भोपाल, तीन अप्रैल : मध्यप्रदेश में भारत बंद के दौरान हुए संघर्ष में भिण्ड जिले में दो और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है।
भिण्ड के कलेक्टर इलैया राजा टी ने आज बताया कि संघर्ष में मेहगांव में प्रदीप जाटव गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी कल देर रात को मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य व्यक्ति जसरथ ऊर्फ दर्शन जाटव का शव आज सुबह मछंड गांव के पास एक खेत में पाया गया है उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।
इसके साथ ही अब तक भारत बंद के दौरान हुए संघर्ष में आठ लोग मारे गये हैं जिसमें भिण्ड जिले में चार, ग्वालियर में तीन और मुरैना में एक व्यक्ति शामिल हैं।
इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया कि मछंड थाने के पास कल महावीर राजावत :40: की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है।’’
हालांकि, कल मध्यप्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि मरने वाले लोगों में से कोई भी व्यक्ति पुलिस की गोली से नहीं मरा है।
उन्होंने बताया, ‘‘इस मामले में मछंड पुलिस थाने के हवलदार रामकुमार दोहरे और सिपाही सुल्तान राठौर के खिलाफ भादंवि की धारा 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है।’’attacknews.in