वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मुकाबला लगभग तय हो गया है. अब तब जो नतीजे मिले हैं उसके मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन की दावेदारी और मजबूत हो गई है. यानि कुल मिलाकर अब ये कहा जा सकता है कि अमेरिका में अगला राष्ट्रपति हिलेरी और ट्रंप में से कोई एक होगा. हिलेरी और ट्रंप लगातार अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटा रहे हैं. रियल एस्टेट दिग्गज डोनॉल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा रिपब्लिकन प्राइमरी में जीत दर्ज करके अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने दो अहम राज्यों में जीत दर्ज की.
पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी को उत्तर कैरोलीना में 107 डेलीगेट में से कम से कम 56 डेलीगेट का समर्थन मिलने का अनुमान है. हिलेरी अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी सीनेटर बर्नी सैंडर्स से फ्लोरिडा में भी अच्छी खासी बढ़त के साथ आगे चल रही हैं. हिलेरी को 65.6 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है जबकि सैंडर्स को 30.6 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है. डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में सभी 99 डेलीगेट का समर्थन प्राप्त करने में सफल रहे. उल्लेखनीय है कि रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रबियो ने अपने गृहराज्य फ्लोरिडा में शर्मनाक हार मिलने के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने की अपनी दावेदारी समाप्त कर दी. रबियो के लिए फ्लोरिडा में कल रात काफी दु:खदायी रही और उन्हें ट्रंप को मिले शानदार 45.3 प्रतिशत समर्थन के मुकाबले मात्र 27.8 प्रतिशत समर्थन मिला. ट्रंप ने बड़े टीवी चैनलों द्वारा उनकी जीत का अनुमान लगाए जाने के पहले ही ट्वीट किया, मेरे खिलाफ नकारात्मक और नकली विज्ञापन पर रिकॉर्ड राशि खर्च किए जाने के बावजूद मुझे फ्लोरिडा में बड़ी जीत मिली. मंगलवार को हुए प्राइमरी चुनाव को सुपर ट्यूजडे-2 करार दिया जा रहा है. मंगलवार को फ्लोरिडा, ओहायो, उत्तर कैरोलिना, इलिनोइस और मिसौरी में प्राइमरी चुनाव हुए.
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हिलेरी और ट्रंप को उत्तर कैरोलीना में बढ़त प्राप्त है जहां जीओपी के 72 डेलीगेट मतदान कर रहे हैं. टेक्सास सीनेटर टेड क्रूज ट्रंप को कड़ी टक्कर दे रहे है. ओहायो में 66 डेलीगेट का समर्थन दांव पर है. वहां जॉन कैसिच ट्रंप से आगे चल रहे हैं. ओहायो में हिलेरी आगे चल रही हैं.