Home / राष्ट्रीय / क्यों मनाया जाता है मूर्ख दिवस,इसी दिन रिजर्व बैंक की स्थापना हुई, जानिए आज का इतिहास Attack News
इमेज

क्यों मनाया जाता है मूर्ख दिवस,इसी दिन रिजर्व बैंक की स्थापना हुई, जानिए आज का इतिहास Attack News

नयी दिल्ली, एक अप्रैल : दुनिया में हर पल कुछ घटता रहता है जो एक अच्छी या बुरी याद के रूप में हमारे दिलो दिमाग पर नक्श हो जाता है, लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जो एक साथ असंख्य लोगों को प्रभावित करती हैं और इतिहास में दर्ज हो जाती हैं।

वर्ष के 91वें दिन अर्थात एक अप्रैल को भी ऐसी बहुत सी घटनाएं हुईं, जो इतिहास का हिस्सा बनीं। भारत में रिजर्व बैंक की स्थापना और अमेरिका में एप्पल की स्थापना इस सदी की चंद बड़ी घटनाओं में शामिल हैं।

भारत में एक अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक की स्थापना हुई और एक जनवरी 1949 को इसका राष्ट्रीयकरण किया गया। यह केन्द्रीय बैंकिंग प्रणाली है। नयी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में इसके क्षेत्रीय कार्यालय हैं। इसके मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल हैं और पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह भी इसके गवर्नर रहे हैं। बैंक के पहले गवर्नर ओसबोर्न स्मिथ थे और अब तक कुल 24 गवर्नर बैंक को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

अमेरिकी कंपनी एप्पल की बात करें तो यह परीकथा जैसी लगती है। एक अप्रैल 1976 को केलिफोर्निया में स्टीव जॉब्स स्टीव वोजनीक और रोनाल्ड वेन ने एप्पल इंक की स्थापना की। शुरू में इसके नाम में कंप्यूटर शब्द भी जोड़ा गया था, लेकिन 9 जनवरी 2007 को इसके नाम से कंप्यूटर शब्द हटा लिया गया और स्टीव जाब्स ने पहला आई फोन बाजार में उतारा। राजस्व के हिसाब से एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है और फोन निर्माण में दूसरे नंबर पर है।

एक अप्रैल को ‘‘मूर्ख दिवस’’ के तौर पर भी मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि फूल्स डे की शुरूआत फ्रांस में 1582 में हुई। इस दिन पोप चार्ल्स IX ने पुराने कैलेंडर की जगह नया रोमन कैलेंडर शुरू किया। यूरोप और पश्चिमी देशों में इस दिन को सदियों से मनाने की परंपरा रही है और इसके बारे में बाकायदा इतिहास में जिक्र मिलता है। भारत में हालांकि ऐसा कोई ऐतिहासिक उल्लेख नहीं मिलता, लेकिन इस दिन एक दूसरे को बुद्धू बनाने की परंपरा यहां भी है।

हालांकि मूर्ख दिवस मनाए जाने को लेकर कई रोचक अवधारणाएं प्रचलित हैं। इनमें सबसे अधिक प्रचलित अवधारणा के मुताबिक प्राचीनकाल में रोमन लोग अप्रैल में अपने नए वर्ष की शुरुआत करते थे, तो वहीं मध्यकालीन यूरोप में 25 मार्च को नववर्ष के उपलक्ष्य में एक उत्सव भी मनाया जाता था। लेकिन 1852 में पोप ग्रेगरी अष्ठम ने ग्रेगेरियन कैलेंडर (वर्तमान में मान्य कैलेंडर) की घोषणा की, जिसके आधार पर जनवरी से नए वर्ष की शुरुआत की गई।

फ्रांस द्वारा इस कैलेंडर को सबसे पहले स्वीकार किया गया था। यूरोप के कई देशों ने इस कैलेंडर को स्वीकार नहीं किया और कई लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं थी, जिसके चलते नए कैलेंडर के आधार पर नववर्ष मनाने वाले लोग पुराने तरीके से अप्रैल में नववर्ष मनाने वाले लोगों को मूर्ख मानने लगे और तभी से अप्रैल फूल या मूर्ख दिवस का प्रचलन बढ़ता चला गया।

एक अप्रैल को दुनियाभर में घटित कुछ अन्य प्रमुख घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार है।

1793 : जापान में उनसेन ज्वालामुखी फटा, जिसकी वजह से करीब 53000 लोगों की मौत हो गई।

1826 : शमूएल मोरे को वाष्प इंजन का पेटेंट मिला।

1839 : कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बीस बिस्तरों के साथ शुरू किया गया था.

1936: भारत में उड़ीसा राज्य की स्थापना

1973 : भारत के जिम कार्बेट नेशनल पार्क में बाघ संरक्षण परियोजना की शुरूआत।

1979: ईरान इस्लामी गणराज्य बना।

1937: पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का जन्म

2004: गूगल ने जीमेल का ऐलान किया।

एक अप्रैल को थाइलैंड के नेशनल सिविल सर्विस डे के रूप में मनाया जाता है जबकि यह साइप्रस का राष्ट्रीय दिवस है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए