गोरखपुर :उप्र:, 13 सितंबर । महाराजगंज जिले की दीवानी अदालत बार एसोसिएशन ने दो वकीलों की सदस्यता आजीवन समाप्त कर दी है । इनमें से एक वकील की अदालत परिसर में आज कुछ अन्य वकीलों ने इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने उस आरोपी की कानूनी मदद की थी, जिसने 15 अगस्त को बच्चों को राष्ट्रगान गाने से रोका था ।
बार एसोसिएशन ने जिला न्यायाधीश को अर्जी देकर दोनों वकीलों को आवंटित जगह भी रद्द करने का आग्रह किया है ।
अब तक कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की गयी है लेकिन एक वकील ने कहा कि वह शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराएगा ।
स्वतंत्रता दिवस पर कोलूही थाना क्षेत्र के बदगो गांव स्थित मदरसा अरबिया अहले सुन्नत अनवारे तैबा गर्ल्स कॉलेज में झंडारोहण के बाद मोहम्मद जुनैद अंसारी सामने आ गया और छात्रों को राष्ट्रगान गाने से रोका ।
बाद में सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
विरोध स्वरूप महाराजगंज की बार एसोसिएशन ने तय किया था कि कोई भी वकील आरोपी की कानूनी मदद नहीं करेगा ।attacknews.in