भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को मिलता है कम वेतन Attack News 

नयी दिल्ली, 19 नवंबर । राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को अब भी देश के प्रमुख नौकरशाहों और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के मुकाबले कम वेतन मिलता है। ऐसा इसलिये है क्योंकि करीब दो साल पहले सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद आई विषमताओं को दूर करने के लिये कानून में अब तक संशोधन नहीं हो पाया है।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और राज्यपालों के वेतन बढ़ाने का एक प्रस्ताव तैयार कर करीब एक साल पहले मंजूरी के लिये कैबिनेट सचिवालय को भेजा था।

नाम जाहिर न करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि इस पर हालांकि अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है।

अभी राष्ट्रपति को प्रतिमाह डेढ़ लाख रूपये, उप राष्ट्रपति को सवा लाख रूपये और राज्यों के राज्यपाल को 1.10 लाख रूपये प्रतिमाह वेतन मिलता है।

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के एक जनवरी 2016 के लागू होने के बाद देश के सर्वोच्च नौकरशाह कैबिनेट सचिव का वेतन ढाई लाख रूपये प्रतिमाह है जबकि केंद्र सरकार के सचिवों का वेतन प्रतिमाह सवा दो लाख रूपये है।

राष्ट्रपति तीनों सशस्त्र सेनाओं – जल, थल और वायु- के सर्वोच्च कमांडर भी होते हैं।

राष्ट्रपति का वेतन तीनों सेनाओं के प्रमुखों के वेतन से भी कम है जिन्हें कैबिनेट सचिव के बराबर वेतन मिलता है।

सरकार के प्रवक्ता को जब टेक्स्ट मैसेज कर पूछा गया कि गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने में होने वाली देरी की वजह क्या है तो उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।attacknews

अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद इस आशय का विधेयक संसद में पेश किया जायेगा।

प्रस्ताव के मुताबिक राष्ट्रपति का वेतन पांच लाख रूपये प्रतिमाह, उप राष्ट्रपति का वेतन साढ़े तीन लाख रूपये प्रतिमाह और राज्यपाल का वेतन तीन लाख रूपये प्रतिमाह हो सकता है।

इससे पहले वर्ष 2008 में आखिरी बार राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और राज्यपाल के वेतन में इजाफा किया गया था।

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा: क्रिकेट खिलाड़ियों की डोपिंग जांच पर सरकार को कोई परेशानी नहीं Attack News 

नई दिल्ली, 19 नवंबर। केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने रविवार को कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के अधीन है और वह अपने खिलाड़ियों की जांच उसके अंतर्गत कराती है, तो सरकार को कोई परेशानी नहीं है।

राठौर का यह बयान वाडा के शनिवार को दिए गए बयान के बाद आया है।

वाडा ने अपने बयान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उस दावे को गलत बताया था, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) को बोर्ड के क्रिकेट खिलाड़ियों की डोप जांच कराने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि बीसीसीआई राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के अधीन नहीं आता और उसका मौजूदा एंटी डोपिंग तंत्र वाडा के नियमों के अंतर्गत काम करता है।

एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के मौके पर राठौर ने कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, “हमारे लिए तीन लोग काफी अहम हैं-खिलाड़ी, कोच और प्रशंसक। जब डोपिंग होती है, तो प्रशंसकों के साथ धोखा होता है क्योंकि प्रशंसक खिलाड़ियों को अपने आदर्श की तरह मानते हैं।”

उन्होंने कहा, “डोपिंग से प्रशंसकों के विश्वास के साथ धोखा होता है, इसलिए घर खेल संघ के लिए यह जरूरी है कि वो इस बात को सुनिश्चित करे की खेल में धोखाधड़ी न हो।”

राठौर ने कहा, “क्रिकेट इससे अछूता नहीं है। मैं इस बात से खुश हूं कि क्रिकेट बाहर की एजेंसी से डोप पर नियंत्रण रख रहा है, लेकिन जब पूरा देश नाडा पर भरोसा कर रहा है तो क्रिकेट खिलाड़ियों को भी इस पर भरोसा करना चाहिए।”

ओलिम्पक रजत पदक विजेता राठौर ने कहा, “हालांकि, हमने वाडा पर सब कुछ छोड़ दिया है क्योंकि आईसीसी उसके अधीन है।”

साल 2004 एथेंस ओलिम्पक में पदक जीतने वाले राठौर ने कहा कि अगर खिलाड़ियों की जांच वाडा करता है, तो मंत्रालय को किसी तरह की परेशानी नहीं है।

उन्होंने कहा, “जब आईसीसी वाडा के अधीन है तो उसे उसके डोपिंग नियमों का पालन करना चाहिए और यह वाडा पर निर्भर करता है कि वह इस बात को आश्वस्त करें कि क्रिकेट खिलाड़ियों का डोप टेस्ट हो। हमें इस बार से कोई शिकायत नहीं है।”attacknews

वाडा और बीसीसीआई के बीच इस समय काफी विवाद चल रहा है। वाडा को नाडा की अप्रैल की ऑडिट रिपोर्ट से पता चला था कि बीसीसीआई नाडा का पालन नहीं करता है और न ही वह क्रिकेट में डोपिंग रोधी कार्यक्रम को मानता है। बीसीसीआई ने साफ तौर पर वाडा की भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के डोप टेस्ट की मांग को ठुकरा दिया था।

वाडा के नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों को हर साल की तिमाही में आईसीसी को डोप टेस्ट के लिए अपनी जगह और समय बताना होगा और उन्हें हर दिन एक घंटे के लिए उपलब्ध रहना होगा।

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड को सदमा,इकलौते बेटे की मौत Attack News 

काठमांडू 19 नवम्बर। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन (माओवादी-केंद्र) प्रमुख पुष्प कमल दहल प्रचंड के इकलौते बेटे प्रकाश दहल का दिल का दौरा पड़ने के कारण आज निधन हो गया।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि प्रकाश को आज सुबह थापाथली के नॉर्विक इंटरनेशनल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।attacknews

सूत्रों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया।

माओवादी पार्टी प्रमुख के करीबी सूत्रों ने भी प्रकाश के निधन की पुष्टि की है। प्रकाश अपने पिता प्रचंड के सचिव और पार्टी के केंद्रीय सदस्य भी थे।

प्रचंड झापा से काठमांडू के लिए रवाना हो गए , जहां वह आगामी चुनावों के अभियान में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे।

प्रांतीय और संसदीय चुनावों के पहले चरण के मतदान से दो सप्ताह पहले प्रकाश के निधन की खबर मिली है। प्रकाश की पत्नी बीना दहल भी कंचनपुर जिले से संसद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। प्रचंड के एकलौते बेटे प्रकाश थे। उनकी तीन बेटियां हैं।

मिस वर्ल्ड बनने के लिए जाट परिवार की मानुषी छिल्लर ने चुकाई है बड़ी कीमत Attack News 

चंडीगढ़ 19 नवम्बर। भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीत लिया।जानते हैं मानुषी के जीवन में बारे में कुछ बातें।

1. मानुषी का परिवार हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है। दो दशक पहले उनका परिवार दिल्‍ली आ गया था। गांव वालों को मानुषी की उपलब्धि पर फख्र है।

2. उनके पिता मित्रबसु छिल्‍लर एक डॉक्‍टर हैं। पिता की तरह मानुषी भी डॉक्‍टर बनना चाहती थी। वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। वे अभी सेकंड ईयर की स्‍टूडेंट हैं।

3. मानुषी ने मिस वर्ल्‍ड 2017 का खिताब जीतकर बहुत से अर्थों में बड़ी कामयाबी हासिल की है। रीता फारिया, युक्‍ता मुखी, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्‍वर्या राय के अलावा अब वे पांचवी भारतीय हैं जिन्‍होंने ये खिताब हासिल किया।attacknews

4. इससे पहले वे फेमिना मिस इंडिया का भी पुरस्‍कार जीत चुकी हैं। इसके बाद ही हरियाणा में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के लिए सरकार ने उन्‍हें ब्रांड एंबेसेडर बनाने का विचार किया था।

5. मानुषी की सोच बहुत व्‍यवहारिक और धरातल पर है। उन्‍हें सामाजिक कार्यों में शामिल होना शुरू से पसंद है। इसकी एक झलक इस उदाहरण से मिलती है कि जब उनसे सवाल पूछा गया कि उनके अनुसार किस पेशे में सर्वाधिक वेतन मिलना चाहिये तो उनका जवाब था कि एक मां को सबसे अधिक सम्‍मान दिया जाना चाहिये। यह सबसे अहम काम है। ज़ाहिर है इसमें पैसा नहीं दिया जा सकता लेकिन सम्‍मान भरपूर मिलना चाहिये।

6. पढ़ाई और ब्‍यूटी प्रैक्टिस के अलावा अन्‍य क्षेत्रों में भी उनका रुझान है। वे चित्रकारी और कुचिपुड़ी नृत्‍य में खासी दिलचस्‍पी रखती हैं और स्‍वयं बहुत अच्‍छा प्रदर्शन करती हैं। डांस शैली में बैले भी उनका पसंदीदा है।

7. महिलाओं को आगे बढ़ाने और जागरूक करने में वे सक्रिय हैं। शक्ति परियोजना के नाम से वे इसी क्षेत्र में एक प्रोजेक्‍ट चलाती हैं जिसका काम महिलाओं में मासिक धर्म को लेकर जागरूकता फैलाना है।

8. ग्‍लैमर जगत में जाना उनका सपना था। इसके लिए उन्‍होंने कीमत भी चुकाई। शुरुआती तौर पर परिवार का विरोध भी सहा और मिस वर्ल्‍ड कांटेस्‍ट की तैयारी के लिए उन्‍होंने पढ़ाई से एक साल का गेप भी लिया। आखिर मेहनत रंग लाई और वे अव्‍वल आईं।

9. 14 मई 1997 को जन्‍मी मानुषी मूल रूप से एक जाट परिवार से आती हैं। मिस वर्ल्‍ड बनने वाली वे 67 वीं महिला हैं। भारत में उन्‍होंने इसी साल जून में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था। इस खिताब को पाने वाली वे 54 वीं महिला थीं।

10. मानुषी की खासियत उनका सौंदर्य, बहुआयामी व्‍यक्तित्‍व और तेज बुद्धि के अलावा उनका प्रबल आत्‍मविश्‍वास भी है। खिताब जीतने के बाद उन्‍होंने आत्‍मविश्‍वास से कहा कि अब मुझे यह विश्‍वास हुआ है कि दुनिया को बदला जा सकता है।

भ्रष्टाचार में लिप्त पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार को हटाया जाएगा Attack News 

इस्लामाबाद, 19 नवंबर । पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि वित्त मंत्री इशाक डार को पद से हटाने के फैसले पर सरकार की उच्चस्तरीय बैठक में फैसला लिया गया।

डॉन न्यूज ने अधिकारी के हवाले से बताया, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मंजूरी मिलने के बाद फैसला लिया गया।

उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि एक गैर निर्वाचित सलाहकार को नियुक्त किया जाए। आगामी कुछ दिनों में फैसले को सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

वित्त मंत्री के लिए पीपीपी सरकार में वित्त मंत्री रह चुके शौकत तारिन और परवेज मुशर्रफ सरकार के दौरान स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गवर्नर रहे डॉ. इशरत हुसैन के नाम पर विचार किया जा रहा है।

रिपोर्टों के मुताबिक, आर्थिक मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक मिफ्ताह इस्माइल का नाम भी इस सूची में है।

इशाक डार पर भ्रष्टाचार के मामले में 27 सितंबर को आरोप तय किए गए थे। हालांकि, वह तब से वित्त मंत्री के पद पर बने हुए हैं।attacknews

पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने 14 नवंबर को डार के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था

मनमोहन सिंह की सरकार में एक एनजीओ के खाते में आए दलाली के करोड़ों रुपये,रक्षा सौदों में घोटाला Attack News 

नईदिल्ली 19 नवम्बर। हजारों करोड़ रुपये की हेराफेरी करने वाले दीपक तलवार के खिलाफ CBI जांच से संप्रग सरकार के दौरान उड्डन और रक्षा सौदे से जुड़े बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है।

सीबीआइ की एफआईआर फिलहाल तलवार के एनजीओ में आए 90 करोड़ रुपये की विदेशी सहायता के दुरुपयोग पर आधारित है। लेकिन आशंका है कि एनजीओ में दलाली की रकम भेजी गई थी। एनजीओ में एयरबस से आए फंड से इस आशंका को बल मिलता है।

दरअसल दीपक तलवार के खिलाफ आयकर विभाग पहले से जांच कर रहा है। आयकर विभाग की जांच में दीपक तलवार के देश-विदेश में फैले कई ट्रस्ट और कंपनियों का पता चला है, जिनमें 1000 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन हुए हैं।

विदेशी मुद्रा में हुए इन सभी लेन-देन के मामलों की ईडी भी फेमा के तहत जांच कर रहा है। लेकिन पहली बार तलवार के खिलाफ विदेशी फंड के दुरुपयोग का आपराधिक मामला दर्ज हुआ है। इसके आधार पर ईडी अब उसके खिलाफ मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है और सीबीआइ से एफआइआर की कॉपी मांगी है।

सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दीपक तलवार के एनजीओ एडवांटेज इंडिया को जिन कंपनियों ने विदेशी सहायता दी है, वह चौंकाने वाला है। इनमें सबसे अहम नाम हवाई जहाज बनाने वाली यूरोपीय कंपनी एयरबस का है। संप्रग सरकार के दौरान एयर इंडिया ने कुल 111 विमान खरीदे थे, जिनमें 48 एयरबस के विमान थे। जबकि इतने विमानों की जरूरत ही नहीं थी।

सीबीआइ इसकी अलग से जांच कर रही है। आशंका है कि जांच एजेंसियों से बचने के लिए एयरबस ने भारत में हुए सौदों के लिए अपने सीएसआर फंड से एनजीओ को सहायता के रूप में दिखा दिया। जबकि मूल रूप यह दलाली की रकम थी।

यही नहीं, जिस तरह से दीपक तलवार ने फर्जी बिल के सहारे इन पैसे के खर्च का हिसाब दिखाया। उससे आशंका और भी अधिक गहरी हो जाती है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे न सिर्फ एफसीआरए कानून के तहत विदेशी सहायता के दुरूपयोग की जांच कर रहे हैं, बल्कि विदेशी सहायता के पीछे के सच का भी पता लगाया जाएगा।attacknews

एयरबस ही नहीं, दूसरी विमानन कंपनियों से दीपक तलवार को मिले पैसे उड्डयन मंत्रालय में बड़े घोटाले का संकेत कर रहे हैं। आयकर विभाग की जांच में पता चला कि कतर एयरवेज से दीपक तलवार के खाते में 61 करोड़ रुपये, एयर अरबिया से लगभग 62 करोड़ रुपये और अब्दुल रहीम अल अली नाम के एक शख्स के खाते से लगभग 65 करोड़ रुपये आए थे। सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन सभी मामलों की गहराई से जांच की जाएगी और जल्द ही दीपक तलवार को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा: मध्यप्रदेश को स्टार्टअप कंपनियों का हब बनाया जाएगा Attack News 

भोपाल 18 नवम्बर ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि युवा उद्यमियों के सहयोग से मध्यप्रदेश को स्टार्टअप कंपनियों का हब बनाया जायेगा। उन्होंने युवा उद्यमियों का आव्हान किया कि वे अपने बिजनेस आइडिया को मरने न दें। सरकार नवाचारी विचार और प्रयासों को वेंचर केपिटल फंड के माध्यम से प्रोत्साहित करेगी।

श्री चौहान आज यहाँ दो दिवसीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं स्व-रोजगार सम्मेलन में स्टार्टअप और इन्क्यूबेशन केन्द्र पर आधारित सत्र को संबोधित कर रहे थे।

श्री चौहान ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी शक्ति और प्रतिभा को पहचाने। सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमियों के सहयोग से मध्यप्रदेश में लघु उद्योगों का विस्तार किया जायेगा। इससे रोजगार के असंख्य अवसर पैदा होंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि राम भक्त हनुमान की तरह अपनी शक्ति पहचानो। रोजगार सृजन सरकार की पहली प्राथमिकता है लेकिन यह काम युवा उद्यमियों के सहयोग से ही संभव होगा।

श्री चौहान ने कहा कि युवा उद्यमियों के सहयोग से मध्यप्रदेश का नया इतिहास लिखा जायेगा। युवाओं के प्रदेश मध्यप्रदेश का स्वर्णिम भविष्य भी युवा जनशक्ति और सरकार मिलकर बनायेगी।

श्री चौहान ने संबंधित अधिकारियों को युवा उद्यमियों के लिये एक हेल्पलाइन बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके जरिये उन्हें सभी प्रारंभिक जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को वेंचर केपिटल फंड के महत्व और संचालन की जानकारी देने की व्यवस्था की जायेगी।

मुम्बई में स्टार्टअप कंपनी स्थापित करने वाली श्रेया मिश्रा ने अपनी कंपनी की प्रगति यात्रा और अनुभव सुनाते हुए युवा उद्यमियों से कहा कि नये विचार के लिये आलोचना झेलने को भी तैयार रहे। मुम्बई में ऑनलाइन फैशन कंपनी फ्लाईरोब डॉट काम का संचालन कर रही श्रेया मिश्रा ने कंपनी बनाने के प्रारंभिक विचार, फंड की व्यवस्था और कंपनी में निवेश, मार्गदर्शन, बाजार की रुचि, लोगों की पसंद के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप कंपनियों को बढ़ावा देने के लिये स्थापित वेंचर केपिटल फंड की सराहना करते हुए कहा कि इससे उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।

वेंचर केपिटल फंड के प्रबंध संचालक श्री संदीप कड़वे और इन्क्यूवेशन केंद्र हैदराबाद के श्री अजय जैन ने उद्यमियों के सवालों के जबाव दिये और उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री श्री संजय पाठक, प्रमुख सचिव एमएसएमई श्री वी. एल. कान्ता राव एवं उद्योग समूहों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।attacknews

इससे पहले मुख्यमंत्री ने युवा उद्यमियों की कंपनी द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सरकार हर कदम पर युवा उद्यमियों को सहयोग देगी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एन.डी तिवारी की हालत बिगड़ी ,आईसीयू में भर्ती Attack News 

नयी दिल्ली, 18 नवंबर । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी ने आज यहां के एक निजी अस्पताल में फिजियोथेरेपी कराये जाने के दौरान प्रतिक्रिया देना बंद कर दिया जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया।

उनके सहायक ने यह जानकारी दी।attacknews

92 वर्षीय नेता को मस्तिष्काघात आने के बाद 20 सितंबर को मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था।

सहायक ने कहा, ‘‘शाम चार बजे जब तिवारीजी की फिजियोथेरेपी चल रही थी तब उन्होंने प्रतिक्रिया देना बंद कर दिया। वहां मौजूद उनके बेटे रोहित शेखर तिवारी ने तुरंत डॉक्टरों की टीम को सूचित किया।’’ इसके बाद तिवारी को आईसीयू में भर्ती किया गया।

राष्ट्रीय कुश्ती विवाद में सुशील कुमार ने कहा: वाॅक ओवर स्वीकार करने के अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं था Attack News 

इंदौर, 18 नवंबर । ओलंपिक खेलों में दो बार पदक जीतने वाले सुशील कुमार को यहां राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप के 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में मिले वॉक ओवर पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। लेकिन तीन साल बाद मैट पर वापसी के बाद इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले दिग्गज खिलाड़ी का कहना है कि तीनों अहम मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वी पहलवानों के बिना लड़े पीछे हटने पर वह अपनी जीत कबूल करने के अलावा भला क्या कर सकते थे।

सुशील ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, “अगर सामने वाले पहलवान मुझसे कुश्ती लड़ने को तैयार ही नहीं थे, तो मैं इस स्थिति में क्या कर सकता था।” क्या वह तीनों मुकाबलों में मिले वॉक ओवर को संबंधित पहलवानों की ओर से जताये गये सम्मान की तरह देखते ​हैं, इस सवाल पर रेलवे के विजेता पहलवान ने जवाब दिया, “सभी पहलवान अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं। लेकिन मैट पर मुकाबले के दौरान सब पहलवान एक जैसे होते हैं। यह एकदम अलग बात है कि कोई पहलवान किसी प्रतिद्वंद्वी से लड़ना ही नहीं चाहता।”

इन वॉक ओवर को लेकर विवाद की आशंका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने शांत स्वर में कहा, “विवाद तो मेरे पीछे-पीछे चलते ही रहते हैं.”

उन्होंने एक सवाल पर कहा कि वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेन्मेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) में पदार्पण की उनकी फिलहाल कोई योजना नहीं है. सुशील ने कहा, “डब्ल्यूडब्ल्यूई में कई चीजें मेरे स्वाभाविक खेल के मुताबिक नहीं हैं. मैं फ्रीस्टाइल कुश्ती में ही एक बार फिर देश की नुमाइंदगी करना चाहता हूं।” पूर्व धुरंधर सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में कहा है कि सुशील पर बायोपिक बनायी जानी चाहिये। इस बारे में पूछे जाने पर दो बार के ओलम्पिक विजेता पहलवान ने कहा, “सहवाग मेरे बड़े भाई हैं। मुझे हमेशा उनका आशीर्वाद मिलता रहता है। लेकिन ​मैं खुद पर फिल्म बनाने के बारे में बात करने के बजाय कुश्ती पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।” हालांकि, सुशील ने सुझाव दिया कि वर्ष 2016 के रियो ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मालिक के जीवन पर फिल्म बननी चाहिये, ताकि उनका संघर्ष दुनिया के सामने आ सके।attacknews

राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप के 62 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली साक्षी मीडिया से बातचीत के दौरान सुशील के पास ही बैठी थीं, जो इस सुझाव पर मुस्कुरा दीं. सितारा महिला पहलवान ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य आगामी राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों को लेकर अच्छी तैयारी करना है।

माफिया सरगना अबू सलेम के खिलाफ साक्ष्य दर्ज करने का काम पूरा Attack News 

नयी दिल्ली, 18 नवंबर । दिल्ली की एक अदालत ने 2002 में एक व्यापारी से कथित तौर पर जबरन वसूली के रूप में पांच करोड़ रुपये की मांग किये जाने को लेकर माफिया सरगना अबु सलेम के खिलाफ एक मामले में साक्ष्य दर्ज करने का काम आज पूरा कर लिया।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तरुण सहरावत ने अभियोजन और आरोपी एम एस खान के अधिवक्ता की तरफ से दलीलों को सुना और मामले की अगली सुनवाई की तारीख 21 नवंबर को निर्धारित कर दी।

सलेम का नवंबर 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पण किया गया था। उसे मौजूदा मामले में 2013 में जमानत दी गई। हालांकि, 1993 के मुंबई बम धमाकों समेत विभिन्न अन्य मामलों में फिलहाल वह जेल में है।

पांच अन्य आरोपियों के साथ सलेम ने ग्रेटर कैलाश निवासी व्यापारी अशोक गुप्ता से कथित तौर पर जबरन वसूली के तौर पर पांच करोड़ रुपये की मांग की थी।

अभियोजन पक्ष के अनुसार सलेम ने गुप्ता और उनके बेटे अभिषेक से अप्रैल 2002 में कथित तौर पर जबरन वसूली की। उसने धमकी दी थी कि अगर मांग पूरी नहीं की जाती है तो वह उनके परिवार के सदस्यों का सफाया कर देगा।

मुकदमे का सामना कर रहे अन्य आरोपियों में चंचल मेहता, माजिद खान, पवन कुमार मित्तल और मोहम्मद अशरफ शामिल हैं। आरोपियों में से एक सज्जन कुमार सोनी की मुकदमे के दौरान मौत हो गई।attacknews

पुलिस का दावा है कि उसने सलेम द्वारा गुप्ता को किये गए कुछ टेलीफोन कॉल रिकॉर्ड किये हैं।

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गाँधी और राहुल गांधी ने स्वामी पर केस में विलंब करने का आरोप लगाया Attack News 

नयी दिल्ली, 18 नवंबर । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी अपने द्वारा दायर नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित मुकदमे में विलंब कर रहे हैं।

सोनिया, राहुल और चार अन्य आरोपी कांग्रेस नेताओं ने यह बात स्वामी के आवेदन के जवाब में कही जिन्होंने अपने द्वारा दायर विभिन्न दस्तावेजों को स्वीकार किए जाने या इसे नकारने की मांग की थी।

संबंधित लोगों ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अंबिका सिंह से कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा दायर आवेदन में कई खामियां हैं और इसे शुरू में ही खारिज कर दिया जाना चाहिए।attacknews

अदालत अब इस मामले में 20 जनवरी को सुनवाई करेगी।

मामले में सोनिया और राहुल के अतिरिक्त वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीस, सुमन दुबे तथा सैम पित्रोदा के नाम आरोपी के रूप में शामिल हैं। इन लोगों ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव कार्यक्रम की मंजूरी सोमवार को Attack News 

नयी दिल्ली, 18 नवंबर । कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी हेतु कांग्रेस कार्य समिति :सीडब्ल्यूसी: की बहुप्रतीक्षित बैठक सोमवार को सोनिया गांधी के आवास पर होगी।attacknews

पार्टी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस की निर्णय करने वाली सर्वोच्च संस्था सीडब्ल्यूसी की बैठक 10, जनपथ पर सुबह साढे दस बजे प्रस्तावित है।

यह पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अगला अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ करेगा।

सूत्रों ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए राहुल के अकेले उम्मीदवार रहने की संभावना है।

पार्टी नेताओं का कहना है कि वैसे अध्यक्ष पद के चुनाव के कार्यक्रम की मंजूरी के लिए सीडब्लयूसी की औपचारिक बैठक बुलाने की जरूरत नहीं है लेकिेन सोनिया गांधी ने पार्टी की निर्णय करने वाली सर्वोच्च संस्था की मंजूरी लेने का फैसला किया है।

भारत की मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड बनीं Attack News 

सान्या(चीन), 18 नवंबर । भारत की मानुषी छिल्लर आज मिस वर्ल्ड चुनी गईं। 17 वर्षों के बाद किसी भारतीय सुंदरी के सिर यह ताज सजा है।

चीन के सान्या शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मानुषी ने खिताब अपने नाम किया। इससे पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनीं थीं।

हरियाणा में पैदा हुईं 20 साल की मानुषी ने इससे पहले मिस इंडिया-वर्ल्ड का खिताब जीता था।attacknews

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में कुल 121 सुदंरियों ने भाग लिया।

पिछले साल अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में प्यूर्तो रिको की स्टेफनी डेल वेल विजेता बनी थीं।

अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर के पास गिरफ्तार मुस्लिम युवक क्या कर रहे थे,उतरप्रदेश से राजस्थान तक जांच एजेंसी सक्रिय Attack News 

अयोध्या 18 नवम्बर। अयोध्या के विवादित रामजन्मभूमि परिसर के पास से आठ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल सिंह ने बताया कि बीती रात करीब ढाई-तीन बजे परिसर से सटे गोकुल भवन के पास आठ लोग घूमते देखे गये।यह सभी एक समुदाय के हैं।

पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया है. इस सभी की उम्र 20 से 30 सालों के बीच है. सभी से सुरक्षा एजेंसियां एटीएस पूछताछ कर रही है.

हलांकि इन लोगों के पास से पुलिस को आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है. वहीं जांच एजेंसियां इनके आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करवा रही है. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे सभी लोग राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले हैं.

धार्मिक यात्रा पर निकले इन लोगों ने अपना नाम मोहम्मद शकील, मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद सईद, मोहम्मद रजा, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद मदनी, मोहम्मद हुसैन और अब्दुल वाहिद बताया हैं. उनकी योजना यूपी के बहराइच के बाद अंबेडकर नगर स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत मखदूम अशरफ सिमनानी की दरगाह किछौछा शरीफ जाने की थी. अब खुफिया एजेंसी इन लोगों द्वारा बताए गए पते की सत्यता की जांच कर रही है.

वहीं आधी रात में युवक क्या कर रहे थे इस सवाल का जवाब पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ढूंढ रही है. इस संदिग्ध युवकों से पूछताछ करने के लिए यूपी एटीएस की टीम भी लखनऊ में हैं. फिलहाल सभी युवक अयोध्या के थाना राम जन्मभूमि परिसर में रखा गया हैं . जहां पुलिस के बड़े अधिकारी और खुफिया विभाग के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.attacknews

एसओ राम जन्म भूमि सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों के पास से राजस्थान के पते की एक जीप बरामद हुई है. वहीं पूछताछ में ये लोग खुद का रास्ता भटक जाने की बात कह रहे हैं.

मुस्लिम से शादी करने वाली माॅडल युवती को हिन्दू धर्म छोडने के लिए प्रताड़ित कर रहा है उसका पति Attack News 

मुंबई 18 नवम्बर । एक मॉडल ने अपने पति पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। साथ ही मॉडल ने अपने पति पर मारपीट का भी आरोप लगाया है।

रश्मि ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को अपनी चोट भी दिखाई। पुलिस ने रश्मि के पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इस मॉडल का नाम रश्मि शहबाजकर है। रश्मि का आरोप है कि उसका पति आसिफ शहबाजकर धर्म परिवर्तन के लिए उसके साथ जबरदस्ती करता है और मारपीट करता है।

रश्मि ने आसिफ के साथ 6 अगस्त 2005 को शादी की थी। रश्मि और आसिफ का एक सात वर्ष का बच्चा भी है।

अब रश्मि का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से उसका पति धर्म परिवर्तन को लेकर उसके साथ हिंसा कर रहा है। इतना ही नहीं रश्मि का आरोप है कि उसके पति ने डेढ वर्ष पहले एक हिंदू लडकी से शादी की थी और उस लडकी को शादी के बाद इस्लमा धर्म अपनाना पडा था।

मॉडल ने आरोप लगाए हैं कि जब वह वर्ष 2010 में गर्भवती हुई थी, उसके बाद से विवाद शुरू हो गया।attacknews

रश्मि का कहना है कि उसके गर्भवती होने के दौरान उसके पति का एक अन्य महिला से अफेयर हो गया।

रश्मि का आरोप है कि 2016 में उसका पति एक अन्य गर्लफ्रेंड के साथ होटल में पकडा गया था।

रश्मि का कहना है कि इसके बाद उसके पति ने उसे मायके से पैसे लाने के लिए कहा। साथ ही उसने रश्मि को अलग रहने के लिए कहा।