इंफाल 6मार्च । मणिपुर में 22 विधानसभा सीटों के लिये आठ मार्च को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज अपराह्न तीन बजे तक समाप्त हो गया।
दूसरे और अंतिम चरण के इस चुनाव में मुख्यमंत्री ओबराम इबोबी,मानवधिकार कार्यकर्ता इराेम शर्मिला, इबोबी के पुत्र सुरज कुमार के भाग्य का फैसला होगा।
इसके अलावा चुनाव में चार महिलाओं समेत 98 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
उम्मीदवारों में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के 22-22 ,मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के दो, तृणमुल कांग्रेस के छह,राज्य के स्थानीय पार्टी के 12,12 पंजीकृत और 12 स्वतंत्र उम्मीदवार शामिल हैं।
दूसरे चरण का मतदान थोयुबल,ककचींग,उखरुल,जीजीबम,चंदेल,टेंगनोपाल,सेनापटी और कमजोंग जिलाें में होगा।
चुनाव में कुल 1151 पोलिंग बूथों पर कुल 3,81,381 पुरुष मतदाता,3,93,091 महिला मतदाता,3738 पुरुष सैन्यकर्मी मतदाता,1159 महिला सैन्यकर्मी मतदाता शामिल हैं।
मतदान अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को चुनाव संंबंधी कार्यों के लिये तैनात किया गया है। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 280 कंपिनियाें को भी पोलिंग बूथों पर तैनात किया जा सकता है।
पांच हेलिकॉप्टरों को अधिकारियों और उपकरण के परिवहन के लिये इस्तेमाल में लाया जायेगा। राज्य में 38 विधानसभा सीटों के लिये पहले चरण के मतदान में रिकार्ड 86.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।