लालू प्रसाद यादव ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 10वीं बार नामांकन दाखिल किया attacknews.in 

पटना, 12 नवंबर । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए लालू प्रसाद ने 10वीं बार नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के सामने जो चुनौती है, वही राजद के समक्ष भी है।

उन्होंने पटना स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी जगदानंद सिंह के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत में लालू ने देश में तानाशाही और आपातकाल जैसी स्थिति होने का आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र की सरकार ‘हवाबाजी वाली सरकार’ साबित हुई है ।

उन्होंने आरोप लगाया कि बिना सोचे समझे नोटबंदी का निर्णय लिया गया, उसका खमियाजा हर तबके को भुगतना पड़ रहा है।

लालू ने जीएसटी को वापस लिए जाने की मांग करते हुए दावा किया कि देश में अधिकांश लोग अभी उतने शिक्षित नहीं हैं कि कैशलेस लेनदेन कर सकें।attacknews

होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने, मुखौटा कंपनी और बेनामी संपत्ति को लेकर ईडी और आयकर विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई की ओर इशारा करते हुए लालू ने आरोप लगाया कि ये जानबूझकर हमको और हमारे परिवार के सदस्यों को घेरने की कोशिश है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम घिरने वाले नहीं है और इनकी बंदरघुड़की से डरने वाले भी नहीं हैं।’’

एसोचैम के सर्वेक्षण में GST ने कारोबार के सभी पहलुओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला attacknews.in 

नई दिल्ली 12 नवम्बर । इस साल जुलाई में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने से कारोबार में ‘अस्थायी मंदी’ आई है। हालांकि सरकार ने इस पर विचार किया है और व्यापार में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं। एसोचैम-ईवाई के संयुक्त अध्ययन में यह जानकारी दी गई है।

एसोचैम और ईवाई द्वारा संयुक्त रूप से किए गए अध्ययन ‘चिंतन, परिवर्तन, कार्यान्वयन : भारत में निवेश’ शीर्षक रिपोर्ट में कहा गया, “लेकिन एक आम सहमति यह है कि भारत आनेवाले समय में सतत विकास के पथ पर अग्रसर है।” इसमें कहा गया कि जीएसटी लागू होने के बाद राज्यों के बीच के कई जांच बैरियर हट गए हैं और केंद्रीय बिक्री कर (सीएसटी) की लागत नहीं लगती, राज्यों के बीच माल की आवाजाही आसान हुई है।

इस अध्ययन में यह भी कहा गया कि जीएसटी ने देश में कारोबार के सभी पहलुओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, जिसमें आपूर्ति श्रृंखला और वितरण निर्णयों, माल सूची लागत और नकदी का प्रवाह, कीमत निर्धारण नीति, लेखा और लेनदेन प्रबंधन शामिल है।

इसमें आगे कहा गया कि जीएसटी, जीएसटी-पूर्व शासन के तहत तय किए गए अनुबंधों की कीमतों पर असर डालेगा और जीएसटी-शासन के तहत उन अनुबंधों पर आंशिक या पूरी तरह क्रियान्वयन होने का प्रस्ताव है।attacknews

इसमें कहा गया, “साथ ही, जीएसटी के लागू होने से कर के कम लागत के कारण समग्र प्रक्रिया में कमी आनी चाहिए।”

एसोचैम-ईवाई रिपोर्ट में सलाह दी गई है कि केंद्र और राज्य सरकारों को निवेश की संभावनाओं को और मजबूत करने के लिए निवेशकों के अनुकूल नीतियां बनानी चाहिए।

इसमें कहा गया, “सरकार लगातार देश में कारोबार का वातावरण सुधारने पर ध्यान दे रही है। लेकिन निवेश को आकर्षित करने के लिए इसमें महत्वपूर्ण सुधार की जरूरत है।”

इसमें कहा गया कि निवेशकों को जटिल कानूनी ढांचे से परेशानी होती है, इसलिए सरकार को न्यायिक सुधार करना चाहिए।

पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त को ही RTI में नहीं दी जा रही है माफिया-नेता गठजोड़ पर वोहरा कमेटी की रिपोर्ट attacknews.in 

नई दिल्ली 12 नवम्बर । संगठित अपराधियों, माफिया और नेताओं के बीच के संबंधों की जांच के लिए 1993 में गठित एन एन वोहरा समिति की रिपोर्ट से जुड़े महत्वपूर्ण रिकॉर्ड गायब हो गए हैं। आरटीआई आवेदन दायर किए जाने के बाद यह सवाल खड़ा हुआ ।attacknews

पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त शैलेश गांधी के अनुसार इस संदर्भ में सूचना हासिल करने के लिए उनकी ओर से दायर आरटीआई आवेदन केंद्रीय गृह मंत्रालय के कई विभागों में दो वर्षों तक घूमता रहा और हर विभाग उन्हें यही कहा कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

गांधी ने सभी संलग्नकों और नोट शीट के साथ समिति की रिपोर्ट मांगी थी। केंद्रीय सूचना आयोग ने मंत्रालय की आंतरिक सुरक्षा इकाई को निर्देश दिया था कि आवेदन जिस विभाग में है उससे सूचना एकत्र की जाए और यह सूचना गांधी को प्रदान की जाए।

इस निर्देश के बावजूद संबंधित विभाग ने जवाब दिया कि उसके पास सिर्फ रिपोर्ट है, लेकिन कोई संलग्नक और नोट शीट उपलब्ध नहीं है।

साल 1993 के मुंबई विस्फोटों के बाद इस समिति का गठन तत्कालीन गृह सचिव एन एन वोहरा के नेतृत्व में किया था। वोहरा फिलहाल जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल हैं।

इस समिति को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि उन अपराधियों-माफिया के गिरोहों की गतिविधियों के बारे में जानकारी एकत्र की जाए जिन्होंने सरकारी अधिकारियों और नेताओं से संबंध बना लिए हैं या इनके द्वारा उनको संरक्षण दिया जा रहा है।

समिति में रॉ, खुफिया ब्यूरो और सीबीआई के अधिकारी भी बतौर सदस्य शामिल थे। इसने अक्तूबर, 1993 में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।

गांधी ने कहा, ‘‘मैंने नवंबर, 2015 में आरटीआई आवेदन दायर किया था। आवेदन को एक विभाग से दूसरे विभाग में हस्तांतरित किया जा रहा है। हर विभाग मुझे यही बता रहा था कि उसके पास सूचना उपलब्ध नहीं है।’’

गांधी ने पिछले साल केंद्रीय सूचना आयोग में अपील दायर की। आयोग के आदेश के बाद आंतरिक सुरक्षा विभाग ने दावा किया कि उसे 13 पृष्ठों की रिपोर्ट मिली है लेकिन संलग्नक और दूसरे विवरण उपलब्ध नहीं हैं जिनकी मांग गांधी ने की थी।

ॠषिकपूर ने भी उगला जहर और कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया attacknews.in 

नई दिल्ली 12 नवम्बर । जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूख अब्दुल्ला के उस बयान का अभिनेता ऋषि कपूर ने समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को पाक का हिस्सा बताया था।

अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि भारत और पाकिस्तान चाहे जितने युद्ध लड़ लें, लेकिन हकीकत नहीं बदलेगा।

फारूख के बयान से सहमति जताते हुए कपूर ने ट्विट करते हुए लिखा, … फारूख अब्दुल्ला जी, सलाम! मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं सर। जम्मू-कश्मीर हमारा है और पीओके उनका है। यही एक तरीका है, जिससे हम इस समस्या को सुलझा सकते हैं। … मैं 65 साल का हो गया हूं और मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी जड़ों को देखें, बस करवा दीजिए सर, जय माता दीattacknews

Farooq Abdhulla ji, Salaam! Totally agree with you,sir. J K is ours, and PoK is theirs. This is the only way we can solve our problem. Accept it, I am 65 years old and I want to see Pakistan before I die. I want my children to see their roots. Bas karva Dijiye. Jai Mata Di !
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 11, 2017

अब्दुल्ला ने एक दिन पहले ही कहा कि स्वतंत्र कश्मीर की बात ‘गलत’ है क्योंकि घाटी चारों ओर से भूआबद्ध है और तीन परमाणु शक्तियों – चीन, पाकिस्तान और भारत से घिरी है।

चित्रकूट विधानसभा कांग्रेस जीती, भाजपा आत्म-मंथन के लिए मजबूर attacknews.in 

भोपाल, 12 नवंबर। उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में आज कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी शंकरदयाल त्रिपाठी को लगभग चौदह हजार मतों से पराजित कर पार्टी का कब्जा बरकरार रखा।

राज्य में विधानसभा चुनाव के ठीक एक वर्ष पहले हुए इस उपचुनाव में कांग्रेस की जीत से पार्टी को एक तरह से संजीवनी मिली है, वहीं राज्य में चौदह वर्षों से सत्तारूढ भाजपा को इस नतीजे ने आत्ममंथन के लिए मजबूर कर दिया है।

इसके पहले कुछ माह पहले भिंड जिले के अटेर विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस के हाथों भाजपा को पराजय का सामना करना पडा

उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने बड़ी जीत दर्ज की है, जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी के प्रत्याशी शंकर दयाल शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। जिसके बाद पूरी कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर हो गयी है।

इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया। नीलांशु ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी शंकर दयाल को 14153 वोटों से शिकस्त दी है। मतगणना के दौरान ही शंकर दयाल ने अपनी हार मान ली थी।

काउंटिंग के पहले चरण से ही कांग्रेस प्रत्याशी निलांशु चतुर्वेदी बढ़त बनाए हुए थे। 9 नवंबर को हुए उपचुनाव में 65 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी।

गौरतलब है कि सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रेम सिंह तीन बार विधायक रहे। जिनका 65 वर्ष की उम्र में कुछ दिन पहले हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। जिसके बाद चित्रकूट विधानसभा सीट रिक्त हुई थी। जहां हुए उपचुनाव में कांग्रेस अपनी जमीन बचाने में कामयाब रही है।

चित्रकूट विधानसभा का तुर्रा गांव आज के परिणाम से चर्चाओं में है । तुर्रा गांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार के दौरान आदिवासी लालमन गौड़ के घर पर आदिवासियों के साथ भोजन किया था और उन्हीं के घर पर रात्रि विश्राम किया था। तुर्रा गांव से भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी से 210 मतों से हार गए। यहां पर बीजेपी को 203 और कांग्रेस को 413 वोट मिले हैं।

मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि चित्रकूट उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर सभी मतदाताओं का आभार, कांग्रेस प्रत्याशी व सभी कांग्रेसजनों को जीत की बधाई, यह जनादेश शिवराज सरकार के प्रदेश से वनवास की शुरूआत है। बीजेपी व शिवराज कांग्रेस के विजयरथ को अब नहीं रोक सकते।

प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्विवर पर लिखा कि शिवराज का ‘अबकी बार, 200 पार’ का जुमला धराशायी, मर्यादा पुरूषोत्तम राम को राजनैतिक व्यापार बनाने वाली भाजपा के अंत का प्रारंभ राम की तपोस्थली चित्रकूट से हुआ।

अरूण यादव ने चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की विजय पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि सत्तारूढ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पराजय से साफ है कि अब जनता मौजूदा सरकार से मुक्ति चाहती है।

श्री यादव ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से कहा कि चित्रकूट में सभी प्रयासों के बावजूद भाजपा को पराजय झेलना पडी।इससे साफ है कि लोग राज्य में कानून व्यवस्था की बिगडती स्थिति और अन्य मोर्चों पर खराब स्थिति से मुक्ति चाहती है।

गौरतलब है कि कल ही मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने दावा किया था कि शासकीय मशीनरी, पद का दुरूपयोग, पैसे का दुरूपयोग, लालच, फरेब, भय, आदिवासियों के घर जाकर रूकना सब होने के बावजूद मुझे नहीं लगता कि भाजपा के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे। वहीं उन्होंने चुनाव के अंतर पर कहा कि कांग्रेस अच्छे खासे अंतर से जीतेगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की जीत से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हाशिए पर चले गए हैं।

उन्होंने कहा कि चित्रकूट में मैं अकेला चुनाव नहीं लड़ रहा था, बल्कि चित्रकूट की जनता सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही थी। भाजपा के चित्रकूट चुनाव में भाजपा हताशा के दौर में पहुंच गयी। चुनाव के आखिरी चरण में जब बीजेपी के आकाओं ने उन्हें आदेश दिया कि साख बचाना है, तो सीएम शिवराज डेरा डालो, लेकिन उन्होंने ऐसा डेरा डाला कि जिस आदिवासी के घर तुर्रा में रूके, पूरी साजसज्जा करायी। उसी घर की दूसरे दिन चौखट तक उठा ले गए। बाथरूम बनाया, बाथरूम भी ले गए। अब इसी से साफ पता चलता है और मैं दावे के साथ कहता हूं कि तुर्रा गांव में ही भाजपा पीछे रहेगी। 

IS को खत्म करने के लिए अमेरिका और रूस ने सहमति जताई attacknews.in 

सिंगापुर, 12 नवंबर । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को खत्म करने पर सहमति जतायी है।attacknews

श्री पुतिन और श्री ट्रंप ने वियतनाम में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के मौके पर कल एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि दोनों नेता सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं और वहां संघर्ष कर रही पार्टियों से जेनेवा राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने का आह्वान करते हैं।

इसके अलावा दोनों नेताओं ने आईएस के खात्मे की आवश्यकता को भी दोहराया।

दिल्ली सरकार ने होटलों,क्लब और रेस्त्रां से परोसी गई शराब का रिकॉर्ड रखने को कहा Attack News 

नयी दिल्ली, 11 नवम्बर । दिल्ली सरकार ने होटलों, रेस्त्रां और क्लबों को निर्देश दिया है कि वे अपने परिसर में परोसी जाने वाली शराब का उचित रिकार्ड रखें और ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसमें लाइसेंस रद्द करना भी शामिल है।attacknews

यह कदम तब आया है जब आबकारी विभाग ने यह देखा कि रेस्त्रां, होटल और क्लब द्वारा शराब खरीदने ओर बेचने में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है।

विभाग ने अपने आदेश में कहा, ‘‘हाल में :विभाग की: निरीक्षण टीमों द्वारा सूचित किया गया कि कुछ अन्य दुकानों की शराब विभिन्न लाइसेंसी क्लब, होटल और रेस्त्रां के परिसरों में पायी गई।

उसने आदेश में कहा, ‘‘इसलिए किसी भी कदाचार में संलिप्तता की संभावना समाप्त करने के लिए यहां सभी लाइसेंसी होटलों, रेस्त्रां और क्लबों को निर्देश दिया जाता है कि वे शराब की प्राप्ति और बिक्री की सभी पर्चियां सुरक्षित रखें।’’ इसमें कहा गया है कि इस आदेश का इन प्रतिष्ठानों के सभी लाइसेंस धारकों से अनुपालन करने के लिए कहा गया है, ऐसा नहीं करने पर उचित कार्रवाई शुरू की जा सकती है। इसमें लाइसेंस निलंबित करना या रद्द करना शामिल है।

भोपाल गैंगरेप कांड में मेडिकल रिपोर्ट में लापरवाही पर 2 डाॅक्टर निलंबित Attack News 

भोपाल 11 नवम्बर । राजधानी भोपाल में कोचिंग छात्रा से गैंगरेप मामले में मेडिकल रिपोर्ट में फेरबदल करने के मामले में कार्रवाई हुई है। मामले में दो लेडी डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं एक लेडी डॉक्टर को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।

गैंगरेप पीड़िता की पहली एमएलसी करने वाली डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में सहमति से सहवास बताया था। इस मेडिकल रिपोर्ट के लीक होने के बाद जमकर बवाल हुआ था। वहीं पुलिस और अस्पताल प्रशासन की जमकर फजीहत हुई थी। साथ ही सरकार पर भी गंभीर आरोप लगे थे। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।attacknews

सीएम की फटकार के बाद भोपाल कमिश्नर अजातशत्रु श्रीवास्तव ने तीन डॉक्टर को नोटिस जारी किया था। नोटिस का जबाब मिलने पर दो डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं एक को शो काज नोटिस जारी किया गया है। गैंगरेप मामले में मेडिकल करने वाली डॉक्टर खुशबू और डॉक्टर संयोगिता को निलंबित किया गया है। वहीं डॉक्टर पूर्णिमा को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।

भोपाल में कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ चार आरोपियों ने गैंगरेप किया था। जिसके बाद पीड़िता और उसके परिवार को रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने-थाने भटकना पड़ा था।

चीन से लगी सीमा पर 600 ड्रोन करेंगे निगरानी Attack News 

नयी दिल्ली 11 नवम्बर । सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ पर नकेल कसने तथा चीन से लगती सीमा पर सैन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए सेना को जल्द ही 600 मिनी मानव रहित यानों (यूएवी) से लैस किया जायेगा।

सीमा पार से आने वाले आतंकवादियों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने के बाद अब सेना घुसपैठ से पहले ही उनकी टोह लेकर उन्हें सीमा पर ही दबोचने की रणनीति बना रही है।attacknews

सेना के अभियान में पिछले एक साल में ही पौने दो सौ से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

अमूल ने देशभर में सामान पहुंचाने के लिए रेल्वे परिवहन शुरू किया Attack News 

नयी दिल्ली, 11 नवंबर । डेयरी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमूल ने देश के विभिन्न हिस्सों में सामान पहुंचाने के लिये रेलवे की परिवहन सेवाओं का इस्तेमाल शुरू किया है। इसके तहत रेलवे के रेफ्रीजिरेटिड पार्सल डिब्बे में मक्खन की पहली खेप भेजी गई है।attacknews

दरअसल, डेयरी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमूल ने करीब महीने भर पहले भारतीय रेलवे को ट्विटर पर देश के विभिन्न हिस्सों में माल पहुंचाने के लिये रेलवे की सेवाओं का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव में अमूल ने पूछा था कि वह देशभर में मक्खन पहुंचाने के लिए रेलवे के रेफ्रीजिरेटिड पार्सल डिब्बे का इस्तेमाल करना चाहता है।

अमूल ने आज अपने ट्वीटर में लिखा, “17 मीट्रिक टन अमूल मक्खन का पहला शीतित डिब्बा पालनपुर से दिल्ली के लिए हमारी दूध रेलगाड़ी के साथ रवाना कर दिया गया है। इसके लिए अमूल ने त्वरित कदम उठाने के वास्ते भारतीय रेलवे का धन्यवाद किया।” अमूल ने 23 सितंबर को भारतीय रेलवे को भेजे अपने कारोबारी प्रस्ताव में पूछा था- “वह भारत में ‘अमूल मक्खन’ की सप्लाई के लिए रेफ्रीजिरेटिड पार्सल वैन का इस्तेमाल करने का इच्छुक है। सलाह दें।” इस पर भारतीय रेलवे ने ट्वीटर पर तुरंत कंपनी के ही प्रचलित टैग लाइन का इस्तेमाल करते हुये जवाब दिया – ‘‘भारतीय रेलवे को ‘अटर्ली बदर्ली’ दि टेस्ट ऑफ इंडिया को हर भारतीय तक पहुंचाने में प्रसन्नता होगी।’’ भारतीय रेल आमतौर पर यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिये ट्वीटर हैंडल का इस्तेमाल करता है। लेकिन शायद यह पहला मौका है जब इसका इस्तेमाल किसी कारोबारी प्रस्ताव के लिये हुआ है।

भारतीय रेलवे ने कुछ साल पहले खराब होने वाले सामान जैसे- फल, सब्जियों, मांस और चॉकलेट के सुविधाजनक परिवहन के लिए शीतित यान सेवा की शुरुआत की थी। हालांकि, ये सेवाएं कुछ विशिष्ट मार्ग पर ही उपलब्ध हैं।

महबूबा मुफ्ती ने कहा:- नरेन्द्र मोदी निकाल सकते हैं कश्मीर मसले का स्थायी समाधान Attack News 

नयी दिल्ली 11 नवंबर । जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास प्रचंड जनादेश है और यदि वह तय कर लें तो कश्मीर मसले का स्थायी हल निकालकर इतिहास रच सकते हैं ।

एक अंग्रेजी दैनिक के अनुसार सुश्री मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर मसले के समाधान का एक ही रास्ता है और वह है बातचीत का ।attacknews

उन्होंने कहा ,‘मुझे इस बात की खुशी है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब केंद्र के एक प्रतिनिधि कोे बातचीत के लिए भेजा गया है और उन्हें कैबिनेट सचिव का दर्जा दिया गया है जबकि इससे पहले किसी भी वार्ताकार को यह दर्जा नहीं दिया गया था ।

राजनाथ सिंह ने कहा:- पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है Attack News 

लखनऊ, 11 नवंबर । केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और हमें तोड़ने की कोशिश करता रहता है लेकिन जम्मू कश्मीर के हालात में काफी सुधार हुआ है।

सिंह ने यहां ‘दैनिक हिन्दुस्तान’ के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है । हमें तोडने की कोशिश करता रहता है लेकिन हमारी सेना, अर्धसैनिक बल, जम्मू कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के बीच बहुत बढ़िया समन्वय है।’’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के बारे में जो हम जानते हैं …. 1995 में 86 हजार (आतंकी) घटनाएं हुई थीं लेकिन पिछले एक साल में …. इस समय ऐसी घटनाओं की संख्या 300 के आसपास हैं।’’ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के हालात में काफी सुधार हुआ है । हमने हुर्रियत नेताओं सहित सबसे बात करने के​ लिए एक विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है । वह (प्रतिनिधि) सबसे बात करेंगे और समस्या को दूर करने के लिए उठाये जाने वाले जरूरी कदमों से जुड़े सुझाव देंगे।

जम्मू कश्मीर के बारे में एक अन्य सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि जब हम सरकार में बने रहते हैं तो जनता से सीधा संवाद होता है और हम समस्याओं के हल की दिशा में काम कर रहे हैं।

कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास पर सिंह ने कहा कि हर कोई चाहता है कि पुनर्वास हो। दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद से भी इस बारे में बात हुई थी और उन्होंने सहमति भी दी थी।

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘बाद में वहां गडबडी के कारण मामला रूका हुआ है। मौजूदा मुख्यमंत्री से बात होती रहती है ओर उन्होंने वादा किया है कि पुनर्वास के लिए प्रभावी कदम उठाये जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि हम कश्मीर की समस्या का समाधान वहां के लोगों को विश्वास में लेकर करना चाहते हैं ।

लखनऊ से सांसद सिंह ने कहा कि सरकार का गरीबी और बेरोजगारी मिटाने का संकल्प है। कौशल विकास कार्यक्रम के जरिए हम एक करोड़ नौजवानों को रोजगार देंगे।

उन्होंने कहा कि हो सकता है तात्कालिक प्रभाव नहीं दिख रहे हों लेकिन कठोर फैसलों से दीर्घकालिक फायदा तो होता है । हम सबका साथ सबका विकास चाहते हैं।

कट्टरपंथ के बारे में सिंह ने कहा कि इसमें कमी आई है। इसका श्रेय हिन्दुस्तान में इस्लाम को मानने वालों को दिया जाना चाहिए।attacknews

नक्सलवाद और उग्रवाद में कमी तथा 2022 तक इन्हें समाप्त करने का दावा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सहित अर्धसैनिक बलों को अत्याधुनिक हथियार एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हमने लोगों तक पहुंचने की कोशिश की है । संवाद स्थापित किया है । हम लोगों को विकास की प्रक्रिया में जोड़ रहे हैं ।

दिल्ली में धुंध के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हम प्रदूषण मुक्त दिल्ली चाहते हैं और दिल्ली सरकार इस बारे में जो भी कदम उठाएगी, हम उसमें सहयोग करेंगे ।

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हजारों मुस्लिमों की हिंसक भीड़ का हमला, कई घरों को किया आग के हवाले Attack News 

ढाका, 11 नवंबर । फेसबुक पर गलत पोस्ट डालने की अफवाह के बाद भीड़ ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के 30 घरों को आग लगा दी जबकि हिंसक भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने गोली चलायी जिससे इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी ।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना राजधानी से लगभग 300 किलोमीटर दूर रंगपुर जिले के ठाकुरपाड़ा गांव में कल हुई। आगजनी कर रही भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने गोली चलायी जिससे कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी । रिपोर्ट के अनुसार स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने रबड की गोलियां चलायी और आंसु गैस के गोले छोडे जिसमें पांच लोग घायल हो गए ।

रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने दावा किया था कि ठाकुरबाडी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट किया था और वे इससे व्यथित थे।attacknews

इसमें यह भी कहा गया है कि पुलिस के आने से पहले प्रदर्शनकारियों ने हिंदू समुदाय के 30 घरों के आग के हवाले कर दिया और लूटपाट की।

रिपोर्ट के अनुसार के आगजनी की घटना के पहले आस पास के छह सात गांवों के तकरीबन 20 हजार लोग मौके पर एकत्रित हो गए थे।

इसमे कहा गया है कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों से निपटने तथा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल करने में दिक्कत हो गई थी।

इसमें कहा गया है कि गोलीबारी में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नरेन्द्र मोदी के सामने 3 मंत्रियों ने ‘जीने की सुगमता’ पर दी प्रस्तुति  Attack News 

नयी दिल्ली , 11 नवंबर । तीन मंत्रियों ने ‘जीने की सुगमता’ विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद् के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण दिया और यह विश्लेषण करने की कोशिश की कि पिछले कुछ वर्षों में किस प्रकार देश के लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।attacknews

इस कार्यक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह प्रस्तुतीकरण राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत , अनंत हेगड़े और हरदीप पुरी द्वारा कल किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि व्यापार की सुगमता भी जीने की सुगमता का कारण बनती है।

व्यापार में सुगमता को लेकर हाल ही में भारत की रैंकिग में सुधार के बाद मोदी ने कहा था, ‘‘इस रैंकिंग को भले ईज ऑफ डूइंग बिजनेस कहते हैं, लेकिन मैं मानता हूं कि ये ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ ही ये ईज ऑफ लिविंग लाइफ की भी रैंकिग है।’’ इस प्रस्तुतीकरण के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक अधिकारी ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने तथा लोगों से संपर्क के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भी एक प्रस्तुतीकरण दिया।

डाॅक्टर ने फेसबुक पर डेंगू के तथ्यों को दबाने का लिखा और राज्य सरकार ने कर दिया निलंबित  Attack News 

कोलकाता, 11 नवम्बर । पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने एक चिकित्सक को फेसबुक पर की गई अपनी एक पोस्ट में यह आरोप लगाने पर निलंबित कर दिया है कि राज्य सरकार राज्य में डेंगू की बीमारी से संबंधित तथ्यों को दबा रही है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर अरूणाचल दत्त चौधरी की पोस्ट ‘‘जनता में चीजें गलत तरह से पेश करने वाले और अस्पताल प्रशासन के लिए अपमानजनक है।’’ चिकित्सक एक एमडी हैं और उत्तर 24 परगना जिला स्थित बारासात जिला अस्पताल में तैनात थे।

उन्होंने अपने पोस्ट में दावा किया कि छह अक्तूबर को 500 लोग अस्पताल में भर्ती हुए। उन्होंने इसमें इस बारे में भी लिखा है कि किस तरह से उन्होंने कई मरीजों के इलाज में संघर्ष किया जिसमें से कई फर्श पर पड़े हुए थे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गत जनवरी से राजकीय अस्पतालों में 19 मौतें हुई हैं और विभिन्न सरकारी क्लीनिक में 18 हजार से अधिक मामले आये।attacknews

विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि ममता बनर्जी सरकार राज्य में डेंगू से होने वाली मौतों की संख्या को दबाने का प्रयास कर रही है।