शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस को दिए सख्त निर्देश Attack News 

भोपाल 21 नवम्बर ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महिला अपराधों की रोकथाम के लिये संवेदनशीलता और तत्परता से कठोर कार्रवाई करें, जिससे अपराधियों में डर पैदा हो। अपराधों पर नियंत्रण के लिये संभागवार रणनीति बनायी जाये। साईबर अपराधों से निपटने के लिये जिला स्तर पर सुदृढ़ व्यवस्था करें। चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी रोकने के लिये जागरूकता अभियान चलायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ पुलिस मुख्यालय में आई.जी.-डी.आई.जी. कान्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पुलिस हर चुनौती का सामना करने में खरी उतरी है। इसकी उपलब्धियाँ गर्व करने के लायक हैं। कानून व्यवस्था ऐसा क्षेत्र है जिसमें लगातार नई चुनौतियाँ सामने आती रहती हैं। जिस तेजी से तकनीक का विकास हो रहा है, उसी क्रम में अपराध के तरीके भी बदलते जा रहे हैं। साईबर क्राईम एक नई चुनौती के रूप में समाज में पनप रहा है। हमें इसे सख्ती से रोकना होगा। इसके लिये महिला छात्रावास, कॉलेज, स्कूल, कोचिंग सेंटर जैसे स्थानों पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाये। श्री चौहान ने कहा कि बीट स्तर तक की टीम लगातार गश्त करें। क्षेत्र में पुलिस की प्रभावी उपस्थिति रहे। संसाधनों का उचित उपयोग कर लोगों में सुरक्षा का विश्वास पैदा करें।

जनता को हेल्पलाईन नंबर और ई-कॉप जैसी सुविधा की व्यापक जानकारी दें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि जनता को हेल्पलाईन नंबर और ई-कॉप जैसी सुविधा की व्यापक जानकारी दें। छात्राओं को आत्मरक्षा के लिये प्रशिक्षण दें और जागरूक बनायें। पुलिस बल के अलावा ग्राम तथा नगर सुरक्षा समितियों, एन.सी.सी., एन.एस.एस., शौर्या बल, तेजस्विनी समूह और स्व-सहायता समूहों की मदद लें। सभी जिलों में वन स्टॉप सेंटर स्थापित करें। स्कूली बसों में ड्राईवर-कंडक्टरों का चरित्र सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाये तथा स्कूली बसों में महिला कंडक्टर होने के नियम का सख्ती से पालन करायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली बसों में सीसीटीव्ही कैमरे समय-सीमा में लगाये जायें। सभी महिला छात्रावासों में रसोईया और सफाईकर्मी महिलाएं हों। महिला छात्रावासों के प्रवेश वाले रास्ते पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जायें। आगामी विधानसभा सत्र में जनसुरक्षा विधेयक लाया जाये।

मादक पदार्थो की रोकथाम की विशेष रणनीति बनायें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि साम्प्रदायिक घटनाओं को रोकने के लिये कई जिलों ने अच्छा काम किया है। इस तरह के मामलों में लगातार सतर्कता बनाये रखें। पुलिस विभाग की अलग-अलग शाखाओं और अन्य विभागों में समन्वय को और बेहतर बनायें। पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था के लिये बीस वर्ष की सेवा तथा पचास वर्ष की आयु वाले निष्क्रिय और गलत रिकार्ड वाले अमले की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के प्रकरण बनायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने रेत उत्खनन नीति में परिवर्तन किये हैं। इससे लोगों को जरूरत के अनुसार सहजता से रेत मिलेगी तथा रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग रेत के अवैध उत्खनन को रोकने की कार्रवाई जारी रखें। मादक पदार्थो की रोकथाम की विशेष रणनीति बनायें। बड़े अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें। खरगौन-बड़वानी जिले में अवैध कारोबार में लिप्त सिकलीगरों को रोजगार से लगाने की योजना बनायें।

हर जिले में साईबर सुरक्षा के लिये विशेष सेल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि साईबर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनायें। हर जिले में साईबर सुरक्षा के लिये विशेष सेल बनायें। सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणों में प्रभावी कार्रवाई करें। इलेक्ट्रानिक मीडिया में आने वाले भ्रामक विज्ञापनों पर कानूनी प्रावधान के तहत कार्रवाई करें। एन.एस.ए. तथा जिलाबदर की प्रभावी कार्रवाई करें। सूदखोरी को रोकने के लिये सख्त कानूनी कार्रवाई करें। आदिवासी क्षेत्रों में बेटियों की गुमशुदगी के प्रकरणों में विशेष ध्यान देकर कार्रवाई करें। गौ-वंश की अवैध निकासी रोकने के लिये कार्रवाई करें। प्रदेश में कानून व्यवस्था और शांति का वातावरण रखने के लिये पुलिस विभाग बेहतर कार्रवाई जारी रखे।

पुलिस महानिदेशक श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि अगले वर्ष की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुये अपराधों पर नियंत्रण की कार्य-योजना बनाई गई है। अगले तीन वर्षों में प्रत्येक थाने में दो-दो महिला आरक्षकों की पदस्थापना की जायेगी। थानों में महिला रेस्ट रूम की व्यवस्था भी की जायेगी। गौवंश की अवैध निकासी को रोकने के लिये प्रदेश की सीमा से आने-जाने वाले रास्तों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्टेटेस्टिकल डाटा – 2017 का विमोचन किया। बैठक में पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा प्रदेश के आई.जी.-डी.आई.जी. उपस्थित थे।attacknews

बलात्कार में गिरफ्तार IAS मोहंती फरारी में शातिर बदमाशों से भी आगे निकले Attack News 

जयपुर 21 नवम्बर ।पिछले चार साल से एक युवती से दुष्कर्म करने के मामले में सीनियर आईएएस बीबी मोहंती ने शातिर से शातिर बदमाशों को भी पीछे छोड़ दिया।

पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे पूर्व आईएएस मोहंती ने देर रात चार साल की लंबी भागदौड़ के बाद आखिर परेशान होकर देर रात जयपुर एसीपी सोडाला कार्यालय में खुद सरेंडर कर दिया।

सरेंडर किए जाने के बाद पुलिस ने मोहंती को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि फरारी के दौरान पुलिस की ओर से लगातार मोहंती पर दबाव बनाया जा रहा था।

युवती से दुष्कर्म किए जाने के बाद पुलिस को मोहंती की तलाश थी, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए मोहंती अंडरग्राउंड हो गए थे।

पकड़े नहीं जाने पर राजस्थान पुलिस की ओर से आरोपी बी बी मोहंती पर पांच हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था, बावजूद इसके उन्हें पकड़ा ना जा सका। फरवरी 2014 में कोर्ट ने मोहंती के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया था। लेकिन मोहंती किसी के हाथ नहीं लगे।

सरेंडर करने से पहले मोहंती के परिजनो द्वारा पुलिस से मामले की जांच में मदद किए जाने का आश्वासन दिया गया था और उसके बाद मोहंती ने सरेंडर कर दिया।

बाद में गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस आरोपी मोहंती को अस्पताल लेकर गए और मेडिकल कराया। पुलिस अब कुछ देर में मोहंती को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी ताकि मामले में पूछताछ की जा सके।

गौरतलब है कि जनवरी 2014 में एक 23 वर्षीय युवती ने पद पर रहते हुए सीनियर आईएएस बीबी मोहंती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। युवती ने यह मामला जयपुर के महेश नगर थाना में दर्ज कराया। युवती का आरोप था कि मोहंती ने सिविल सेवा परीक्षा में उसे पास कराने का वादा किया था। परीक्षा में पास कराने के नाम पर मोहंती ने एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया।

युवती का आरोप था कि मोहंती ने जनवरी 2013 में पहली बार जयपुर में ही एक फ्लैट में उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में मोहंती घूमाने के नाम पर उसे अन्य शहरों में ले गए और करीब आधा दर्जन होटलों में ले जाकर दुष्कर्म किया। करीब एक साल तक यह खेल चलता रहा। बाद में पीड़िता ने करीब एक साल बाद आईएएस बी बी मोहंती के खिलाफ महेश नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। हालांकि बाद में मामला दर्ज होने के बाद फरवरी में राजस्थान सरकार ने मोहंती को पद से निलंबित कर दिया था।

निलंबित किए जाने के बाद मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस ने मोहंती को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन मोहंती फरार हो गए।attacknews

हार्दिक की पत्रकार वार्ता रद्द:हार्दिक कांग्रेस से और पाटीदार हार्दिक से नाराज Attack News 

अहमदाबाद 21 नवम्बर । पाटीदार अनामत आंदोलन समिति और कांग्रेस के बीच अब भी सीटों को लेकर समझौता नहीं हो सका है।

कहा जा रहा है कि इसी खींचतान को लेकर आज पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद में अपनी पूर्व घोषित प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी ।

सूत्रों के मुताबिक हार्दिक पटेल कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। एक सीट को लेकर उनके और कांग्रेस नेताओं के बीच दूरी बन गई है और बातचीत के बावजूद इसका समाधान नहीं निकल पा रहा है। इसी वजह से आज हार्दिक पटेल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। हार्दिक एक सीट और चाहते हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कल रात नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। पार्टी ने रविवार को घोषित सूची में चार उम्मीदवार बदल दिए। कहा जा रहा है कि ऐसा हार्दिक पटेल की नाराजगी दूर करने के लिए किया गया है।

अब जूनागढ़ सीट पर अमित ठुम्मर की जगह भीखाभाई जोशी, भरुच में किरण ठाकोर के बदले जैश पटेल, कामरेज में नीलेश कुंबानी की जगह अशोकर जीरावाला और वराछा रोड सीट पर प्रभुल्ल भाई सी तोगड़िया के स्थान पर धीरूभाई गजेरा उम्मीदवार होंगे।

हार्दिक से नाराज पाटीदार

जिस कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ ‘हल्ला बोल’ में पाटीदार आंदोलन के युवा नेता हार्दिक पटेल का साथ दिया था, आज पाटीदार समाज के नेता उसी कांग्रेस के खिलाफ खड़े हो गए हैं।

पाटीदारों का आरोप है कि गुजरात विधानसभा चुनावों में पहले टिकट वितरण में पाटीदारों की भी दखल का भरोसा देने वाली कांग्रेस अब बदल गई है। कांग्रेस ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। इस सब से आहत हार्दिक पटेल ने अपने दुख को शायराना अंदाज में ट्वीट कर लोगों के सामने रखा। लेकिन अब मंगलवार दोपहर हार्दिक एक पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस के साथ अपनी डील को जनता के सामने रखने वाले थे जिसे अब रद्द कर दिया गया है ।

जानकारी के अनुसार, भाजपा के खिलाफ खड़े होने के लिए कांग्रेस की ओर से पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को कई भरोसा दिया गया था। लेकिन हाल में कांग्रेसी और पाटीदारों के बीच हुई मारपीट के बाद मामला बदलता नजर आ रहा है।

इतना ही नहीं हार्दिक के रुख से अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के बीच पर्दे के पीछे बातचीत जरूर हुई है। इस सब के बीच कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दो सूचियां भी जारी कर दी है, जबकि इससे पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से टिकट बंटवारे में ज्यादा से ज्यादा पाटीदारों को मौका देने की गुजारिश की थी। वो भी अपने लोगों के लिए मांगा था।

सूत्रों के अनुसार, हार्दिक ने अपने दोस्तों, किरीत पटेल, ललित वसोया और मनोज पनारा के लिए कांग्रेस से टिकट मांगा । बहरहाल, अब सबकी निगाहें हार्दिक पटेल पर गढ़ी हैं।

हार्दिक मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस और पाटीदारों के बीच के ‘गठबंधन’ को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा करने वाले थे ।attacknews

अंतर्राष्ट्रीय अदालत में चुनें गए भारत के जज दलवीर भंडारी को मिले 193 में से 183 वोट Attack News 

संयुक्त राष्ट्र, 21 नवंबर । अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत की ओर से नामित दलवीर भंडारी के आज हुए पुन:निर्वाचन पर ब्रिटेन का कहना है कि वह करीबी दोस्त भारत की जीत से खुश है।

महासभा में भंडारी को मिल रहे व्यापक समर्थन के बाद अंतरराष्ट्रीय अदालत की इस बेहद कठिन दौड़ से ब्रिटेन को अपने उम्मीदार का नाम वापस लेने के लिये बाध्य होना पड़ा।

अंतरराष्ट्रीय अदालत के पांच में से चार न्यायाधीशों के चुनाव के बाद पांचवें न्यायाधीश के तौर पर पुन: निर्वाचन के लिये भारत के भंडारी और ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के बीच बेहद कड़ा मुकाबला था।

सत्तर वर्षीय भंडारी की जीत के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया है, ‘‘वंदे मारतम – भारत ने अंतरराष्ट्रीय अदालत के लिए चुनाव जीता। जय हिन्द।’’

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भंडारी को 193 में से 183 वोट मिले जबकि सुरक्षा परिषद् में सभी 15 मत भारत के पक्ष में गये। इस चुनाव के लिए न्यूयॉर्क स्थित संगठन के मुख्यालय में अलग से मतदान करवाया गया था।

भंडारी के जीत की घोषणा होने के तुरंत बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा के भीतर अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने संगठन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन को बधाई दी।

इस दौर के मतदान से पहले ब्रिटेन द्वारा बड़े ही आश्चर्यजनक तरीके से अपने प्रत्याशी का नाम वापस लिये जाने के कारण हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत के लिए भंडारी का पुन:निर्वाचन संभव हो सका है।

ऐसा माना जा रहा था कि सुरक्षा परिषद् में स्थाई सदस्य अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन ग्रीनवुड के पक्ष में हैं। गौरतलब है कि ब्रिटेन सुरक्षा परिषद् का पांचवा स्थाई सदस्य है।

आश्चर्यजनक घटनाक्रम में संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के स्थाई प्रतिनिधि मैथ्यू रिक्रोफ्ट ने अपराह्न तीन बजे होने वाले 12वें चरण के मतदान से पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद् दोनों सदनों के अध्यक्षों को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा।

दोनों के अध्यक्षों के सामने पढ़े गये पत्र में रिक्रोफ्ट ने कहा कि उनके प्रत्याशी जज क्रिस्टोफर ग्रीनवुड ने 15 सदस्यीय आईसीजे से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है। वह और भंडारी आईसीजे में नौ वर्ष के कार्यकाल के लिए आमने-सामने थे।

मतदान के पहले 11 दौर में भंडारी को महासभा में करीब दो तिहाई मत मिले थे, जबकि ग्रीनवुड को सुरक्षा परिषद् में लगातार नौ वोट मिल रहे थे। इसके बाद ही दोनों पक्षों के बीच यह समझौता हुआ है।

जज दलवीर भंडारी की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए ब्रिटेन ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र और वैश्विक मंचों पर भारत के साथ अपना करीबी सहयोग जारी रखेगा।

रिक्रोफ्ट की ओर से लिखी गयी चिट्ठी में कहा गया है, ‘‘ब्रिटेन इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि अगले दौरों के चुनाव के साथ सुरक्षा परिषद् और संयुक्त राष्ट्र महासभा का कीमती समय बर्बाद करना सही नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि ब्रिटेन भारत के जज भंडारी सहित सभी सफल प्रत्याशियों को बधाई देता है।

ब्रिटेन का कहना है कि उसका निराश होना स्वभाविक है, लेकिन यह छह प्रत्याशियों के बीच का कड़ा मुकाबला था।

अंतरराष्ट्रीय अदालत के 71 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब उसकी पीठ में एक भी ब्रिटिश नहीं है।attacknews

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा:दिवाली तक शुरू हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण Attack News 

जयपुर, 21 नवंबर । भाजपा नेता सांसद डॉ. सुब्रमण्यन स्वामी ने अयोध्या राम मंदिर मामले पर कहा- राम मंदिर अगले साल दीवाली 2018 तक मंदिर का काम शुरू हो जायेगा। राम मंदिर और बावरी मस्जिद विवाद को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को कहा है।

डॉ. सुब्रमण्यन स्वामी सांसद और राष्ट्रवादी कार्यकर्ता पत्रकारों से रूबरू हुए। स्वामी ने कहा- हम अंग्रेजो की बनाई शिक्षा प्राप्त करते है। हमे ऐसी पुस्तक तैयार करनी चाहिए जो हमारा सही इतिहास बताये। कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी धर्मो ब्राह्मण, क्षत्रिय, वेश्य, शुद्र, हिन्दू मुस्लिम सबका डीएनए एक है। हमारे पूर्वज हिन्दू थे ये मुस्लिमो को भी मानना चाहिए। चाणक्य के अनुसार देश को अनेक जनपदों में बाटना चाहिए। संविधान में धारा 351 में लिखा है कि हिंदी मातृ भाषा है। 50 साल में हिंदी संस्कृत भाषा बन जायेगी।

स्वामी ने पद्मावती फिल्म पर टिप्पणी करते हुए कहा- पद्मावती फिल्म की मंशा देश के इतिहास से छेड़छाड़ करना है। कुछ लोग पैसा देकर ऐसी फिल्में बनवाते है जिनमे हिन्दू भावनाओं का हनन हो। पीके फिल्म में भी ऐसी ही साजिश थी। ऐसा गलत है। फिल्म में हिन्दुओ के प्रति क्षीण भावना दिखाने की कोशिश की गई है। हमारे देश में महिलाओ का विशेष स्थान है। सभी को हिंदुत्व के गुण और संस्कार मानने चाहिए। ज्ञान और त्याग हमारे हिंदुत्व का हिस्सा है। वर्ण शक्ति का विकेंद्रीकरण था। हिन्दू संस्कृति अटूट है। भारत देश कभी नही टूटेगा। इसका विस्तार होगा। दूसरे धर्म के लोगों को भी हम सम्मान देते है।पहले भारत सोने की चिडिय़ा था और अंग्रेज विभाजन करके चले गए।

डॉ. सुब्रमण्यन स्वामी और जे. नंदकुमार ने कार्यक्रम के दौरान पत्रकारो से वार्ता की। और पत्रकारों से रूबरू होकर विभिन्न मुद्दों पर बात की। कार्यक्रम में जयपुर डायलॉग्स फोरम के अध्यक्ष सुनील कोठारी, सचिव पंकज जोशी, सयुक्त सचिव राजकुमार शर्मा, सीओओ प्रकाश टेकवानी सहित ग्रहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, विधायक घनश्याम तिवारी, आईएएस संजय दीक्षित मौजूद रहें।attacknews

गुजरात में जनता दल यूनाइटेड 50 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी Attack News 

पटना 21 नवम्बर । गुजरात चुनाव में पहली बार भाजपा और जदयू आमने-सामने होगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल और बिहार में भाजपा के साथ सरकार चला रही जनता दल (युनाइटेड) गुजरात विधानसभा चुनाव में 50 से ज्यादा उम्मीदवार उतारेगी।

जद (यू) के प्रवक्ता और महासचिव क़े सी़ त्यागी ने मंगलवार को बताया कि इस निर्णय का कोई अलग मतलब नहीं निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी जद (यू) गुजरात में चुनाव लड़ चुकी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा पाटीदार समुदाय के लोगों को चार सीटें दी गई हैं, जिससे पाटीदार समुदाय के लोग कांग्रेस से नाराज हैं।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कई पाटीदार नेता वहां के जद (यू) प्रदेश अध्यक्ष से इस मसले को लेकर मुलाकात कर चुके हैं। त्यागी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने पाटीदार आरक्षण का समर्थन किया था।

त्यागी का दावा है कि कांग्रेस ने शरद यादव खेमे को भी सिर्फ दो सीट दी है, जिस कारण उस गुट में भी नाराजगी है। शरद यादव गुट के खिलाफ चुनाव लडने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जद (यू) गुजरात चुनाव किसी के खिलाफ नहीं होगा, बल्कि यह चुनाव राजनीतिक पहचान बढ़ाने के लिए लड़ा जाएगा। मैं खुद वहां कैंपेन करूंगा।

 उल्लेखनीय है कि गुजरात जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने सोमवार को यहां आकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।attacknews

निर्विरोध चुनें गए लालू प्रसाद यादव 10वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष Attack News 

पटना 21 नवम्बर । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव मंगलवार को दसवीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुन लिए गए।

राजद के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी एवं पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने यहां श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में यादव के वर्ष 2017-20 के लिए पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की।

इसके बाद सिंह ने यादव को पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाण पत्र दिया।

उल्लेखनीय है लालू यादव ने राजद अध्यक्ष पद के लिए 12 नवंबर को नामांकन किया था। इस पद के लिए एकमात्र लालू यादव ने ही पर्चा दाखिल किया था। 05 जुलाई 1997 को राजद का गठन हुआ था और तब से यादव ही निर्विरोध पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाते रहे हैं।attacknews

इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, रघुनाथ झा, जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा उनके पुत्र तेजप्रताप यादव एवं तेजस्वी प्रसाद यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे, विधायक आलोक मेहता एवं शिवचंद्र राम सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

भारत के चार राज्यों में पद्मावती फिल्म प्रतिबंधित:ममता बनर्जी ने फिल्म का समर्थन किया Attack News 

नई दिल्ली 20 नवम्बर । संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिलीज होने के पहले ही चार राज्यों ने फिल्म पर बैन लगा दिया है। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फिल्म का समर्थन किया है।

सोमवार को राजस्थान, पंजाब और मध्यप्रदेश में पद्मावती पर बैन लग गया है। उत्तर प्रदेश सरकार इस फिल्म को पहले ही बैन कर चुकी है। जम्मू एवं कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता और विधायक देवेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से राज्य में पद्मावती की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को फिल्म से कुछ कथित आपत्तिजनक दृश्य हटाने को लेकर दायर याचिका को खारिज कर दिया है।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को स्पष्ट किया है कि जब तक केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी को 18 नवम्बर को लिखे पत्र में दिए गए सुझावों पर अमल नहीं हो जाता, तब तक राजस्थान में पद्मावती फिल्म का प्रदर्शन नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि इस पत्र में मुख्यमंत्री ने यह सुझाव दिया था कि फिल्म एवं इसके कथानक पर प्रसिद्ध इतिहासकारों, फिल्मी हस्तियों और समाज के प्रतिनिधियों की एक समिति द्वारा इसकी समीक्षा कर यह सुनिश्चित किया जाए कि राजपूत समाज की भावनाएं आहत ना हों।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भोपाल में राजपूत प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के बाद घोषणा की कि फिल्म को उनके राज्य में रिलीज करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। शिवराज ने कहा, फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ कर अगर राष्ट्रमाता पद्मावती जी के सम्मान के खिलाफ जो दृश्य दिखाए जाने की बात कही गई है तो मध्य प्रदेश की धरती पर फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि देश की जनता और मध्य प्रदेश के लोग अपने अभिमान का अपमान स्वीकार नहीं कर सकते। चौहान ने कहा कि यह अपमान असहनीय है। उन्होंने कहा कि अगर सेंसर बोर्ड फिल्म को पास कर देता है और देश में फिल्म रिलीज भी हो जाती है तो भी राज्य में इस फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपनी टिप्पणी में कहा, कुछ भी ऐतिहासिक है तो ..कोई भी विरोध नहीं करेगा, लेकिन यहां वे ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं चित्तौड़ जाकर वापस आया हूं और मैंने वहां सारी चीजें देखीं..तो यह इतिहास के साथ छेड़छाड़ है और कोई इसे स्वीकार नहीं करेगा। और अगर समुदाय इसका विरोध कर रहे है तो विरोध करना उनका अधिकार है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा था कि जब तक फिल्म से विवादित दृश्य नहीं हटाए जाते, तब तक इसे राज्य में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस विवाद की निंदा की है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को धवस्त करने की एक सोची समझी योजना बताया है। बनर्जी ने ट्वीट किया, पद्मावती विवाद न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि एक राजनीतिक दल द्वारा हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को धवस्त करने की सोची समझी योजना भी है। हम इस सुपर आपातकाल की निंदा करते हैं।

कुछ हिंदू संगठन विशेष रूप से राजस्थान की करणी सेना इस फिल्म की रिलीज का बड़े पैमाने पर विरोध कर रही है। जबकि कुछ राजनीतिक गुटों ने गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फिल्म की रिलीज को स्थगित करने की मांग की है। राजपूत समुदाय का कहना है कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया गया है। जबकि भंसाली लगातार इस आरोप को खारिज कर रहे हैं। फिल्म पद्मावती में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं।attacknews

भोपाल गैंगरेप कांड में 6 पुलिस अधिकारी दोषी:कार्रवाई के आदेश Attack News 

भोपाल 20 नवम्बर । राजधानी में 31 अक्टूबर को छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ चल रही जांच पूरी हो गई है। जांच में 6 पुलिस अधिकारियों को दोषी पाया गया है और इनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। हालांकि किसी भी पुलिसकर्मी पर एफआईआर दर्ज नहीं होगी।

हबीबगंज स्टेशन के पास कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में सोमवार को पीएचक्यू ने जांच के बाद 6 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं।

इस मामले में एक सीएसपी, 3 थाना प्रभारी और 2 सब इंस्पेक्टर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की जांच में दोषी पाए गए हैं।हालांकि इस मामले में एसआईटी ने किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश नहीं दिए हैं। इस मामले में सिर्फ विभागीय जांच और कारण बताओ नोटिस के आदेश जारी किए हैं।

एसआईटी की जांच के बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी किए गए आरोप पत्र में एमपी नगर के सीएसपी कुलवंत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

वहीं एमपी नगर थाना के टीआई संजय सिंह बैस, हबीबगंज टीआई रवीन्द्र यादव और टीआई जीआरपी हबीबगंज स्टेशन मोहित सक्सेना के साथ दो सब इंस्पेक्टर के खिलाफ संयुक्त विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।attacknews

छतरपुर में कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने खिलजी को राजपूतों का जीजा कहा:विवाद के बाद इस्तीफे Attack News 

छतरपुर। 20 नवम्बर । पद्मावती फिल्म पर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के विवादित फेसबुक पोस्ट पर हंगामा बढ़ने पर दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने नेताओं से इस्तीफा ले लिया है, वहीं राजपूत समाज द्वारा हंगामा करने पर पुलिस ने दोनों नेताओं पर मामला भी दर्ज कर लिया है। जिसके बाद से ही दोनों नेता फरार हैं।

कांग्रेस नेता नाजिम चौधरी ने फेसबुक पर पद्मावती पर विवादित टिप्पणी करते हुए अलाउद्दीन खिलजी को राजपूतों का जीजा बताते हुए राजपूत समाज को खिलजी की इज्जत करने की सलाह दी थी। इस पर बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रफत खान ने सहमति दिखाते हुए पोस्ट किया था।

दोनों नेताओं का पोस्ट तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद क्षत्रिय समाज के साथ अन्य हिन्दू संगठनों के लोग सड़कों पर उतर आए और एसपी को ज्ञापन सौंपकर दोनों नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।

माहौल बिगड़े देख कांग्रेस ने तुरंत नाजिम से इस्तीफा ले लिया और उनके खिलाफ जांच शुरु कर दी है, वहीं बीजेपी ने भी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रफत खान से इस्तीफा लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

वहीं हंगामा बढ़ता देख एसपी विनीत खन्ना के आदेश के बाद कोतवाली थाने में दोनों नेताओं पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज होने के बाद से ही दोनों नेता फरार हो गए हैं। वहीं एसपी विनीत खन्ना का कहना की आगे इस प्रकार जिले का कोई भी व्यक्ति इस प्रकार किसी की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ ना करे इसके लिए ये कार्रवाई की गई है।attacknews

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री की विधायक बहु का चुनाव दोबारा शून्य घोषित Attack News 

धार 20 नवम्बर । हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने नीना वर्मा के चुनाव के खिलाफ लगी याचिका पर सुनवाई करते हुए उनका चुनाव शून्य घोषित कर दिया है। नीनाा मध्यप्रदेश के पूूर्व मंत्री श्री विक्रम वर्मा कीी बहु हैं।

नीना के नामांकन फॉर्म पर सवाल उठाते हुए सुरेशचंद्र भंडारी ने उनके चुनाव के खिलाफ याचिका लगाई थी। ये दूसरा मौका है जब नीना वर्मा का चुनाव शून्य घोषित हुआ है।attacknews

सुरेशचंद्र भंडारी ने याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया था कि नीना वर्मा ने अपने नामांकन फॉर्म में कई जानकारियां अधूरी दी थीं साथ ही कई जानकारी बिल्कुल भी नहीं दी थी जिसके आधार पर उनका चुनाव शून्य किए जाने की मांग की थी।

ये दूसरा मौका है जब नीना वर्मा का चुनाव शून्य घोषित किया गया है इसके पहले 2012 में बालमुकुंद गौतम की याचिका पर कोर्ट ने नीना का चुनाव शून्य घोषित कर दिया था। इसके बाद चुनाव जीतने पर सुरेशचंद्र भंडारी ने नीना के खिलाफ याचिका लगाई थी मामले में अंतिम सुनवाई 21 सितंबर को हुई थी, जिस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

इसके बाद न्यायाधीश आलोक वर्मा ने अपने रिटायरमेंट के 7 दिन पहले फैसला सुनाते हुए विधायक नीना वर्मा का चुनाव शून्य घोषित कर दिया है। हालांकि हाईकोर्ट ने नीना को सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए 45 दिन का समय भी दिया है

पाकिस्तान के 33 बोहरा बच्चों को भारतीय वीसा मिला Attack News 

नयी दिल्ली, 20 नवंबर । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल पर सरकार ने पाकिस्तान के 33 बोहरा बच्चों को वीसा देने का फैसला किया है।

श्रीमती स्वराज ने ट्विटर पर बताया कि हमने मुंबई स्थित दाउदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरू सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के निमंत्रण पर पाकिस्तान के बोहरा समुदाय 33 बच्चों को वीसा देने को स्वीकृति दे दी है।attacknews

एक अन्य मामले में भी श्रीमती स्वराज ने चार वर्षीय एक बच्चे को इलाज के लिये वीसा देने की अनुमति दे दी।

पद्मावती फिल्म मामले में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इंकार Attack News 

नयी दिल्ली, 20 नवंबर । उच्चतम न्यायालय ने विवादाें में घिरी बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज के मामले में हस्तक्षेप करने से आज इंकार कर दिया।

मुख्य न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा के नेतृत्व में तीन न्यायाधीशों की पीठ ने वकील मनोहर लाल शर्मा की याचिका पर सुनवाई के दौरान फिल्म की रिलीज के मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया।attacknews

पीठ ने कहा, “ हम केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के काम में हस्तक्षेप नहीं कर सकते।

भारत में डिजिटल विज्ञापन पर खर्च अगले साल तक 13 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचेगा  Attack News 

नयी दिल्ली, 20 नवंबर । देश में डिजिटल विज्ञापन पर खर्च दिसंबर, 2018 तक बढ़कर 13,000 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। एक सर्वे में कहा गया है कि डिजिटल विज्ञापन खर्च में सालाना 35 प्रतिशत की दर से वृद्धि का अनुमान है।

उद्योग मंडल एसोचैम और केपीएमजी के सर्वे में कहा गया है कि स्मार्टफोन और डेटा शुल्क में गिरावट की वजह से डिजिटल विज्ञापन खर्च में वृद्धि होगी।

सर्वे में कहा गया है कि फिलहाल डिजिटल विज्ञापन पर खर्च 9,800 करोड़ रुपये है। 3जी और 4जी सेवाओं के विस्तार तथा इंटरनेट की पहुंच बढ़ने से डिजिटल विज्ञापन पर खर्च में बढ़ोतरी होगी।

वर्ष 2016 के आंकड़ों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 के अंत तक डिजिटल विज्ञापन पर खर्च करीब 7,500 करोड़ रुपये रहा था।

इसमें कहा गया है कि कुल विज्ञापन खर्च में करीब 50 प्रतिशत डिजिटल के जरिये होता है। इसके बाद ई-कामर्स, दूरसंचार, प्रौद्योगिकी और बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा कंपनियों का नंबर आता है।attacknews

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन और टैबलेट की मांग बढ़ने से विज्ञापनदाताओं को अब अधिक लोगों तक पहुंचने में मदद मिली है। डिजिटल विज्ञापनों के साथ खास बात यह है कि ये लचीले होते हैं और किसी भी तरह के उपकरण मसलन टेलीविजन, लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्टफोन पर इन्हें देखा जा सकता है।

सर्वे में बताया गया है कि देश में 23.5 करोड़ लोग मोबाइल उपकरणों के जरिये इंटरनेट पर जाते हैं। मोबाइल एप्लिकेशंस की वजह से अब ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में भी पहुंचने में मदद मिल रही है।

इरा जोशी दूरदर्शन समाचार की महानिदेशक और घनश्याम गोयल डीएवीपी के महानिदेशक बने Attack News 

नयी दिल्ली, 20 नवंबर । पत्र सूचना ब्यूरो :पीआईबी: की महानिदेशक इरा जोशी को आज दूरदर्शन समाचार का महानिदेशक नियुक्त किया गया। वह वीना जैन की जगह लेंगी जो सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

पीआईबी के महानिदेशक घनश्याम गोयल को विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार :डीएवीपी: का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उन्होंने ईस्थर कार का स्थान लिया है जिन्हें ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ में डाल दिया गया है।

वीना जैन को मई, 2015 में दूरदर्शन समाचार का डीजी नियुक्त किया गया था। वह इस साल अगस्त में सेवानिवृत्त हो गईं। इसके बाद आल इंडिया रेडियो के समाचार सेवा प्रभाग के डीजी सितांशु कार को इस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।attacknews

आज जारी आदेश में मंत्रालय ने कहा है कि जोशी को दूरदर्शन समाचार का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। दूरदर्शन समाचार फिलहाल हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत भाषाओं में समाचार सामग्री तैयार करता है और प्रस्तुत करता है।