में व्यक्तियों तथा इकाइयों के विदेशों में संपत्ति का खुलासा किया गया है। इसका खुलासा इंडियन एक्सप्रेस ने इंटरनेशनल कंसोर्टियम आफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) ने किया।attacknews

हालांकि अबतक आईसीआईजे वेबसाइट ने भी सभी इकाइयों के नाम और ब्योरा जारी नहीं किया है।

दस्तावेज में 714 भारतीयों और इकाइयों के नाम हैं। पैराडाइज के कागजों में करीब 70 लाख कर्ज समझौते, वित्तीय ब्योरे, ई-मेल, ट्रस्ट के कागजात और अन्य दस्तावेज शामिल है। ये दस्तावेज करीब 50 साल के हैं और इसे प्रतिष्ठित विदेशी विधि कंपनी एप्पलबी से हासिल किया गया है। इसके कार्यालय बरमुडा और अन्य जगहों पर हैं।

आईसीआईजे की मीडिया सहयोगी इंडिया एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पैराडाइज पेपर्स में जिन भारतीयों के नाम है, उसमें बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, फरार व्यवसायी विजय माल्या, कंपनियों के लिये जन संपर्क का काम करने वाली नीरा राडिया, संजय दत्त की पत्नी मान्यता, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा और राज्यसभा सदस्य आर के सिन्हा के नाम हैं। आईसीआईजे जांच को लेकर वैश्विक स्तर पर 95 मीडिया सहयोगियों के साथ काम करता है।

भारतीय रेल्वे ने चेनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का मेहराब लॉन्च किया Attack News 

कौरी (रियासी) छह नवंबर । भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चेनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का प्रमुख मेहराब लॉन्च किया है, जिससे कश्मीर घाटी से सीधा संपर्क हो सकेगा।attacknews

यह पुल चेनाब नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर होगा और पेरिस के एफिल टॉवर से 30 मीटर ऊंचा होगा और कटरा और बनिहाल के बीच 111 किलोमीटर की दूरी को पाटने में महत्वपूर्ण संपर्क स्थापित करेगा। यह कश्मीर रेलवे परियोजना के उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला खंड का हिस्सा है।

रेलवे बोर्ड के (इंजीनियरिंग सदस्य) एम के गुप्ता ने कल पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने पुल के दोनों ओर से प्रमुख मेहराब को स्थापित करने का काम शुरू कर दिया है। हमने प्रमुख मेहराब लॉन्च कर दिया है।’’ गुप्ता ने बताया कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत चेनाब नदी के कटरा-बनिहाल खंड पर यह पुल बनाया जा रहा है।

इस पुल की लंबाई 1.3 किलोमीटर है और इसका निर्माण 1,250 करोड़ रुपए की लागत में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बड़ी परियोजना का हिस्सा है। इसका काम कोंकण रेलवे के माध्यम से एएफसीएएनएसएस द्वारा किया जा रहा है। यह काम मई 2019 तक पूरा हो जाएगा।’’

भारत में 13.28 करोड़ पैन कार्ड को आधार से जोडा गया,अब तक 115 करोड़ लोगों को आधार नम्बर आवंटित  Attack News 

नयी दिल्ली, छह नवंबर । करीब 13.28 करोड़ स्थायी खाता संख्या :पैन: कार्ड को अभी तक आधार से जोड़ा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।

इसके साथ ही 39.5 प्रतिशत पैन अब आधार से जुड़ चुके हैं। कुल पैन कार्डों की संख्या 33 करोड़ है। वहीं 115 करोड़ लोगों को आधार नंबर दिया जा चुका है।

सरकार ने एक जुलाई से आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन आधार को जोड़ने तथा नया पैन नंबर लेने के लिए अनिवार्य कर दिया है।

उच्चतम न्यायालय ने जून में पैन कार्ड आवंटन तथा आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए आयकर कानून के प्रावधान की वैधता को उचित ठहराया है। हालांकि शीर्ष अदालत ने संविधान पीठ द्वारा निजता के अधिकार पर फैसले तक इस पर आंशिक स्थगन दिया है।attacknews

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड :सीबीडीटी: ने जून में कहा था कि शीर्ष अदालत ने उन लोगों को सिर्फ आंशिक राहत दी है जिनके पास आधार या आधार नामांकन पहचान पत्र नहीं है और ऐसे में कर अधिकारी ऐसे लोगों का पैन रद्द नहीं करेंगे।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण :यूआईडीएआई: निवासी भारतीयों को आधार जारी करता है। पैन नंबर आयकर विभाग देता है।

देवास में 10 साल की बच्ची की बलात्कार के बाद बेरहमी से हत्या Attack News 

देवास, छह नवंबर । देवास जिले के काँटाफोड़ थानांतर्गत 10 वर्षीय एक बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।

थाना प्रभारी सीएल कटारे ने बताया कि इस बच्ची का शव कल सुबह एक खेत पर पड़ा मिला। बच्ची के मुंह पर कपडा ठूंसा हुआ था और पैर बंधे हुए थे। यह घटना देवास जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर हुई।

उन्होंने कहा कि बच्ची शुक्रवार को खेत पर अपने पिता को चाय देने के लिए निकली थी। वह अपने पिता के पास पहुँच ही नहीं सकी। रास्ते में ही गुम हो गई। रविवार सुबह ग्रामीणों को उसकी लाश मिली।

कटारे ने बताया कि बच्ची के शव की जांच करने के बाद चिकित्सकों एवं फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार उसका बलात्कार किया गया है और दम घुटने से शुक्रवार को मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि उसके शरीर में कई जगहों पर दांत से काटने के निशान पाये गये हैं। एक ही व्यक्ति के दांतों के निशान उसके शरीर पर हैं। इससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि एक ही व्यक्ति ने इसके साथ दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी का अब तक पता नहीं चल पाया है। उसे ढूंढने के प्रयास जारी हैं।attacknews

कटारे ने बताया, ‘‘हमने अज्ञात आरोपी के खिलाफ इस मामले में भादंवि की धारा 376 (बलात्कार) एवं 302 (हत्या) के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।’’

प्रधानमंत्री मोदी बोले:संपादकीय स्वतंत्रता का समझदारी से इस्तेमाल जनता के हित में है Attack News 

चेन्नई, 06 नवंबर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि संपादकीय स्वतंत्रता का समझदारी से इस्तेमाल जनता के हित में है।

श्री मोदी ने कहा कि मीडिया चौथे स्तंभ के रूप में एक शक्ति अवश्य है, लेकिन इसका दुरुपयोग करना अपराध है।

तमिलनाडु के अग्रणी दैनिक ‘डेली थांती’ के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होने के दौरान श्री मोदी ने कहा, “समाचार पत्र केवल समाचार नहीं देते।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें आज पता चला कि ‘थांती’ शब्द का अर्थ टेलीग्राम है और ‘डेली थांती’ का अर्थ दैनिक टेलीग्राम है।attacknews

श्री मोदी ने कहा, “ पिछले 75 वर्षों से डाक विभाग पारंपरिक टेलीग्राम पहुंचाने का काम करता था पर अब उसका संचालन बंद हो गया, लेकिन यह ‘टेलीग्राम’ दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। एक महान विचार की यही शक्ति है जिसका कड़े परिश्रम और प्रतिबद्धता के साथ समर्थन किया गया।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत एक सप्ताह से भारी बारिश से प्रभावित तमिलनाडु को केंद्र की ओर से सभी प्रकार की मदद का आज आश्वासन दिया।

श्री मोदी ने यहां तमिल दैनिक ‘डेली थांती’ के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए भारी बारिश की चर्चा की जिसके कारण तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हुआ है।

उन्होंने कहा कि राज्य को केंद्र की ओर से सभी प्रकार की मदद दी जायेगी।

सऊदी शहजादे की यमन के निकट हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत Attack News 

रियाद, 06 नवंबर । सऊदी अरब के एक शहजादे मंसूर बिन मुक्रिन की यमन की सीमा के नजदीक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी है। शहजादे मंसूर का हेलीकाप्टर यमन सीमा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

अल इखबारिया न्यूज चैनल के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के समय असीर प्रांत के उप गवर्नर शहजादे मंसूर कई अन्य अधिकारियों के साथ यात्रा कर रहे थे। यह समूह उस समय क्षेत्र का हवाई निरीक्षण कर रहा था। हेलीकॉप्टर में सवार अन्य लोगों के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। शहजादे मंसूर एक पूर्व शहजादे के पुत्र हैं।attacknews

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 4 दिनों में 58 बच्चों की मौत Attack News 

गोरखपुर 06 नवम्बर । उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीअारडी) मेडिकल कालेज में पिछले चार दिनों में 58 बच्चों की मृत्यु हो गयी।attacknews

अस्पताल में मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो0 डी के श्रीवास्तव ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि एक से चार नवम्बर के बीच अस्पताल में 58 बच्चों ने दम तोड़ा है।

इनमे से 32 बच्चे एक माह से भी कम उम्र के थे।

देश के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों को 15 नवम्बर तक पेश करना होंगे डिजिटल आंकड़े Attack News 

नयी दिल्ली, छह नवंबर । केंद्र सरकार ने देश के सभी विश्वविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय स्तर की संस्थाओं से उच्च शिक्षा डिजिटल कार्य योजना 2017 के आंकड़े अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वे :एआईएसएचई: के पोर्टल पर पेश करने को कहा है ताकि आधुनिक शिक्षा के बदलते वैश्विक प्रारूप के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं की पहचान की जा सके ।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ सभी विश्वविद्यालय या विश्वविद्यालय स्तर की संस्थाओं को 15 नवंबर तक एआईएसएचई पोर्टल पर डिजिटल एक्शन प्लान 17 : 17 से संबंधित आंकड़े पेश करने को कहा गया है । ’’ उन्होंने बताया कि इस दिशा में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने हाल ही में देश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखा है ।

जावडे़कर ने अपने पत्र में कहा कि 9 जुलाई 2017 को आयोजित राष्ट्रीय डिजिटल पहल सम्मेलन में उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में 17 सूत्री कार्य योजना मंजूर की गई थी जिसे दिसंबर 2017 तक लागू किया जाना है ।attacknews

उन्होंने कुलपतियों से कहा कि आप इस बात से सहमत होंगे कि शिक्षा प्रौद्योगिकी की दुनिया काफी तेजी से बदल रही है और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से प्रौद्योगिकी को जोड़ने से हमें फायदा मिलेगा। पूरी दुनिया में विश्वविद्यालय परिसर अपने कामकाज में उच्च प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहे हैं और इसे अकादमिक मानक के रूप में शामिल किया गया है । हमें भी बिना देरी किये, इस पहल को तेजी से लागू करना चाहिए ।

मंत्री ने अपने पत्र में कहा कि मैंने अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वे (एआईएसएचई) को डिजिटल कार्य योजना निगरानी पोर्टल तैयार करने और इसे 10 नवंबर 2017 तक अमल में लाने को कहा है । इससे अच्छा प्रदर्शन करने वाले संस्थानों की पहचान की जा सकेगी और जरूरतमंद विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं को मदद की जा सकेगी ।

उल्लेखनीय है कि 9 जुलाई 2017 को आयोजित राष्ट्रीय डिजिटल पहल सम्मेलन में 17 सूत्री कार्य योजना को मंजूरी प्रदान की गई थी और यह तय किया गया था कि विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर के संस्थान इन्हें दिसंबर 2017 तक लागू करें । इसमें स्वयं, स्वयं प्रभा, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी, राष्ट्रीय अकादमिक निक्षेपागार जैसे शीर्षकों के कार्य योजना तय की गई है । इसके अलावा स्वच्छ परिसर, स्मार्ट कैम्पस, डिजिटल कैम्पस पर भी जोर दिया गया है

हार्दिक पटेल राजद्रोह के मामले में अदालत में नहीं हुए पेश Attack News 

अहमदाबाद, 06 नवंबर । गुजरात चुनाव के लिए सत्तारूढ भाजपा के खिलाफ प्रचार अभियान में जुटे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल आज उनके विरूद्ध दायर राजद्रोह के एक मामले में आज यहां अदालत में पेश नहीं हुए।

अगस्त 2015 में यहां हुई पाटीदार अारक्षण रैली के बाद भडकी हिंसा के सिलसिले में क्राइम ब्रांच की ओर से दायर इस मामले के दो अन्य प्रमुख आरोपी चिराग पटेल तथा दिनेश बांभणिया हालांकि आज यहां सत्र अदालत में पेश हुए।attacknews

हार्दिक के वकील ने व्यस्तता के कारण उनके व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हो पाने की अर्जी दी जिसे अदालत ने स्वीकार कर मामले की अगली सुनवाई की तिथि 13 नवंबर को तय कर दी।

 खामियाजा भुगत चुकी कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत हमले नहीं करने के दिए निर्देश Attack News 

अहमदाबाद, 06 अक्टूबर । गुजरात के पिछले विधानसभा चुनावों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमलों का खामियाजा भुगत चुकी कांग्रेस के आलाकमान ने इस बार इससे पूरी तरह गुरेज करने के निर्देश अपने नेताओं को दिये हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश प्रभारी अशोक गेहलोत ने बताया कि उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखित रूप से पार्टी के सभी नेताओं से कहा है कि श्री मोदी चूकि देश के प्रधानमंत्री हैं इसलिए इस पद की गरिमा को देखते हुए उनके बारे में कोई ऐसा बयान नहीं दिया जाये जिससे इस पद की प्रतिष्ठा को ठेस लगती हो।attacknews

उन्होंने हालांकि कहा कि श्री मोदी स्वयं अपने पद का ध्यान नहीं रखते हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनो जगह प्रचार में कांग्रेस के खिलाफ हल्की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं पर श्री गांधी ने हमसे ऐसा नहीं करने को कहा है।