औषधीय गुणों की खान है देव वृक्ष  ‘परिजात’, इस राज्य में संरक्षित हैं यह Attack News 

लखनऊ 13 नवम्बर । हिन्दू धर्म ग्रंथों में देव वृक्ष की संज्ञा से नवाजे गये दुलर्भ प्रजाति का ‘पारिजात’ वास्तव में औषधीय गुणों की खान है। आयुर्वेद में इस वृक्ष के तने से लेकर शिखा तक में जटिल और असाध्य रोगों के निदान का वर्णन किया गया है।attacknews

अपनी नायाब खूबसूरती और विशेष गुणों के कारण यह वृक्ष सदियों से लोगों के आकर्षण और कौतूहल का केन्द्र बना हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वृक्ष को संरक्षित घोषित किया है। राजधानी लखनऊ और बाराबंकी में पारिजात के वृक्ष को निहारने के लिये हर रोज बडी तादाद में लाेग पहुंचते है। लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में पारिजात काे देखने के लिये दर्शक खासतौर पर आते हैं।

हिन्दू पुराणों में पारिजात को देव वृक्ष की संज्ञा से नवाजा गया है। मान्यता है कि इस वृक्ष को स्पर्श करने मात्र से ही शरीर की थकान छू मंतर हो जाती है।

प्राणि उद्यान के निदेशक राजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राणि उद्यान में पारिजात के चार वृक्ष हैं। वन्यजीवों को निहारने आने वाले दर्शकों में कई ऐसे होते है जो विशेष रूप से यहां पारिजात वृक्ष को देखने के लिये आते हैं।

श्री सिंह ने बताया कि आयुर्वेद में देव वृक्ष को खास स्थान दिया गया है। पारिजात में औषधीय गुणों का भण्डार है। पारिजात बावासीर के लिए रामबाण औषधि है। पारिजात के एक बीज का सेवन प्रतिदिन किया जाये तो बावासीर रोग ठीक हो जाता है। पारिजात के बीज का पेस्ट बनाकर गुदा पर लगाने से बावासीर के रोगी को बडी राहत मिलती है।
पारिजात के फूल हदय रोग के निदान के लिए भी उत्तम माने जाते हैं। इनके फूलों का या रस का सेवन करने से हृदय रोग से बचा जा सकता है। पारिजात की पत्तियों को पीस कर शहद में मिलाकर सेवन करने से सूखी खांसी ठीक हो जाती है। इसी तरह पारिजात की पत्तियों को पीसकर त्वचा पर लगाने से त्वचा संबंधी रोग ठीक हो जाते है।

उन्होंने बताया कि पारिजात की पत्तियों से बने हर्बल तेल का भी त्वचा रोगों में भरपूर इस्तेमाल किया जाता है। पारिजात की कोपल को अगर पांच काली मिर्च के साथ महिलाएं सेवन करें तो स्त्री रोग में लाभ मिलता है। वहीं पारिजात के बीज जहां हेयर टानिक का काम करते है तो इसकी पत्तियों का जूस क्रोनिक बुखार को ठीक कर देता है। गुर्दे के रोगों में यह पेड़ लाभकारी होता है। इस पेड़ की छाल में पानी की मात्रा बहुतायत होती है जो मलेरिया ज्वर में उपयोगी होता है। इस वृक्ष का फल लम्बा, भूरा होता है और इसे चाव से खाया जाता है। इसका गूदा पाचक तथा स्वाद में खट्टा होता है।

हिन्दू धर्म ग्रंथो में पारिजात के बारे में कई किवदंतिया प्रचलित हैं। एक मान्यता के अनुसार परिजात वृक्ष की उत्पत्ति समुन्द्र मंथन से हुई थी। जिसे इन्द्र ने अपनी वाटिका में रोप दिया था। हरिवंश पुराण के अनुसार पारिजात के अदभुद फूलों को पाकर सत्यभामा ने भगवान कृष्ण से जिद की कि पारिजात वृक्ष को स्वर्ग से लाकर उनकी वाटिका में रोपित किया जाए। श्री कृष्ण ने पारिजात वृक्ष लाने के लिए नारद मुनि को स्वर्ग लोक भेजा मगर इन्द्र ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया जिस पर कृष्ण ने स्वर्ग लोक पर आक्रमण कर दिया और पारिजात प्राप्त कर लिया। पारिजात छीने जाने से रूष्ट इन्द्र ने इस वृक्ष पर कभी न फल आने का शाप दिया।

पारिजात वृक्ष का उल्लेख भगवत गीता में भी मिलता है। पारिजात वृक्ष का उल्लेख पारिजातहरण नरकवधों नामक अध्याय में की गई है। हरिवंश पुराण में ऐसे ही एक वृक्ष का उल्लेख मिलता है,जिसे छूने मात्र से देव नर्तकी उर्वशी की थकान मिट जाती थी।

प्राणि उद्यान के निदेशक ने बताया कि वृक्षों के पौराणिक महत्व एवं दुर्लभता को देखते हुए राज्य सरकार ने संरक्षित वृक्ष घोषित किया है। उनका कहना है कि पारिजात वृक्ष से जन आस्था जुडा है। इस कारण इस वृक्ष को संरक्षण दिये जाने की निरंतर आवश्यकता है। इस वृक्ष की एक विशेषता यह भी है कि इसमें कलम नहीं लगती ,इसी कारण यह वृक्ष दुर्लभ वृक्ष की श्रेणी में आता है। केन्द्र सरकार ने पारिजात वृक्ष पर डाक टिकट भी जारी किया ताकि अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान बन सके।

उन्होंनेेे बताया कि पारिजात वृक्ष कल्प वृक्ष का ही एक प्रकार है। इसका वैज्ञानिक नाम एडेनसोनिया डिजीटाटा है। इसका फूल खूबसूरत सफेद रंग का होता है जो कि सूखने के बाद सुनहरे रंग का हो जाता है। इस फूल में पांच पंखडुियां होती हैं। किवदंती के अनुसार इसकी शाखायें सूखती नहीं बल्कि सिकुड़ जाती हैं तथा शुष्क तने में ही समाहित हो जाती हैं। वर्तमान में इस वृक्ष को भारतीय वनस्पति अनुसंधान केन्द्र लखनऊ में चिन्हित किया गया है।

श्री सिंह ने बताया कि इस प्रजाति के चार वृक्ष प्राणि उद्यान में उपलब्ध हैं। जिनमें से एक राजकीय संग्राहलय परिसर में तथा बाकी के तीन वृक्ष काला मृग अौर सारस गृह के पास है। पारिजात के गोरस इमली, विलायत इमली, कल्पवृक्ष आदि अन्य नाम हैं।

उन्होंने बताया कि पारिजात का एक विशाल वृक्ष लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में रामनगर क्षेत्र के गांव बोरोलिया में मौजूद है। लगभग 50 फीट तने और 45 फीट उंचाई के इस वृक्ष की ज्यादातर शाखाएं भूमि की ओर मुड़ जाती है और धरती को छूते ही सूख जाती है। एक साल में सिर्फ एक बार जून माह में सफेद व पीले रंग के फूलो से सुसज्जित होने वाला यह वृक्ष न सिर्फ खुशबू बिखेरता है, बल्कि देखने में भी सुन्दर लगता है।

दुर्लभ प्रजाति के इस वृक्ष के बारे में एक मान्यता यह भी है कि पारिजात नाम की एक राजकुमारी हुआ करती थी जिसे भगवान सूर्य से प्यार हो गया था, लेकिन अथक प्रयास करने पर भी भगवान सूर्य ने पारिजात के प्यार को स्वीकार नहीं किया, जिससे खिन्न होकर राजकुमारी पारिजात ने आत्महत्या कर ली थी। जिस स्थान पर पारिजात की कब्र बनी वहीं से पारिजात नामक वृक्ष ने जन्म लिया। इसी कारण पारिजात वृक्ष को रात में देखने से ऐसा लगता है जैसे वह रो रहा हो, लेकिन सूर्य उदय के साथ ही पारिजात की टहनियां और पत्ते सूर्य को आगोश में लेने को आतुर दिखाई पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि ज्योतिष विज्ञान में भी पारिजात का विशेष महत्व बताया गया है।

पूर्व वैज्ञानिक एवं ज्योतिष के जानकार गोपाल राजू की माने तो धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने में पारिजात वृक्ष का उपयोग किया जाता है। यह पूजा साल के पांच मुहुर्त होली, दीवाली, ग्रहण, रवि पुष्प तथा गुरू पुष्प नक्षत्र में की जाए तो उत्तम है। पारिजात वृक्ष के वे ही फूल उपयोग में लाए जाते है,जो वृक्ष से टूटकर गिर जाते है। यानि वृक्ष से फूल तोड़ने की पूरी तरह मनाही है।

उन्होंने बताया कि वनस्पति शास्त्रियों के अनुसार इस वृक्ष की आयु एक से पांच हजार वर्ष तक आंकी गयी है। दुनिया में इस पेड़ की सिर्फ पांच प्रजातियां पाई जाती है। जिनमें से एक डिजाहाट है। पारिजात वृक्ष इसी डिजाहाट प्रजाति का है।

हार्दिक पटेल ने कहा: पास का एक भी नेता गुजरात विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगा Attack News 

भुज, 13 नवंबर । गुजरात विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के एक दर्जन से अधिक प्रमुख संयोजकों के कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच पास नेता ने दावा किया है कि उनके संगठन का एक भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ेगा।

हार्दिक ने कल रात कच्छ जिले में अपनी एक सभा के दौरान पत्रकारों से कहा कि वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि पास का कोई भी नेता चुनाव नहीं लडेगा।attacknews

अगर कोई चुनाव लडेगा तो उसका पास से इस मामले में कोई लेना देना नहीं होगा।

IS के 34 आतंकवादियों को तुर्की में गिरफ्तार किया गया Attack News 

दुबई, 13 नवंबर । तुर्की में आतंकवाद निरोधी अभियानों के तहत आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े करीब 34 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

तुर्की की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध कथित तौर पर हमला करने की योजना बना रहे थे और इससे पहले भी वह आतंकवादी समूह के लिए लड़ चुके हैं।attacknews

इस अभियान के दौरान समूह से संबंधित कुछ सामग्री और दस्तावेज भी जब्त किए गए।

NGT में नहीं पहुंचने पर दिल्ली सरकार को फटकार Attack News 

नयी दिल्ली.13 नवम्बर। राजधानी में दमघोंटू धुएं के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को आज एक बार फिर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण(एनजीटी) से फटकार लगी।

न्यायाधिकरण ने इस मामले में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के अधिवक्ता के हाजिर नहीं होने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आड ईवन पर पुनर्विचार याचिका दायर करने की घोषणा क्या केवल मीडिया के लिए ही थी।

एनजीटी के शर्तों के साथ आड ईवन आज से शुरु करने की अनुमति देने पर दिल्ली सरकार ने इसे लागू नहीं करने की घोषणा करते हुए कहा था कि सोमवार को पुनर्विचार याचिका दायर कर न्यायाधिकरण से शर्तों पर फिर से विचार करने का आग्रह किया जायेगा।attacknews

वैष्णो देवी के दरबार में अब प्रतिदिन 50 हजार श्रद्धालु ही जा सकेंगे Attack News 

नयी दिल्ली, 13 नवंबर । राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने हिंदुओं के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर क्षेत्र में पर्यावरण पर पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुये रोजाना पचास हजार श्रद्धालुओं के जाने की संख्या तय कर दी है।

एनजीटी ने आज कहा कि माता वैष्णो देवी गुफा क्षेत्र में कोई भी नया निर्माण नहीं किया जाएगा।attacknews

न्यायाधिकरण ने श्रद्धालुओं की पचास हजार संख्या तय करते हुये कहा कि इससे अधिक श्रद्धालु होने पर उन्हें कटरा या अर्द्धकुंवारी पर ही रोक दिया जाएगा।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मप्र में गरीब कल्याण योजनाओं का पोर्टल बनेगा attacknews.in 

भोपाल 12 नवम्बर ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी गरीबों को योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिये एकीकृत गरीब कल्याण पोर्टल बनेगा। युवाओं के कौशल उन्नयन और स्वरोजगार पर फोकस के लिये युवा शक्तिकरण मिशन बनेगा। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार और राज्य बीमारी सहायता योजना के आवेदन और स्वीकृति की प्रक्रिया ऑन लाईन होंगी। गंभीर रोगों की पहचान के लिये शिविर लगेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा भू-अधिकार अभियान की जमीनी हकीकत की समीक्षा की जायेगी। मासूम बच्चियों के साथ दुराचार करने वाले नर पिशाचों को मृत्यु दंड देने जन सुरक्षा विधेयक पारित करवा कर केन्द्र सरकार से राज्य सरकार अनुरोध करेगी। अगले वर्ष से शराब के अहातों की व्यवस्था समाप्त होगी। चरण पादुका योजना का क्रियान्वयन जनवरी से शुरू हो जायेगा। सहरिया, भारिया, और बैगा परिवारों को आगामी तीन वर्षों में प्रधानमंत्री आवास प्राथमिकता के साथ दिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल से कार्यक्रम में प्रदेश की जनता के साथ रेडियो के माध्यम से सीधा संवाद करते हुए ये घोषणाएं कीं।attacknews

मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार गरीब की हर जरूरत पूरा करेगी। गरीब के पैरों में कांटा भी नहीं लगने पाये, इस भाव से सरकार जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है। राज्य सरकार गरीबों की मूलभूत आवश्यकता की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास कर रही है। गरीब कल्याण वर्ष के अंतर्गत गरीब कल्याण एजेंडा बनाकर प्रयासों को नई दिशा और गति दी गई है।

उन्होंने समाज और स्वैच्छिक संगठनों का आह्वान किया कि वे सरकार के प्रयासों में सहयोग के लिये आगे आयें। उन्होंने कहा कि आनंदम् केन्द्रों में ऊनी वस्त्रों का दान प्राप्त करने की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि गरीबों के लिये अधिक से अधिक ऊनी वस्त्र दान करें उन्होंने अन्याय, शोषण मुक्त और सदाचारी समाज के निर्माण के लिये सभी वर्गों के सहयोग की जरुरत भी बतायी।

श्री चौहान ने खेती को लाभकारी बनाने के लिये किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुये कहा कि भावांतर भुगतान योजना पर संशय निर्मूल है। इस योजना को फसल का वाज़िब मूल्य दिलाने का पहला सफल प्रयोग बताते हुए उन्होंने कहा कि योजना में फसलों के समर्थन मूल्य और तीन राज्यों के बिक्री मूल्यों का औसत मॉडल रेट का भावांतर किसानों को मिल रहा है। गत 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य फसल विक्रय करने वाले योजना में पंजीकृत किसानों के बैंक खातों में 20 नवम्बर तक भावांतर की राशि पहुँचायी जायेगी। सोयाबीन के लिये 470 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द के लिये 2400 रुपये प्रति क्विंटल, मूँग के लिये 1455 रुपये प्रति क्विंटल, मूँगफली के लिये 730 रुपये प्रति क्विंटल, मक्के के लिये 235 रुपये प्रति क्विंटल भावांतर की राशि किसानों के बैंक खातों में सरकार जमा करवायेगी। सूखे की स्थिति पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की सहायता के लिये आपात योजना बना रहे हैं, किसान बिल्कुल चिंता नहीं करें, सरकार उनका पूरा ध्यान रखेगी। विद्युत के अस्थायी कनेक्शन दो माह के अवधि के लिये भी मिलेंगे। अब जले ट्रांसफामरों को बदलने के लिये मात्र बीस प्रतिशत राशि अग्रिम देना होगी।

गरीब कल्याण एजेंडा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि गरीब को भरपेट भोजन मिले, इसलिये एक रुपये किलो गेहूँ, चावल, नमक दिया जा रहा है। प्रदेश में जन्मे हर गरीब के पास रहने लायक भूमि के टुकड़े का अधिकार कानून बनाकर दिया है। इसे भू-अधिकार अभियान द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। वे स्वयं इसकी समीक्षा करेंगे। बड़े शहरों में जहां भूमि देना संभव नहीं है, बहुमंजिला इमारतों में आवास उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास, सौभाग्य और उज्जवला योजनाओं जैसी संवेदनशील पहल के लिये प्रधानमंत्री का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि शहरों में लगभग 3 लाख और गांवों में लगभग 7 लाख मकानों का निर्माण हो रहा है। वर्ष 2022 तक सभी गरीबों को छत मिल जायेगी। सौभाग्य योजना में हर गरीब घर को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन मिलेगा। उज्जवला योजना से माताओं-बहनों को चू्ल्हे पर खाना बनाने से होने वाली बीमारियों से निजात दिलायी है।

श्री चौहान ने शिक्षा के लिये बच्चों को प्रोत्साहित करने की योजनाओं का जिक्र करते हुए दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चों से कहा कि उनके लिये यह समय भविष्य की नींव के निर्माण का है। खूब मेहनत से पढ़ाई करें और अच्छे नम्बर लाने का प्रयास करें। फीस की चिंता नहीं करें। फीस सरकार भरवायेगी। बीमारी में गरीब की मजदूरी बन्द होने और उपचार में लगने वाले पैसे की दिक्कतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने निशुल्क उपचार, दवा, पैथालॉजी जांच और अस्पताल में नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की है। गंभीर रोगों के उपचार के लिये मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान, राज्य बीमारी सहायता योजना आदि के माध्यम से गरीब के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

मु्ख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों को विवाह, शिक्षा और उपचार से लेकर सभी जिम्मेदारियाँ निभाने में सरकार सहयोग करेगी। बेटियों को परिवार बोझ नहीं समझें। मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजनाएं संचालित की गई हैं। सभी गरीबों को उनके कल्याण के लिये संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये गरीब कल्याण पोर्टल के नाम से एकीकृत पोर्टल की स्थापना की जा रही है। आदमी को आदमी ढोएं यह प्रथा अन्याय है। इसे समाप्त करने के लिये साइकिल रिक्शा को ई-रिक्शा में बदला जायेगा। भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल की महिला श्रमिकों को संतान के जन्म के अवसर पर डेढ़ माह की मजदूरी, उसके पति को 15 दिवस की छुट्टी और लड्डू के लिये एक हजार रुपये उपलब्ध करवाने की व्यवस्था है। आगामी जनवरी माह में वनोपज संग्राहकों को जूते/चप्पल पहनाने की योजना का क्रियान्वयन होने लगेगा। जंगल में स्वच्छ ठंडा पानी उपलब्ध हो, इसके लिए संग्राहकों को कुप्पी भी दी जायेगी। वनोपज के वाज़िब मूल्यों को भी सरकार ने सुनिश्चित किया है। तीर्थ दर्शन योजना में अब पांच वर्ष के अंतराल से बुजुर्ग पुन: नये तीर्थ का दर्शन कर सकते हैं। शहर आने वाले गरीबों को गुणवत्तापूर्ण भरपेट भोजन दीनदयाल अंत्योदय रसोई में पांच रुपये में उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिल से कार्यक्रम में जनता से सीधा संवाद करते हुए आज रोजगार के मुद्दे पर बात करते हुये बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार, युवा उद्यमी और अन्य आर्थिक कल्याण योजनाएं संचालित हैं। सरकार ऋण की गारंटी लेने के साथ ही 15 प्रतिशत अनुदान और पांच वर्ष तक 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान उपलब्ध कराकर युवाओं को स्वरोजगार के लिये प्रोत्साहित कर रही है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में कुटीर एवं लघु उद्योगों का जाल बिछ जाये। कौशल उन्नयन और स्वरोजगार पर फोकस के लिये युवा शक्तिकरण मिशन बनाने की जानकारी देते हुए उन्होंने आर्थिक आत्म निर्भरता में स्व-सहायता समूहों की महत्ता की चर्चा की। उन्होंने नीमच की बहनों गायत्री, पिंकी, लाजा देवी आदि का धन्यवाद करते हुये बताया कि उन्होंने सावित्री बाई फूले स्व-सहायता समूह विकास योजना में 50 प्रतिशत अनुदान सहित ऋण प्राप्त कर अपना जीवन ही बदल लिया है। संगिनी स्व-सहायता समूह की बहनों द्वारा बांस की टोकरियों के निर्माण से प्रति माह 8 से 10 हजार रुपये कमाने की बात करते हुये कहा कि खंडवा के संत रैदास वार्ड की बहनों प्रीति, मनीषा, ऋतु ने भी मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्व-सहायता समूह बनाकर ब्यूटी कल्चर और हेयर ड्रेसिंग व्यवसाय द्वारा स्वयं को आत्म-निर्भर बना लिया है। सीधी जिले के विकासखंड रामपुर के भरतपुर खरहना, भैंसराह और कपूरी कोठार गांव के 60 युवाओं ने मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना में स्वदेशी वस्त्र निर्माण शिल्प का प्रशिक्षण प्राप्त किया। ट्राइब्स इंडिया से मार्केट लिंकेज कर इन युवाओं ने रोजगार प्राप्त करने के साथ ही स्वदेशी पहनावे को प्रोत्साहित किया है। प्रत्येक युवा 6 से 9 हजार रुपये प्रति वर्ष की आमदनी भी प्राप्त कर रहा है। सरकार का प्रयास है कि एक वर्ष में साढ़े सात लाख युवाओं को रोजगारन्मुखी व्यवसाय में और इतनी ही बड़ी संख्या में युवाओं का कौशल उन्नयन कराया जाये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सार्वजनिक परिवहन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाने और स्कूल एवं यात्री बसों में सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने की व्यवस्था की जायेगी। वाहन चालकों के रिकार्ड रखने, उनकी निगरानी करने के साथ ही महिला-कन्या छात्रावासों, आश्रय गृह आदि की विशेष सुरक्षा व्यवस्था होगी। संवेदनशील क्षेत्र भी चिन्हित किये जायेंगे, जहां प्रभावी पुलिस पेट्रोलिंग और प्रकाश की व्यवस्था होगी। यौन उत्पीड़न को रोकने के लिये कानून कड़ी कार्यवाही करेगा।

श्री चौहान ने संवाद के दौरान विगत दिनों मनाये गये पर्वों का उल्लेख एवं उनकी उपयोगिता की चर्चा करते हुए पर्यावरण संतुलन की महत्ता प्रतिपादित की। गरीब कल्याण के लिये सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उनके कल्याण में कोई कसर नहीं छोडे़गी। उन्होंने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का जिक्र करते हुये कहा कि प्रदेश ने विकास की कई मंजिलें तय की हैं, अभी और की जानी है। सरकार के प्रयासों में समाज और आमजन का सहयोग ही विकास के लक्ष्य को प्राप्त करवाता है। जनता के सहयोग से ही नये मध्यप्रदेश और नये भारत का निर्माण होगा।

आसियान के रात्रिभोज में नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात attacknews.in 

मनीला, 12 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित रात्रिभोज के दौरान नेताओं के परस्पर मेल मिलाप के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग से आज रात अलग-अलग संक्षिप्त मुलाकातें की।attacknews

आसियान के 31वें शिखर सम्मेलन तथा इससे संबंधित अन्य बैठकों में भाग लेने यहां आये मोदी नेताओं के स्वागतकक्ष में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, रूस के प्रधानमंत्री दमित्रि मेदवेदेव और मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजक से भी बातचीत करते देखे गये। फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते द्वारा यहां पासाय सिटी के भव्य एसएमएक्स कंवेंशन सेंटर में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान उन्होंने कई अन्य नेताओं के साथ बातचीत की।

प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य नेता भी फिलीपींस का राष्ट्रीय पहनावा बारोंग तागालोंग पहने दिखाई दिये। फिलीपींस के प्रख्यात डिजायनर अलबर्ट अंद्रादा ने इन कढ़ाईदार कमीजों को डिजायन किया है।

आंध्रप्रदेश में नाव पलटने से 13 लोगों की मौत attacknews.in 

विजयवाड़ा, 12 नवंबर । आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के फेर्री गांव में कृष्णा नदी में आज शाम एक नाव के पलट जाने से दो महिलाओं समेत 13 लोगों की डूबने से मौत हो गयी।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।attacknews

पुलिस के मुताबिक यह हादसा यहां से 13 किलाेमीटर दूर फेर्री गांव में प्रकाशम बांध के ऊपरी हिस्से में कृष्णा और गोदावरी नदियों के संगम के पास हुआ।

भारतीय क्रिकेटर डीएनए फिटनेस परीक्षण से गुजर रहे हैं attacknews.in 

नयी दिल्ली, 12 नवंबर । भारतीय कप्तान विराट कोहली के फिटनेस को लेकर बेहद सख्त रवैये को देखते हुए भारतीय क्रिकेटरों को अब डीएनए परीक्षण से गुजरना पड़ रहा है जिससे प्रत्येक खिलाड़ी की आनुवंशिक फिटनेस स्थिति के बारे में पता चल रहा है।attacknews

इस परीक्षण से खिलाड़ी को अपनी रफ्तार को बढ़ाने, मोटापा कम करने, दमखम बढ़ाने और मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है।

पता चला है कि बीसीसीआई ने टीम ट्रेनर शंकर बासु की सिफारिश पर इस परीक्षण को शुरू किया है ताकि राष्ट्रीय टीम के लिये अधिक व्यापक फिटनेस कार्यक्रम तैयार किया जा सके।

डीएनए परीक्षण या आनुवंशिक फिटनेस परीक्षण से 40 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति की फिटनेस, स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित तथ्यों के बारे में पता किया जा सकेगा। इसके बाद संपूर्ण विश्लेषण के लिये प्रत्येक क्रिकेटर के डीएनए आंकड़ों को एक व्यक्ति विशेष का वजन और खानपान जैसे परिवेशी आंकड़ों के साथ मिलाया जाएगा।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘हां, हमने भारतीय क्रिकेट टीम के लिये पिछले कुछ समय से डीएनए परीक्षण शुरू किया है। यह फिटनेस के नये मापदंडों के अनुसार किया जा रहा है जिन्हें टीम प्रबंधन ने तय किया है। डीएनए परीक्षण सबसे पहले अमेरिका में एनबीए (बास्केटबाल) और एनएफएल में शुरू किये गये। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘शंकर बासु ने यह आइडिया दिया और यह काफी लाभकारी साबित हुआ है। प्रत्येक खिलाड़ी के परीक्षण में बीसीसीआई को 25 से 30 हजार रूपये के बीच खर्च करना पड़ रहा है जो कि काफी कम धनराशि है। ’’ इससे पहले भारतीय टीम का शरीर में वसा के प्रतिशत का पता करने के लिये स्किनफोल्ड टेस्ट और बाद में डेक्सा टेस्ट होता था।

भारत में लकड़ी माफिया से निपट रही हैं ‘लेडी टार्ज़न’ attacknews.in 

नयी दिल्ली, 12 नवंबर । ओडिशा में जन्मी और शादी के बाद झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बस गई जमुना टुडु तीर धनुष से लैस होकर लकड़ी माफिया से वनों को इस तरह से बचा रही है, जैसे कि वे उनके भाई की तरह हो।

यहां तक कि वह अपने मुतुरखम गांव में हर रक्षा बंधन पर वनों के संरक्षण के लिए उन्हें राखी भी बांधती है।

टुडु ने ‘इनजेंडर्ड डॉयलॉग …वूमन चेंजिंग द वर्ल्ड’ में कहा कि वह इलाके को वन विहीन नहीं देखना चाहती। 37 वर्षीय कार्यकर्ता ने वन का बचाव करते हुए करीब दो दशक बिताए हैं।attacknews

उन्होंने पांच महिलाओं के समूह के साथ 1998 में वन सुरक्षा समिति का गठन किया था। पर , वन संरक्षण के उनके संकल्प को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।

उन्होंने याद दिलाया कि शुरूआत में विरोध हुआ। लेकिन उन्होंने उन्हें मना लिया। उन्होंने उन्हें समझाया कि ईंधन के लिए लकड़ियों की जगह पेड़ों की छोटी टहनियों का भी इस्तेमाल हो सकता है।

अब उनके पास ऐसे 300 से अधिक समूह हैं। हर समूह में करीब 30 लोग हैं। वे लोग माफिया से वन भूमि को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। वे तीन पालियों – सुबह, दोपहर और शाम में काम करते हैं। वे तीन धनुष, डंडों से लैस होते हैं । उनके साथ कुत्ते भी होते हैं।

हालांकि, टुडु को मौत की कई धमकियां भी मिली हैं। उनका घर लूट लिया गया और एक रेलवे स्टेशन के पास उन पर हमला भी हुआ था।

उन्होंने यह उदाहरण पेश किया कि गांव में किसी लड़की के जन्म पर गांव की महिला 18 पौधे लगाए और लड़की की शादी पर 10 पौधे लगाए जाएं।

उज्जैन में अभियान;’साइकिल की सवारी,दूर होगी बीमारी’स्लोगन से दे रहे है पर्यावरण सुरक्षा का संदेश attacknews.in 

उदित्य सिंह सेंगर। उज्जैन, 12 नवंबर।  पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए शहर के युवाओं द्वारा साइकिल अभियान चलाया जा रहा है। यह युवा प्रत्येक रविवार साइकिल चलाकर “साइकिल की सवारी, दूर होगी बीमारी” जैसे स्लोगन से पर्यावरण सुरक्षा का सन्देश भी दे रहे है। रविवार को अभियान का लगातार 11 वॉ सप्ताह संपन्न हुआ।

उज्जैन जिला साइकिल पोलो एसोसिएशन के सचिव उत्कर्ष सिंह सेंगर ने बताया क़ि पर्यावरण सुरक्षा और साइकिल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की थी। रविवार को अभियान का लगातार 11 वा सप्ताह था। जिसमे करीब 50 लोग शामिल हुए।attacknews

अभियान के तहत सप्ताह के प्रत्येक रविवार सुबह या शाम को लगभग 10 कि.मी साइकिलिंग कर लोगो से पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की अपील करते है। प्रत्येक सप्ताह अभियान में लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है।

लगातार 100 सप्ताह साइकिल चलाने का लक्ष्य

सचिव सेंगर ने बताया 1 सितम्बर को इस अभियान की रुपरेखा बनाई थी। 3 सितम्बर को सप्ताह के पहले रविवार को एसोसिएशन के तीन लोगो ने साइकिलिंग कर इस अभियान की शुरुआत की थी। हमारा लक्ष्य लगातार 100 सप्ताह तक साइकिलिंग के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा का सन्देश देने के  साथ-साथ लोगो को साइकिल के प्रति जागरूक करना है।

नंदकुमार चौहान ने कहा: चित्रकूट परिणाम का 2018 के चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा attacknews.in 

भोपाल 12 नवम्बर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के परिणाम पर कहा कि हमें जनादेश शिरोधार्य है। हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े थे लेकिन वहां की जनता ने परम्परा को चुना, विकास को नहीं। क्योंकि आजादी के बाद से परम्परागत रूप से यह सीट निरन्तर कांग्रेस जीतती रही। सिर्फ 2008 में भारतीय जनता पार्टी को सफलता प्राप्त हुई।attacknews

आशय यह है कि चित्रकूट उपचुनाव के परिणाम का2018 के आम चुनाव पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है,क्योंकि चित्रकूट पूरा मध्यप्रदेश नहीं है। चित्रकूट में 2003 और 201 में भी कांग्रेस चुनाव जीती, लेकिन प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनीं।

उन्होंने कहा कि चित्रकूट की हार से भारतीय जनता पार्टी एक सीट का फायदा उठाने से वंचित रह गई,यद्यपि उसने गंवाया कुछ नहीं है। श्री चौहान ने कहा कि उनकी पार्टी इस पराजय के कारणों की समीक्षा करेगी और भविष्य में अधिक सतर्कता और परिश्रम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी।

मध्यप्रदेश के श्रमिकों के लिए 1 अक्टूबर से न्यूनतम वेतन दरें लागू करने हेतु अधिसूचना जारी  attacknews.in 

इंदौर 12 नवम्बर । श्रमायुक्त ने मध्यप्रदेश के श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन दर की अधिसूचना जारी कर दी है।


श्रमायुक्त कार्यालय मध्यप्रदेश शासन इंदौर की अधिसूचना क्र 1/11अन्वे./पांच/2015/37192-493 दि 28.09.17 के अनुसार जनवरी 2017 से जून 2017 तक की अवधि में अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत 276 रहा है जिसके कारण गत छः माही अर्थात जुलाई 2016 से दिसम्बर 2016 के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के औसत 278 से (278-276 =02) औसत बिन्दुओ की कमी हुई है।

इसलिए न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 की धारा 12 (1-ए) के प्रावधानों के अनुपालन में 67 अनुसूचित नियोजनों में अकुशल, अर्धकुशल, कुशल एवं उच्च कुशल श्रमिकों एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए पूर्व में अर्थात 01.04.2017 को जारी दरे संलग्न अनुसूची अनुसार यथावत रखी जाती है जो दि 01.10.17 से 31.03.18 तक देय होगी।attacknews

ट्राई ने कहा:- स्पेक्ट्रम आवंटन पर चर्चा रोकने का कोई सवाल ही नहीं attacknews.in 

नयी दिल्ली, 12 नवंबर । भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने उद्योग जगत की मांग के विपरीत स्पेक्ट्रम आवंटन के बारे में सलाह-मशविरा की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का इरादा जाहिर किया है। उद्योग जगत इस संबंध में प्रक्रिया को कुछ समय के लिए टालने की मांग कर रहा है।

ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा कि विभिन्न बैंड, कीमत एवं अन्य प्रकार के स्पेक्ट्रम आवंटन के इस मामले में सरकार ने नियामक को सुझाव देने के लिए कहा है और यह नियामक का उत्तरदायित्व है।attacknews

शर्मा ने फिलहाल सलाह प्रक्रिया रोकने की उद्योग जगत की मांग माने जाने संबंधी सवाल पूछे जाने पर कहा, ‘‘इसे रोकने का कोई सवाल ही नहीं है। निश्चित हम खुली चर्चा के मामले में आगे बढ़ेंगे। हम खुली चर्चा पूरी करेंगे और सरकार को उसकी जरूरत के हिसाब से सुझाव देंगे।’’

उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न पक्षों की राय जनने के लिए चर्चा करने में कोई गलती नहीं है। यह पारदर्शिता को बढ़ाता ही है। उन्होंने कहा, ‘‘यह (चर्चा नहीं होने देना) किसी को बोलने से मना करना है। यह ठीक नहीं है। हम विभिन्न पक्षों से सिर्फ चर्चा ही कर रहे हैं, इसमें गलत क्या है?’’

उल्लेखनीय है कि भारती एयरटेल और आइडिया सेल्यूलर जैसी दूरसंचार कंपनियां उद्योग जगत में अभी चल रही दर प्रतिस्पर्धा (प्राइस वार) का हवाला देते हुए प्रक्रिया को टालने की मांग कर रही हैं। एयरटेल ने ट्राई से कहा है कि स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए 2018-19 की अंतिम तिमाही उपयुक्त होगी। उसने कहा है कि इसकी प्रक्रिया सितंबर-दिसंबर 2018 के बीच शुरू की जानी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट का काॅलेजियम 9 हाईकोर्ट के 40 नये न्यायाधीशों की नियुक्ति पर करेगा फैसला attacknews.in 

नयी दिल्ली, 12 नवंबर । उच्चतम न्यायालय का कालेजियम नौ उच्च न्यायालयों में 40 नये न्यायाधीशों की नियुक्त पर फैसला करेगा। इस साल अब तक 106 न्यायाधीशों की नियुक्ति हो चुकी है।

कानून मंत्रालय ने 40 न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए नौ उच्च न्यायालयों से मिली सिफारिशों को कालेजियम को भेजा है।

एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि कर्नाटक, झारखंड, गुजरात, मद्रास और त्रिपुरा सहित अन्य उच्च न्यायालयों से अनुशंसाएं प्राप्त हुई हैं।

कानून मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक सितंबर तक 24 उच्च न्यायालयों में 666 न्यायाधीश कार्यरत हैं, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या है 1079 हैं। इस तरह 413 रिक्तियां हैं।attacknews

प्रक्रिया के अनुसार उच्च न्यायालय का तीन सदस्यीय कालेजियम उच्चतम न्यायालय के कालेजियम को नामों की अनुशंसा करता है। इन नामों को पहले कानून मंत्रालय को भेजा जाता है जो उम्मीदवार के रिकॉर्ड के बारे में आईबी की एक रिपोर्ट को संलग्न कर उसे अंतिम निर्णय के लिए उच्चतम न्यायालय कालेजियम के पास भेजता है।