नईदिल्ली 2 मार्च | वामपंथी छात्र संगठनों के मंगलवार को निकाले गए मार्च के जवाब में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित छात्र संगठन एबीवीपी के सदस्यों ने गुरुवार को \’सेव डीयू\’ मार्च निकाला.
सभी छात्र हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर इस मार्च में शामिल हुए.
इस दौरान डीयू के नार्थ कैंपस में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
इससे पहले बुधवार को एबीवीपी ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस से देश के खिलाफ जहर उगलने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की.
इसके साथ ही एबीवीपी ने पुलिस पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि जब तक पुलिस देश के खिलाफ नारे लगाने वालों को गिरफ्तार नहीं करती है एबीवीपी के यूवा संघर्ष करते रहेंगे.