भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार अब दो इंजन वाला जेट खरीदने जा रही है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया का काम पूरा हो जा चुका है। 16 अप्रैल से पहले इस योजना को वास्तविकता का रूप दे दिया जाएगा। हालांकि कैग ने अपनी रिपोर्ट में सरकार दारा वित्तीय घाटा और कर्ज बढ़ने के कारण आपत्ति जताई है।
दो ही इंजन जेट विमान रखने था प्रावधान
अभी तक प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति को ही दो इंजन वाले जेट विमान रखने का प्रावधान था, लेकिन नए नियम के अनुसार प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और राज्यों के मुख्यमंत्री को दो या चार इंजन वाले जेट विमान रख सकते हैं। इसी के तहत शिवराज सरकार भी दो इंजन वाले जेट विमान खरीदकर लंबी दूरी का सफर कर सकेगी।
नए प्लेन की सुविधाएं
जो नया टर्बाइन जेट एरोप्लेन खरीदा जाना है वह डबल इंजन का आठ सीटर विमान होगा। इसके अलावा दो पायलटों के लिए भी इसमें जगह होगी। गति मौजूदा टर्बो प्रॉप सुपरकिंग बी-200 से काफी अधिक होगी। भोपाल से दिल्ली सहित अन्य स्थानों की उड़ानों के लिए यह काफी उपयोगी साबित होगा। खरीदी करने के लिए राज्य सरकार ने ईओआई जारी कर दी है।
एक मार्च से 19 अप्रैल के बीच इच्छुक कंपनियों से इसके लिए टेंडर बिड डॉक्युमेंट आमंत्रित किए गए हैं। वर्तमान में मुख्यमंत्री की हवाई उड़ान के लिए सुपरकिंग बी-200 विमान है। यह विमान वर्ष 2002 में रेथ्यॉन एयरक्राफ्ट कंपनी से 47,56,804 अमेरिकन डॉलर में खरीदा गया था। इस विमान में 7 यात्री तथा 2 पायलट बैठ सकते हैं। मुख्यमंत्री के लिए एक डबल इंजन वाला हेलीकॉप्टर ईसी-155 बी-1 भी है। यह हेलीकॉप्टर साल 2011 में मेसर्स युरोकॉप्टर फ्रांस कंपनी, अमेरिका से 10.5 मिलीयन यूरो में खरीदा गया था। इस हेलीकॉप्टर में 6 यात्री तथा 2 पायलट बैठ सकते हैं।
बेल 430 बेचेगी
बेल 430 हेलीकॉप्टर एक बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है और फिलहाल इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। यह स्टेट हेंगर पर खड़ा हुआ है। राज्य सरकार इस हेलीकॉप्टर को बेचना चाहती है। इसलिए नए एरोप्लेन की खरीदी के साथ ही बेल-430 को बेचने की कार्यवाही भी की जाएगी।