भोपाल। एसिड खरीदने के लिए अब करीब पंद्रह दिन का इंतजार करना पड़ेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एसडीएम अनुमति देंगे। अनुमति मिलने के बाद आप एसिड की दुकान पर जाकर एसिड खरीद सकते हैं। यह व्यवस्था अगले दो दिनों में लागू होने वाली है। इसके लिए अम्ल विष लाइसेंस रूल नाम से एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर बनाया गया है।
शहर में जिला प्रशासन ने 32 दुकानदारों को एसिड बिक्री का लाइसेंस जारी किया है। फिलहाल इन दुकानों पर एसिड खरीदने वालों की वोटर आईडी की फोटो कॉपी लेकर उनके नाम रजिस्टर में दर्ज किए जा रहे हैं। लगातार एसिड अटैक के बाद प्रदेश में अम्ल विष लाइसेंस रूल नाम का ऑनलाइन सॉफ्टवेयर बनाया गया है। इसके तहत फुटकर में एसिड खरीदने के लिए संबंधित एसडीएम से ऑनलाइन अनुमति लेनी होगी। इसके लिए पंद्रह दिन की समय-सीमा रखी गई है। अनुमति मिलने के बाद अनुमति के आधार पर दुकानदार एसिड देगा। फुटकर दुकानदार भी नए लाइसेंस के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करेंगे। इसके लिए जिला कलेक्टर लाइसेंस जारी करेंगे।
एडीएम भोपाल बीएस जामोद का कहना है कि एसिड खरीदने और बेचने के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का डेमो दिखाया गया है। इस व्यवस्था के तहत एसिड बिक्री और स्टॉक का रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज रहेगा। संयुक्त संचालक खाद्य एवं औषधि प्रमोद शुक्ला ने इस बारे में कहा कि नए सॉफ्टवेयर से एसिड खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। संबंधित एसडीएम एसिड खरीदने की अनुमति देंगे। दो दिन में इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी चल रही है।