आदित्यनाथ योगी ने दे दिया कड़ा संदेश:बदमाश या तो जेल जाएंगे या यमराज के पास Attack News 

मुजफ्फरनगर 18 नवम्बर । यूपी में निकाय चुनावों से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाने की बात कही ।

योगी आदित्यनाथ ने तो बदमाशों को चेतावनी तक दे डाली।

योगी आदित्यनाथ ने मुज़फ्फरनगर में कहा कि पहले यहां व्यापारियों का अपहरण होता था, लूट की घटनाएं होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

योगी ने कहा कि अब बदमाश या तो जेल जाएंगे या फिर यमराज के पास। साथ ही योगी ने कहा कि अब यहां फर्जी मुकदमों में नाम दर्ज कराने की किसी की हिम्मत नहीं होगी।

योगी ने कहा कि मुजफ्फरनगर ने दंगों का झेला है लेकिन यहां पिछले 8 माह में कोई दंगा नहीं हुआ है। जो कानून से टकराएगा वह चूर चूर हो जाएगा।कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है।attacknews

योगी ने कहा कि उनकी सरकार में पूरे राज्य का विकास होगा। उन्होंने कहा जब पूरे यूपी में 24 घंटे में बिजली होगी, तब ही गोरखपुर में होगी।

उन्होंने कहा कि मेरे लिए हर जनपद गोरखपुर है। पूरा यूपी एक परिवार है और विकास में पश्चिमी उत्तर प्रदेश पीछे नहीं रहेगा।

फारूक़ अब्दुल्ला ने फिर कही जहरीली बात:पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और कितने टुकड़े भारत के करोगे Attack News 

श्रीनगर 18 नवम्बर । जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान का हिस्सा बताया है।

आपको बता दें कि पिछले आठ दिनों में फारूक ने तीसरी बार पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया है। लेकिन, भारत सरकार का मानना है कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के पीओके वापस लेने के बयान पर नाम लिए बिना फारूक ने निशाना साधते हुए कहा कि परमाणु बम से लैस पाकिस्तानियों ने क्या चूडिय़ां पहन रखी हैं? उन्होंने शनिवार को एक जनसभा में बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने एक पाकिस्तान बनाया और अभी भारत के कितने और टुकड़े करेंगे?

फारूक ने कहा, हां, मैंने यह कहा था कि पीओके उनका (पाकिस्तान) है। क्या उन्होंने (पाकिस्तान) चूडिय़ां पहन रखी हैं? उनके पास भी परमाणु बम हैं। क्या आप चाहते हो कि हम उनके हाथों मारे जाएं? आप महलों में बैठे हैं। सीमा पर रहने वाले गरीब आदमी के बारे में सोचिए जो रोज बमबारी के शिकार होते हैं।

फारूक ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता मुसलमानों को धमका देते हैं। हिंदुस्तान तुम्हारे बाप का नहीं है। किसी को आप जोर-जबरदस्ती वोट देने के लिए नहीं कह सकते हैं। इसी जोर-जबरदस्ती के बल पर आपने एक पाकिस्तान तो बना लिया, अभी और कितने टुकड़े करोगे। कहां-कहां करोगे?attacknews

कब-कब दिया पीओके पर बयान

15 नवम्बर: फारूक अब्दुल्ला ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पास उड़ी सेक्टर कहा था कि पीओके इनके बाप का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि आखिर कब तक ऐसे ही बेगुनाह लोगों का खून बहता रहेगा और हम यह कहते रहेंगे कि पीओके हमारा हिस्सा है। वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि 70 साल बीत गए हैं। वो पाकिस्तान है और यह हिंदुस्तान है। 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके हैं। आज कहते हैं कि पीओके हमारा हिस्सा है।

11 नवम्बर: फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पाकिस्तान का हिस्सा है और उसे पाकिस्तान से कोई छीन नहीं सकता। कश्मीर का जो हिस्सा भारत के पास है, वह भारत का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि चाहे कितनी भी जंग क्यों न हो जाए, ये नहीं बदलने वाला है।

शरद यादव ने बनाई नई पार्टी, गुजरात में ‘ऑटो रिक्शा’ चुनाव चिन्ह से लड़ेंगे Attack News 

नई दिल्ली 18 नवम्बर । वरिष्ठ नेता शरद यादव के सामने चुनाव चिन्ह को लेकर बड़ी समस्यां आ गई है। यादव गुजरात में अपने उम्मीदवारों को अब आॅटो रिक्शा के चिन्ह पर चुनाव लड़ाएंगे।

यादव ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जदयू पर उनके दावे को खारिज करने का उन्हें पहले ही अंदेशा था इसलिये उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी बनाने की तैयारी कर ली थी।

यादव ने पार्टी का नाम बताने से इंकार करते हुये सिर्फ इतना ही कहा कि उनके उम्मीदवार ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह पर गुजरात में चुनाव लड़ेंगे। इस बाबत कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत पूरी हो गयी है।

उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव के लिये कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची के साथ ही उनके उम्मीदवार भी घोषित किये जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि शरद गुट के उम्मीदवार गुजरात विधानसभा चुनाव जदयू विधायक छोटूभाई बसावा के नेतृत्व में लड़ेंगे।attacknews

सूत्रों के मुताबिक दक्षिणी गुजरात की आदिवासी बहुल लगभग दर्जन सीटों पर बसावा के प्रभाव को देखते हुये शरद गुट ने भारतीय ट्राइबल पार्टी बनायी है।

आयोग के फैसले को चुनौती देने के सवाल पर यादव के सहयोगी जावेद रजा ने बताया कि इस आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय जाने सहित अन्य विकल्पों के कानूनी पहलुओं पर विचार विमर्श किया जा रहा है। जल्द ही इस पर फैसला कर आगे का रास्ता तय किया जायेगा।

गुजरात में हार्दिक पटेल की जनसभा हुई निरस्त,सेक्स सीडी कांड मुख्य था Attack News 

अहमदाबाद। 18 नवम्बर। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की आज गांधीनगर में होने वाली जनसभा कैंसल हो गई है। इस जनसभा में हार्दिक पटेल अपनी कथित सेक्स सीडी पर बडा खुलासा कर सकते थे लेकिन डीएम ने हार्दिक की जनसभा को अनुमति देने से इंकार कर दिया है।

इस बात की जानकारी हार्दिक ने ट्वीट कर दी। हार्दिक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गांधीनगर के डीएम ने बीजेपी के दबाव में आकर उनकी जनसभा को कैंसल किया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि आचार संहिता लगने के बाद भी सत्ता का हुकुम चलता है।

हार्दिक ने ट्वीट किया कि उनकी आज गांधीनगर में जनसभा थी, जिसकी कलेक्टर ने पहले अनुमति दे दी थी लेकिन अब बीजेपी में दबाव में उनकी जनसभा की इजाजत कैंसल कर दी। हार्दिक ने लिखा कि आज की जनसभा में हजारों की तादाद में जनता आने वाली है।

माना जा रहा था कि हार्दिक पटेल एक के बाद एक कई कथित सेक्स सीडी आने पर इस रैली में इसका जवाब दे सकते थे।attacknews

ज्ञातव्य है कि हार्दिक की इस कथित सेक्स सीडी ने गुजरात की राजनीति में भूचाल ला दिया था। हार्दिक आज गांधीनगर की जनसभा में इस मामले में हल्ला बोलेन की तैयारी में थे और इस लिहाज से हार्दिक की यह जनसभा काफी अहम मानी जा रही थी।

कश्मीर में अलगाववादी यासीन मलिक गिरफ्तार, मीरवाइज को किया नजरबंद Attack News 

श्रीनगर, 18 नवंबर। जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया और उदारवादी हुर्रियत
कांफ्रेंस(एचसी)के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक को कल देर रात नजरबंद कर दिया गया।

कट्टरपंथी एचसी के अध्यक्ष सईद अली शाह गिलानी को कोई राहत नहीं मिली है और वह पिछले कई महीनों से नजरबंद हैं।attacknews

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट(जेकेएलएफ) के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों की एक टीम ने मलिक को उनके मैसुमा स्थित आवास से सुबह गिरफ्तार किया और बाद में मलिक को श्रीनगर केंद्रीय जेल भेज दिया गया।

आतंकवादी को मार गिराने के बाद श्रीनगर में लगाये गए प्रतिबंध Attack News 

श्रीनगर ,18 नवंबर । श्रीनगर के बाहरी इलाके में मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगाये गये हैं ।

श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट सैयद आबिद राशिद ने बताया कि श्रीनगर के आठ थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाये गये हैं । आज स्कूल और कॉलेज बंद हैं और विश्वविद्यालय ने भी काम काज निलंबित किया हुआ है।हालांकि परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही कराईं जाएंगी।attacknews

उन्होंने कहा कि परीक्षा के एडमिड कार्ड को कर्फ्यू पास माना जाएगा।

उन्होंने बताया कि परिमपोरा, खनयार, एम आर गंज, नौहट्टा, रैनावाड़ी और सफाकदल पुलिस थाना क्षेत्रों में पूर्णत: प्रतिबंध है। वहीं मैसूमा और करालखुर्द क्षेत्रों में आंशिक तौर पर प्रतिबंध लगाया गया है ।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि श्रीनगर के जाकूरा क्षेत्र में कल मुठभेड में एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया था और एक आतंकवादी मारा गया था।

ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा हटाई तो महात्मा गाँधी की मूर्तियां तोड़ दी जाएगी Attack News 

ग्वालियर 18 नवम्बर। ग्वालियर में हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे के मंदिर का निर्माण किया है, जिसका कांग्रेस काफी विरोध कर रही है। हिंदू महासभा के इस कदम के खिलाफ कांग्रेस जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है।

नाथूराम गोडसे के मंदिर को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। हिंदू महासभा ने एक बार फिर बयान देते हुए कांग्रेस को धमकी दी है। महासभा का कहना है कि अगर कांग्रेस गोडसे की मूर्ति हटाती है तो इसके जवाब में महात्मा गांधी की मूर्तियां तोड़ दी जाएंगी।

दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे के मंदिर का निर्माण किया है, जिसका कांग्रेस काफी विरोध कर रही है। हिंदू महासभा के इस कदम के खिलाफ कांग्रेस जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है।

कांग्रेस का कहना है कि जिन लोगों ने गोडसे के मंदिर का निर्माण किया है उन सभी लोगों के खिलाफ राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कांग्रेस ने उग्र आंदोलन करने की धमकी भी दी थी और कहा था कि अगर दो दिन के अंदर गोडसे की मूर्ति नहीं हटाई जाएगी तो मूर्ति को तोड़ दिया जाएगा।

बता दें कि ग्वालियर में गोडसे का मंदिर बनाए जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उन्होंने काम नहीं रुकवाया। बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा था, ‘मैंने सुना है कि ग्वालियर में गोडसे का मंदिर बना है। ग्वालियर में कांग्रेस के वह कद्दावर नेता (सिंधिया) जिन्हें महाराजा कहलाने में खुशी होती है, उनमें क्या इतनी भी क्षमता नहीं है कि वह इस तरीके के काम (गोडसे मंदिर का निर्माण) को रोक सकें।’attacknews

वहीं हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज का कहना है कि उन्होंने मंदिर बनाने के लिए जिला प्रशासन से जमीन की मांग भी की थी। उन्होंने बताया, ‘हमने 9 नवंबर को जिला प्रशासन से नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाने के लिए जमीन की मांगी थी। प्रशासन द्वारा इंकार किए जाने पर ग्वालियर के दौलतगंज क्षेत्र में स्थित अपने कार्यालय में ही गोडसे का मंदिर बनाया है।’

मामले में पुलिस महानिरीक्षक (इंटेलिजन्स) मकरंद देऊस्कर ने बताया, ‘यह मामला हमारी जानकारी में आया है। जिला पुलिस अधीक्षक इस मामले को देख रहे हैं और कानूनी सलाह के बाद इस बारे में उचित कार्रवाई की जाएगी।’

इस्तीफा स्वीकार नहीं होने के बाद लेबनान के पीएम हरीरी ने सऊदी अरब छोड़ा,फ्रांस रवाना Attack News 

रियाद 18 नवम्बर । लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी सऊदी अरब से फ्रांस के लिए रवाना हो गए हैं। हरीरी पत्नी के साथ अपने निजी विमान से रियाद हवाईअड्डे से पेरिस के पास स्थित ले बोर्गेट हवाईअड्डे के लिए रवाना हो गए। हरीरी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलेंगे। बेरूत लौटने से पहले वह अन्य अरब देशों का भी दौरा कर सकते हैं।

राष्ट्रपति मैक्रों ने बुधवार को कहा था कि उन्होंने हरीरी और उनके परिवार को पेरिस आने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, बाद में मैक्रों ने स्पष्ट किया कि वह हरीरी को राजनीतिक निर्वासन मुहैया नहीं करा रहे हैं बल्कि वह चाहते हैं कि हरीरी कुछ दिनों के लिए पेरिस में रहें।

गौरतलब है कि हरीरी ने चार नवंबर को रियाद दौरे के दौरान अप्रत्याशित ढंग से इस्तीफे का ऐलान किया था, लेकिन उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया।attacknews

हरीरी ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए ईरान पर क्षेत्र में मतभेद और तबाही के बीज बोने का आरोप लगाया था। हरीरी ने कहा था कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है इसलिए वह सुरक्षा के मद्देनजर पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इससे पहले हरीरी ने सऊदी अरब में खुद को बंधक बनाकर रखे जाने वाली खबरों का खंडन करते हुए इसे झूठ कहा था।

आशिकी अभिनेता राहुल राय भाजपा में शामिल हुए Attack News 

नई दिल्ली 18 नवम्बर । फिल्म आशिकी के अभिनेता राहुल राय दिल्ली में शनिवार सुबह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। कई दिनों से स्क्रीन से गायब राहुल रॉय आज केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देश को आगे बढ़ा रहे हैं इसकी प्रगति उल्लेखनीय है।

रॉय ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हुए। उनके फैसलों से देश के प्रति लोगों का नजरिया बदला है। विदेशों में भी लोगों का नजरिया भारत के प्रति बदल रहा है।attacknews

22 साल की उम्र में राहुल ने अपनी बॉलीवुड की शुरुआत 1990 में फिल्म आशिकी के साथ की। इस फिल्म ने उस समय के कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए। बाद में उन्होंने 1992 में सुधाकर बोकाडे की रोमांटिक फिल्म सपने साजन के में करिश्मा कपूर के साथ काम किया था।

49 वर्षीय राहुल रॉय ने 15 से ज्यादा फिल्में की हैं। इसके साथ ही उन्होंने 4 अवार्ड जीते हैं। हिमाचल प्रदेश के द लॉरेंस स्कूल से पढ़ाई करने वाले राहुल की शादी फैशन मॉडल राजलक्ष्मी रॉय से हुई थी।

शिवराज सिंह चौहान की मानहानि मामले में के के मिश्रा को मिली जमानत Attack News 

भोपाल 17 नवम्बर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार की व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में संलिप्तता का आरोप लगाने वाले मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा को जमानत मिल गई है।

मानहानि परिवाद में शुक्रवार को फैसला आया। विशेष अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश काशीनाथ सिंह की अदालत ने मिश्रा को दो साल की सजा और 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। बाद में मिश्रा को 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई।

शिवराज के अधिवक्ता आनंद तिवारी ने यहां न्यायालय के बाहर संवाददाताओं को बताया कि मिश्रा ने आरोप लगाया था कि व्यापमं से परिवहन आरक्षक की भर्ती में गोंदिया के लोगों का चयन हुआ है, मुख्यमंत्री की ससुराल गोंदिया है। यह आरोप पूरी तरह झूठा पाया गया। परिवहन आरक्षकों की भर्ती सीधी नहीं होती है, इसके साथ 312 आरक्षकों के दस्तावेज न्यायालय ने तलब किए, जिसमें एक भी चयनित उम्मीदवार गोंदिया का नहीं पाया गया।’’attacknews

तिवारी के अनुसार, मिश्रा के आरोपों को तथ्यहीन पाकर न्यायाधीश काशीनाथ सिंह ने उन पर दो साल की सजा और 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इस फैसले पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि सत्य की जीत हुई है। कांग्रेस लगातार झूठे आरोप लगाती रहती है, और उसे हर बार मुंह की खाना पड़ती है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा:एमएसएमई उघोगों को निवेश पर 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा Attack News 

भोपाल 17 नवम्बर ।प्रदेश में एमएसएमई उद्योगों को संयंत्र एवं मशीनरी में किये गये निवेश पर पांच समान वार्षिक किश्तों पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। एमएसएमई इकाईयों को प्रत्येक कर्मचारी के लिये अधिकतम एक हजार रूपये नियोक्ता के अंश के रूप में सीपीएफ में जमा करने के लिए कम से कम दस नियमित कर्मचारियों के लिए पांच वर्षों तक पांच लाख रूपये दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां दो दिवसीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं स्व-रोजगार सम्मेलन का शुभारम्भ सत्र में इस आशय की घोषणाएं की।

अन्य प्रदेश भी अपना रहे मध्यप्रदेश के नवाचार

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री श्री गिरिराज सिंह सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे। श्री गिरिराज सिंह ने युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुये कहा कि मध्यपदेश के नवाचारों से अन्य प्रदेश भी सीख ले रहे हैं। उन्होने कहा कि मध्य्रपदेश ने कृषि के क्षेत्र में अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है। कृषि में लगातार पांच सालों से बीस प्रतिशत की वृद्धि दर बनाये रखना बड़ी सफलता है। उन्होंने मुख्यमंत्री को किसानों की संतानों के लिये और फसलों के मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिये मुख्यमंत्री कृषि युवा उद्यमी योजना बनाने की पहल की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना की भी देश में सहराहना हो रही है।

कृषि क्रांति के बाद आर्थिक क्रांति की ओर बढ़ रहा मध्यप्रदेश

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश को मध्यप्रदेश पर गर्व है। प्रदेश कृषि क्रांति की शुरूआत करने के बाद अब आर्थिक क्रांति की ओर बढ़ रहा है। केन्द्र सरकार मध्यप्रदेश की विकास गति को बढ़ाने के लिये हर संभव मदद करेगी। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के इतिहास में पहली बार युवाओं को कौशल सम्पन्न बनाने की दिशा में काम किया है। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योंगों में कम पूंजी में ज्यादा रोजगार पैदा होता है। केन्द्र सरकार के प्रयासों से प्रतिवर्ष दस करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों की भुगतान संबंधी और अन्य बाधाओं को दूर करने के लिये ‘एमएसएमई समाधान’ व्यवस्था की गई है। अब उनके श्रम और समय की बचत होगी और इससे आसानी से समस्याओं का समाधान मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी के संबंध में अब समझ बढ रही है। जल्दी ही सकारात्मक प्रभाव दिखने लगेगा।

विभागीय मंत्री को दी बधाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के उद्यमी युवाओं के साथ मिलकर प्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों का जाल बिछायेंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित करते हुए सर्वाधिक 20 प्रतिशत वार्षिक विकास दर हासिल की है। केवल खेती के माध्यम से बढ़ती जनसंख्या की जरूरतें पूरी नहीं हो सकती। बडी संख्या में लघु और कुटीर उद्योगों का विकास करना जरूरी है ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा हों। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग ने शानदार काम किया है। इसके लिये उन्होंने विभागीय मंत्री एवं प्रशासकीय अमले को बधाई दी।

हर साल होगा सम्मेलन

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के सम्मेलन हर साल आयोजित होंगे ताकि सरकार और उद्योगों के बीच संवाद बना रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना, युवा उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री कृषि युवा उद्यमी योजना की चर्चा करते हुए कहा कि युवा उद्यमियों को पांच साल तक लोन की राशि पर पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जायेगा। बेटियों के लिये छह प्रतिशत ब्याज अनुदान होगा। उन्होंने कहा कि साढ़े सात लाख युवाओं को लोन की सहायता देकर उन्हें उद्यमी बनाया जायेगा। उन्होंने युवा उद्यमियों का आव्हान किया कि वे अपने नवाचारी विचारों को साकार कर आगे बढें। सरकार वेंचर केपिटल फंड के माध्यम से उनकी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों और उद्यमियों को प्रदेश के विकास में सहयोगी मानती है। उन्हें हर कदम पर पूरा सहयोग दिया जायेगा।

जीएसटी के बाद लागू हुई नई नीति

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद नये संदर्भों में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये नई नीति लागू की गई है। प्रदेश के पांच लाख युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का एक मात्र ऐसा राज्य है जहां युवाओं में उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिये नवाचारी और क्रांतिकारी योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन सौ से ज्यादा क्लस्टर हैं। उन्होंने इन क्लस्टरों में अधोसंरचनात्मक विकास के लिये केन्द्र से सहयोग का आग्रह किया।

सचिव सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम भारत सरकार श्री अरुण कुमार पांडा ने केन्द्र की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुद्रा योजना में ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों को लाभ देने के लिये ढाई हजार करोड़ का कारपस फंड कई गुना बढा दिया गया है।

प्रमुख सचिव एम.एस.एम.ई. श्री वी एल कान्ता राव ने बताया कि साढ़े चार लाख इकाईयां पंजीकृत हो चुकी है जिनमे माध्यम से 14 लाख लोगों को रोज़गार मिला है। उन्होने बताया कि 13 विभाग एमएसएमई विभाग से से मिलकर कार्य कर रहे है। इस साल दो लाख इकाईयो का पंजीयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 22 इन्क्यूबेशन केंद्र और 100 स्टार्ट अप उद्यम शुरू किये गए है।

मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं-

एमएसएमई ईकाई के उत्पाद की गुणवत्ता प्रमाणित करने और पेटेंट पंजीकरण के लिए व्यय की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा की जाएगी।

प्रदेश के ऐसे पॉवरलूमों, जिनको रियायती दर पर विद्युत उपलब्ध कराई जा रही है, उनकी पात्रता सीमा 25 हार्सपॉवर से बढाकर 150 हार्सपॉवर की गई है।

पॉवरलूमों के उन्नयन का काम तेजी से बढाने के लिए भारत सरकार से प्राप्त वित्तीय सहायता के अतिरिक्त अधिकतम 8 पॉवरलूमों के लिए उनके उन्नयन लागत का 25 प्रतिशत राज्य शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा।

निजी औद्योगिक क्षेत्र तथा निजी बहुमंजिला औद्योगिक परिसरों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए 2 करोड रूपये तक की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

मध्यम श्रेणी के उद्यमों को अविकसित शासकीय भूमि आवंटित करने के लिए नियमों में प्रावधान किया जाएगा।

मध्य प्रदेश राज्य क्लस्टर विकास कार्यक्रम चलाया जाएगा।

एमएसएमई इकाईयों में कार्यरत अकुशल एवं अर्द्धकुशल कर्मचारियों के लिये एक विशेष कौशल संवर्द्धन कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।

इस वर्ष 7.5 लाख युवाओं को स्वरोज़गार के साथ जोड़ा जाएगा।

अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमियों के लिये एक विशेष सम्मेलन अगले महीने में आयोजित किया जाएगा।

एमएसएमई विभाग के अधीन औद्योगिक क्षेत्रों में भवन निर्माण अनुमति के लिये भवन संबंधी थर्ड पार्टी सर्टीफिकेशन को स्वीकार किया जायेगा।

शहरों के मास्टर प्लान एवं औद्योगिक भू आवंटन हेतु निर्धारित एफएआर की विसंगतियों को दूर करने के लिये नियमों में संशोधन किया जाएगा।

इंदौर के पालदा निजी औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के लिए शासन द्वारा अधोसंरचना विकास में मदद की जाएगी।

अब प्रत्येक जिले में लघु उद्योग संवर्द्धन बोर्ड भी स्थापित किया जाएगा।

राज्य स्तरीय लघु उद्योग संवर्द्धन बोर्ड में 5 प्रमुख विभागों को स्थायी सदस्यता दी जाएगी।

बीमार लघु उद्योगों की पहचान कर उनके पुनर्जीवन हेतु बैंकों के साथ समन्वय कर एक सकल पुनर्जीवन पैकेज तैयार किया जाएगा।

एमएसएमई हेतु नवीन भू-आवंटन और भू-प्रबंधन नियम बनाये जायेंगे।

सूक्ष्म इकाईयों की स्थापना के लिए वित्तीय संस्थाओं से अधिकतम 25 लाख रुपये का ऋण प्राप्त करने पर उनसे पंजीयन के लिए अधिकतम 500 रुपये की स्टाम्प ड्यूटी ली जाएगी।

एमएसएमई द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को प्रस्तुत किये जाने वाले प्रपत्रों का सरलीकरण किया जाएगा।

एमएसएमई इकाईयों को बढ़ावा देने के लिये अनेक एमएसएमई उद्योगों को सफेद कैटेगरी में लाया जाएगा।

उज्जैन में स्मार्ट सिटी के अधीन उद्योग एक्जीबिशन सेन्टर की स्थापना की जाएगी।

प्रदेश की सभी स्मार्ट सिटीज में इनक्यूबेशन सेन्टरों की स्थापना की जाएगी।

निजी औद्योगिक क्षेत्रों के निर्माण की अनुमति के लिए संबंधित नगरीय निकायों और ग्रामीण निकायों को अधिकृत किया जाएगा।

इंदौर के पालदा निजी औद्योगिक क्षेत्र में कृषि आधारित इकाइयों के अलावा अन्य उद्योगों के लिये भी अनुमति दी जाएगी।

प्लग एण्ड प्ले सुविधा निर्मित करने के उद्देश्य से निजी रो (row )फैक्ट्री के निर्माण की अनुमति दी जाएगी।

औद्योगिक इकाइयों पर लगने वाले कर्मकार कल्याण सेस के लिये डीआईसी या ए.के.व्ही.एन. के द्वारा दिये जाने वाले पूंजी अनुमान मान्य किये जायेंगे।

नवीन एमएसएमई औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत अधोसंरचना के विकास को उर्जा विभाग द्वारा उनके प्लान में यथासंभव सम्मिलित किया जाएगा।

प्रदर्शनी का शुभारंभ

श्री गिरिराज सिंह और मुख्यमंत्री ने लघु उदयमियों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इसमें लगभग 300 इकाईयों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई है।

मुख्यमंत्री ने नवीन एमएसएमई विकास नीति, मुख्यमंत्री कृषक युवा उद्यमी योजना और एमएसएमई श्रमिको का कौशल उन्नयन पुस्तिकाओं का विमोचन किया। उन्होंने ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ भी किया। इससे उद्यमियों को हमेशा याद रखने योग्य जरूरी जानकारी उपलब्ध होगी। स्वरोजगार योजनाओं के एकीकृत ऑनलाइन प्रक्रिया का भी शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से श्री वी. एल. कांताराव और गवर्नमेंट ई मार्केट की ओर से इसके अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी एस. सुरेश कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। बैतूल उद्योग संघ और शासन के बीच भी एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मान

इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये एमएसएमई अवार्ड 2016-17 प्रदान किये गये। मेसर्स गणेश आइल मिल ग्वालियर को 51 हजार की राशि का पहला पुरस्कार, मेसर्स ओरिएंट कागज कनवर्टर मंडीदीप को 31 हजार का दूसरा और मेसर्स वत्सल शिल्प देवास को 21 हजार रूपये का तीसरा पुरस्कार‍दिया गया।

इसी प्रकार स्टैंड अप योजना में अच्छे प्रदर्शन के लिये टीकमगढ़ जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, और बुरहानपुर जिला व्यापार उद्योग केन्द्र को सम्मानित किया गया। मुद्रा योजना में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इंदौर को और एमएसएमई इकाईयो के पंजीयन और स्थापना में सहयोग देने में श्रेष्ठ प्रदर्शन
के लिये ज़िला उद्योग केंद्र धार को पुरस्कृत किया गया। नवाचारी स्टार्ट अप के लिये कबाड़ीवाला डॉट कॉम भोपाल को सम्मानित करते हुए शासन की ओर से लैटर ऑफ़ इंटेंट दिया गया।

इस अवसर पर म.प्र. चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के श्री आर. एस. गोस्वामी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि 1945 से लाइसेंस प्रणाली के खिलाफ चल रहा संघर्ष समाप्त हो गया। अब रिन्युअल शब्द ही हटा दिया गया है। इसके लिये उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद दिया। महाकौशल क्षेत्र के उद्योगपति श्री रवि गुप्ता ने कहा कि शासन की नीतियों से जाहिर हो गया है कि कृषि के बाद अब उद्योग के क्षेत्र में भी प्रदेश नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने कृषि आधारित उद्योंगो के लिए अलग योजना बनाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि जीएसटी का फायदा मध्यप्रदेश को मिलेगा। लघु उद्योग भारती के श्री जितेन्द्र गुप्ता ने लघु उद्यमियों की समस्याओ की चर्चा की।attacknews

मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम अध्यक्ष, श्री बाबूलाल रघुवंशी, रोजगार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमंत देशमुख मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, प्रमुख सचिव उद्योग मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अशोक बर्णवाल, प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा, उद्योगों और औदयोगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और बडी संख्या में लघु उदयमी उपस्थित थे।

कंपनियों को नये एमआरपी स्टीकर लगाने के लिए दिसम्बर तक का समय दिया Attack News 

नयी दिल्ली, 17 नवंबर । सरकार ने कंपनियों को पैकेट वाले उत्पादों पर न्यूनतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) के मूल्य स्टीकर लगाने के लिए दिसंबर तक का समय आज दिया। जीएसटी परिषद ने हाल ही में लगभग 200 उत्पादों की जीएसटी दरों में संशोधन किया था जिसके मद्देनजर यह फैसला किया गया है।

आधिकारिक बयान के अनुसार एक जुलाई, 2017 से माल व सेवाकर (जीएसटी) के कार्यान्वयन के बाद पैकेट वाली कुछ वस्तुओं के खुदरा मूल्य में बदलाव की जरूरत महसूस हुई थी। उपभोक्ता मामलों, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने निर्माताओं सहित अन्य सम्बद्ध इकाइयों को पैकेट-बंद वस्तुओं पर एमआरपी स्टीकर लगाने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया था जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर 2017 कर दिया गया है।attacknews

इसके अनुसार जीएसटी की दरों में संशोधन को देखते हुए पासवान ने वैधानिक माप-तोल (डिब्बा-बंद वस्तुएं) नियम 2011 के नियम 6 के उपनियम (3) के तहत अतिरिक्त स्टीकर या मोहर या ऑनलाइन प्रिंटिंग के जरिए पैकेजिंग पूर्व वस्तुओं के घटे खुदरा मूल्य को घोषित करने की अनुमति दे दी है।

स्टाॅक एक्सचेंज की को-लोकेशन बनाकर ब्रोकर द्वारा सबसे बड़ी कर चोरी,11 करोड़ बरामद Attack News 

नयी दिल्ली, 17 नवंबर । आयकर विभाग ने ब्रोकर तथा अन्य के खिलाफ कर चोरी जांच मामले में 11 करोड़ रुपये नकदी बरामद की। यह कहा जा रहा है कि ये नेशनल स्टाक एक्सचेंज से जुड़े ‘को-लोकेशन’ मामले में शामिल हैं।

एनएसई के ‘को-लोकेशन’ मामला कुछ चुनिदा ब्रोकरों को उसके ‘ट्रेडिंग प्लेटफार्म’ पर काम करते समय एक्सचेंज की आनलाइन सूचना सेवा में कथित रूप से तरजीह मिलने से जुड़ा है।

छापे के बारे में अधिकारियों ने बताया कि बरामद नकद को लकड़ी के बने तहखानों और अन्य सामानों के साथ छिपाकर रख गया था। यह राशि ब्रोकर संजय गुप्त के दिल्ली परिसरों से बरामद की गयी है।

ब्रोकर ने सवालों का जवाब नहीं दिया। उनके तथा परिवार के अन्य सदस्यों के फोन नंबर बंद हैं।

कुल 11 करोड़ रुपये में से बड़ा हिस्सा गुप्ता के व्यापार सहयोगी के दिल्ली में तीन ठिकानों से से बरामद किया गया। करीब 10 करोड़ रुपये एक परिसर में सीढ़ी के नीचे बने तहखाने से बरामद किये गये।

दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू में तलाशी ली गयी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं। छापा अभी जारी है।’’ विभाग दिल्ली और मुंबई में एनएसई से जुड़े कुछ ब्रोकरों के परिसरों की पिछले तीन दिनों से तलाशी कर रही है। कर अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कई दस्तावेज और कंप्यूटर संबंधित सामान बरामद किये गये हैं।

एनएसई के पूव्र प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी चित्रा रामकृष्णा के साथ एनएसई से जुड़े अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली गयी।

इस बारे में चित्रा को सवाल भेजे गये, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।attacknews

एनएसई के ‘को-लोकेशन’ मामले में गुप्ता के ओपीजी सिक्योरिटीज समेत कुछ ब्रोकरों को उसके ‘ट्रेडिंग प्लेटफार्म’ पर काम करते समय कथित रूप से एक्सचेंज की सेवा में तरजीह मिलती थी। को-लोकेशन सुविधा के तहत जल्दी लागइन और आंकड़ों पर तेजी से पहुंच का लाभ मिलता है। सूचना मिलने में सेकेंड के कुछ हिस्से के भी अंतर से व्यापारी को काफी लाभ हो सकता है।

आर्थिक उपायों के कारण 13 साल बाद भारत की स्वायत्त क्रेडिट रेटिंग में सुधार Attack News 

नईदिल्ली 17 नवम्बर। मूडीज इनवेस्‍टर्स सर्विस (मूडीज) ने भारत सरकार की स्थानीय और विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग को उन्नत करते हुए बा3 से बा2 किया है और रेटिंग के आउटलुक को बदलते हुए सकारात्मक से स्थिर की श्रेणी में कर दिया है। भारत की क्रेडिट रेटिंग में 13 साल बाद यह सुधार हुआ है। भारत की स्वायत्त क्रेडिट रेटिंग में अंतिम सुधार जनवरी 2004 में बा3 (बा1 से) किया गया था।

भारत सरकार ने इस सुधार का स्वागत किया है और साथ ही विश्वास जताया है कि मूडीज के इस कदम से भारत सरकार द्वारा किए गए प्रमुख आर्थिक और संस्थागत सुधारों को मान्यता मिली है।इन सुधारों के अंतर्गत वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करना; एक सही मौद्रिक नीति का ढांचा तैयार करना; सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए उपाय और अर्थव्यवस्था में औपचारिकता और डिजिटलीकरण (जेएएम एजेंडा) लाने के लिए किए गए कई उपाय- विमुद्रीकरण, “आधार” प्रणाली पर आधारित बायोमेट्रिक खाता तथा लाभ का सीधा प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिए संबंधित व्यक्ति के खाते में हस्तांतरण।

मूडीज ने स्थिरता के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी मान्यता दी है जिसमें मुद्रास्फीति में कमी, घाटे में गिरावट और विवेकपूर्ण बाह्य संतुलन तथा सरकार के राजकोषीय समेकन कार्यक्रम शामिल हैं, जिसके परिणामस्वरूप राजकोषीय घाटा वर्ष 2013-14 में सकल घरेलू उत्पाद का 4.5 प्रतिशत से कम होकर वर्ष 2016-17 में 3.5 प्रतिशत और सामान्य सरकार ऋण पर भी गंभीर प्रभाव हुए हैं। सरकार मध्यावधि में राजकोषीय समेकन जारी रखने का इरादा रखती है।

शिवराज सिंह चौहान की मानहानि पर के के मिश्रा को हुई सजा,फैसले के बाद बता दी मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार की लिस्ट Attack News 

भोपाल, 17 नवंबर । भोपाल जिले की एक अदालत ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुडे मानहानि के मामले में आज कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता के के मिश्रा को दोषी पाते हुए दो वर्ष की सजा सुनायी है।

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश काशीनाथ सिंह ने के के मिश्रा को दोषी पाते हुए दो साल की साधारण सजा के अलावा पच्चीस हजार रूपए का जुर्माना लगाया है।attacknews

वही के के मिश्रा ने इस फैसले का सम्मान करते हुए एक बार फिर मुख्यमंत्री और श्री मती साधना सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा दिए,मिश्रा की मूलतः पोस्ट इस प्रकार हैं-

*न्यायालयीन फैसले का मैं सम्मान करता हूँ,मुझे ऐसे ही फैसले का पूर्वानुमान था।शायद देश मे यह पहला फैसला होगा जिसमें किसी भ्रष्टाचार करने वाले को नहीं,उसे उजागर करने वाले को सजा सुनाई गई है?

इसे ही कलयुगी न्याय कहते हैं कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जहां 3000 शिक्षकों की अवैध नियुक्तियों को लेकर जेल में हैं ,वहीं हमारे मुख्यमंत्री 1लाख 40 हजार पात्र बच्चों के भविष्य के आगे अंधेरा परोसने के बाद स्वछन्द घूम रहे हैं? गत 15 जनवरी,2014 को इन्हीं मुख्यमंत्री जी ने विधानसभा में व्यापमं घोटाले को अपने माथे का कलंक बताया था,वैसे भी प्रदेश के मुखिया के रूप में वे इस जवाबदारी से कैसे बच सकते हैं,,अब देश में इस परिभाषा को भी स्पष्ट होना चाहिए कि राज्य सरकार की मानहानि में क्या मुख्यमंत्री की पत्नी और बच्चे भी शामिल होते हैं*?

*मुख्यमंत्री जी,अब तो आप मुझे सजा दिलवाकर प्रसन्न हो हैं गए होंगे,किन्तु मैं आपको यह स्पष्ट कर दूं कि ऐसे कई फैसले भ्रष्टाचार के खिलाफ़ मेरी आवाज़ को बंद नहीं कर पाएंगे।भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने को लेकर इस फैसले ने मुझे और भी अधिक शक्ति दी है। अब तो आप सिर्फ इतना बता दीजिये कि व्यापमं घोटाले में आपने अपने रिश्तेदार डॉ. गुलाबसिंह किरार की गिरफ्तारी क्यों नहीं होने दी,आपको सरकारी वाहन में घूमाने वाले आरोपी राघवेंद्रसिंह तोमर जिसे आपने कोर्ट में पहचानने से मना कर दिया था,सरकारी गवाह बना कर क्यों बचा दिया गया ?व्यापमं की चेयरमेन रही आयएएस रंजना चौधरी आज भी किसकी कृपा से बाहर हैं?गत 27 मार्च,2014 के पहले आपके द्वारा बीएसएनएल का मोबाइल न.94256 09855 उपयोग में लाया जा रहा था।इसके साथ एक ADDON सिम न.94256 09866 आपकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह उपयोग करती थीं,उसे इस घोटाले के उजागर हो जाने के तत्काल बाद बंद क्यों कर दिया गया? परिवहन आरक्षक भर्ती परीक्षा-2012 में घोटाले की बात 2013 में दर्ज एक एफआईआर में ही सामने आ गई थी,तब 39 लोगों के खिलाफ इसकी एफआईआर 14.10.2014 को सबसे आखरी में क्यों लिखी गई,मामला उजागर होने के बाद 17 लोगों ने ज्वाइन करने के बाद इस्तीफा क्यों दिया,स्वीकृत 198 पदों के स्थान पर 332 परिवहन आरक्षक चयनित कैसे,किसकी अनुमति से किस वैधानिक प्रक्रिया को अपनाने के बाद चयन किये गए,पुरुषों-महिलाओं की आहर्ताओं में नियम विरुद्ध परिवर्तन क्यों, किसलिए ,किसके आदेश पर किये गए,चयनित आरक्षकों को फिजीकल टेस्ट न कराए जाने का फरमान किसके इशारे पर तत्कालीन परिवहन मंत्री जगदीश देवड़ा ने जारी किया था,परिवहन आरक्षक भर्ती घोटाला उजागर हो जाने के बाद परिवहन मुख्यालय,ग्वालियर में दस्तावेजों में हेराफेरी ओर आग लगाकर उन्हें प्रमाणों सहित नष्ट करने वाला अतिरिक्त आयुक्त स्तर का अधिकारी कौन व किसका रिश्तेदार है*?

*इसी तरह रिश्ते में आपके मामा फूलसिंह पिता मंगलसिंह औऱ उनके पुत्र संजयसिंह चौहान (94253 65833) को लेकर मैं अपने कथन पर आज भी कायम हूँ।उनका निवास भोलेनाथ कॉलोनी,टीलाजमाल पुरा, तहसील हुजूर,जिला भोपाल,म.प्र. है।इनका मतदाता सूची क्रमांक 876 है और इनके विरुद्ध 2 लाख रु.कॉर्पोरेशन बैंक,जे.पी नगर,बैरसिया रोड,भोपाल के दो चेक बाउंस हो जाने को लेकर धारा-138 का प्रकरण भी JMFC कोर्ट ,बीना में दर्ज है ,जो अब भोपाल में ट्रांसफर हो गया है।इन्हें भी कोर्ट में आपने नकारते हुए यह कहा है कि मेरे मामा का निधन हो गया है,वे अभी जीवित है*!

*मुख्यमंत्री जी, वैसे भी जिस घोटाले में राज्यपाल,उनके दो बेटों के विरुद्ध FIR हुई हो,उनका ओएसडी जेल गया हो,आपका ओएसडी प्रेमप्रकाश जमानत पर हो,मंत्री,आयएएस, आईपीएस,राज्य प्रशासनिक-पुलिस सेवा अधिकारी,शिक्षा-चिकित्सा माफ़िया, दलाल लंबे समय तक जेल के सींखचों में बंद राह चुके हों,यही सब तो सरकार हैं,तो फिर सरकार और आपकी मानहानि कैसी ,आप तो यूं भी सरकार के मुखिया भी हैं*?

*ख़ैर,ईश्वरीय शक्ति बहुत बड़ी होती है और उसका न्याय किसी को भी नहीं बख्क्षता है*।
वैसे भी यह ऐतिहासिक सच है कि *बुलन्दी देर तक किस शख्स के हिस्से में रहती है,बहुत ऊंची इमारत हर घड़ी खतरे में रहती है*।
*आमीन*,