रोहनिया 6 मार्च |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे के तीसरे दिन सोमवार को रोहनिया के खुशीपुर में इस चुनाव की अंतिम रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी, सरदार पटेल के सपनों को पूरा करने के लिए आजादी की 75वीं वर्षगांठ 2022 तक सभी को अपना घर दिलाने का संकल्प बीजेपी की सरकार ने लिया है। 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने का संकल्प भी लिया गया है। मोदी ने कहा कि सरकार ने इसका रोड मैप बनाया है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। धरती मां की सेहत के लिए काम किया जा रहा है। हर खेत की मिट्टी लेकर परीक्षण कराया जा रहा है। यह पता किया जाएगा कि उस मिट्टी में क्या उग सकता है, कौन सी दवाई चलेगी।सरकार हजारों-करोड़ रुपये इसके लिए खर्च कर रही है।
मोदी ने कहा कि किसानों को बढ़िया बीज का भी इंतजाम किया जा रहा है। किसानों के पुराने पंप बदलकर सरकार नए पंप देगी। यूरिया की चोरी रोकने का इंतजाम किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिये किसानों को हो रहे नुकसान को रोका गया है।
अखिलेश पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले लिया लेकिन यूपी सरकार ने अभी तक इसे नहीं लिया है। भाजपा शासित राज्यों में किसानों का 60 प्रतिशत तक धान खरीदा जाता है लेकिन यूपी में केवल तीन प्रतिशत ही खरीदा जाता है।
पीएम मोदी ने रोहनिया के खुशीपुर में भाषण की शुरुआत सोनेलाल पटेल को याद करते हुए की। मोदी ने कहा कि सोनेलाल अक्सर गुजरात आते रहते थे अौर सरदार पटेल के बारे में बातें करते रहते थे। सोनेलाल पटेल ने जो बीज बोया अौर जो वटवृक्ष के रूप में फला-फूला अौर उनकी बेटी अनुप्रिया उस वृक्ष को संभालने में जुटी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज रामनगर जाकर शास्त्री जी की पवित्र भूमि को नमन करने का समय मिला। ये मेरा सौभाग्य है कि सरदार पटेल की भूमि पर जन्म लेने के बाद पूर्वांचल में सेवा का अवसर मिल रहा ह
है |
पीएम मोदी ने उज्जवला योजना के बारे में बताते हुए कहा कि 55 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर पहुंचाया जा चुका है। मोदी ने कहा कि इंटरव्यू के नाम पर नौजवानों को लूटा जा रहा है। वर्ग तीन अौर चार में इंटरव्यू खत्म कर दिया जाएगा। मोदी जी ने कहा कि इंटरव्यू के नाम पर नौजवानों को मूर्ख बनाया जा रहा है। लिखित परीक्षा में हासिल नंबर के आधार पर नौकरी दी जाएगी। मोदी ने कहा कि अखिलेश सरकार से कहा था कि इंटरव्यू खत्म कर दो लेकिन उन्होंने नहीं किया|
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में हर तरफ माफिया का राज चल रहा है। पुलिस थाने जाने में भी लोगों को डर लगता है। बहू-बेटियां शाम में घर से निकल नहीं पातीं। थाने समाजवादी पार्टी के कार्यालय बना दिये गए हैं। अगर कोई पुलिस वाला इमानदारी से काम करता है तो उसे सस्पेंड कर दिया जाता है। यूपी में इस स्थिति को ठीक करना चाहते हैं।
अखिलेश, मायावती और डिंपल पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बार-बार सपा-बसपा को मौका देकर यूपी को बर्बाद मत कीजिये। पिछले पंद्रह साल में एक पूरी पीढी को इन लोगों ने तबाह कर दिया है। इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
भाषण के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि इस बार मतदान के सभी रिकार्ड तोड़ दीजिये। गर्मी बहुत बढ़ गई है, इसलिए सुबह-सुबह निकलकर मतदान कीजिये। पहले मतदान उसके बाद जलपान कीजिये। मोदी ने कहा कि 8 को मतदान के बाद 11 को विजय दिवस अौर 13 को विजय होली मनाएंगे। पहली बैठक में ही किसानों के ऋण को माफ किया जाएगा।