Home / राष्ट्रीय / देश के ऊर्जा क्षेत्र में काफी असंतुलन,सुधार की गुंजाइश: प्रधानमंत्री मोदी Attack News

देश के ऊर्जा क्षेत्र में काफी असंतुलन,सुधार की गुंजाइश: प्रधानमंत्री मोदी Attack News

नई दिल्ली 9 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में ऊर्जा क्षेत्र की स्थिति काफी असंतुलित है और इसके कई क्षेत्रों में सुधार की गुंजाइश अब भी बनी हुई है। घरेलू एवं वैश्विक तेल एवं गैस कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों तथा विशेषज्ञों के साथ बातचीत में उन्होंने ऊर्जा क्षपेत्र में व्यापक नीति के सुझाव का स्वागत किया।
मोदी ने तेल एवं गैस क्षेत्र में नवप्रवर्तन और अनुसंधान के लिये सभी संभावनाओं का स्वागत किया। उन्होंने बायोमास ऊर्जा की संभावना का जिक्र किया और कोयला गैसीफिकेशन के क्षेत्र में भाग लेने और संयुक्त उद्यम का न्यौता दिया।
बैठक में बीपी, रोसनेफ्ट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सऊदी आर्मको, एक्सोन मोबिल, रॉयल डच शेल, वेदांता, वूड मैकिन्जे, आईएचएस मार्किट, श्लुमबर्गर, हैलीबुर्टोन, एक्सकोल, ओएनजीसी, इंडियन आयल, गेल, पेट्रोनेट एलएनजी, आयल इंडिया, एचपीसीएल, डेलोनेक्स एनर्जी, एनआईपीएफपी, इंटरनेशनल गैस यूनियन के प्रमुख शामिल हुए। इसके अलावा विश्वबैंक और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।
बयान के अनुसार बैठक में एकीकृत ऊर्जा नीति, अनुबंध मसौदा और व्यवस्था, भूगर्भिय गतिविधि आंकड़ें, गैस आपूर्ति में सुधार, वृहद गैस केंद्र की स्थापना तथा नियामकीय मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल प्रतिनिधियों ने पिछले तीन साल में प्रगति और सुधारों की सराहना की। बैठक में कई ने गैस और बिजली को जीएसटी मसौदे के दायरे में लाने का सुझाव दिया।
बैठक का समन्वय नीति आयोग और राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने किया। इस दौरान तेल एवं गैस क्षेत्र में जीएसटी परिषद के निर्णय को रेखांकित किया गया। मोदी ने बैठक में विचार रखने को लेकर सभी भागीदारों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 2016 की बैठक में मिले सुझावों से नीति निर्माण में काफी मदद मिली।
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि देश में ऊर्जा क्षेत्र की स्थिति काफी असंतुलित है और कई क्षेत्रों में सुधार की गुंजाइश अब भी मौजूद है। उन्होंने ऊर्जा बुनियादी ढांचा के विकास और पूर्वी भारत में ऊर्जा की पहुंच पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने संकेत दिया कि भारत स्वच्छ और अधिक दक्ष ईंधन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में वह चाहते हैं कि इसका लाभ समाज के सभी तबके खासकर गरीबों को मिले।
मोदी ने देश में ऊर्जा क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्धता और समर्थन के लिये रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और रोसनेफ्ट को धन्यवाद दिया। उन्होंने सऊदी अरब के 2030 दृष्टिकोण पत्र की सराहना की। सऊदी अरब की अपनी यात्रा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में कई प्रगतिशील निर्णय किये गये।
प्रधानमंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में भारत और सऊदी अरब के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर उनका नजरिया सकारात्मक है। इस मौके पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और नीति आयोग उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने संक्षिप्त में ऊर्जा क्षेत्र में किये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी।
दोनों ने भारत में ऊर्जा मांग में वृद्धि की संभावना और विद्युतीकरण और एलपीजी विस्तार में उल्लेखनीय प्रगति के बारे में भी जानकारी दी। नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने तेल एवं गैस क्षेत्र में हाल की गतिविधियों तथा चुनौतियों के बारे में जानकारी दी।बैठक में बिजली मंत्री आर के सिंह भी मौजूद थे।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए